कमल के फूल से दूर करें अपनी ये परेशानियां, ऐसे करें इस्‍तेमाल

कमल के फूल सिर्फ सुंदर ही नहीं होते हैं, बल्कि न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होने के कारण हेल्‍थ से जुड़ी कई समस्‍याओं को दूर करते हैं। आइए इसे लेने के सही तरीके के बारे में जानें- 

lotus benefits in hindi

कमल के फूल पिंक, व्हाइट, रेड और ब्लू कलर के होते हैं। इनका इस्‍तेमाल घर की खूबसूरती बढ़ाने के अलावा पूजा-पाठ में भी किया जाता है। यह डिशेज और ड्रिंक्स को टेस्‍टी भी बनाते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि कमल के फूल हेल्‍थ से जुड़ी कई समस्‍याओं में रामबाण हैं।

कमल के फूलों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं। साथ ही, इसमें कई तरह के मिनरल्‍स जैसे पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस और क्लोरीन पाए जाते हैं और ये फैट फ्री होते हैं। इसके अलावा, कमल के फूल कार्बोहाइड्रेट और फाइबर का हेल्‍दी स्रोत है।

यह एक बेस्‍ट आयुर्वेदिक औषधि है। इससे आप बुखार, सिरदर्द और जलन जैसी समस्‍याओं को दूर और खुद को सुंदर बना सकते हैं। इसके फायदों की जानकारी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर दीक्षा भावसार ने शेयर की है।

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''कमल का फूल स्‍वाद में मीठा और हल्‍का होता है। इसे कार्डियक टॉनिक माना जाता है, जो दिल के लिए अच्‍छा होता है। यह यूरिन बढ़ाने वाला होता है, इसलिए किडनी के लिए अच्‍छा होता है। इसकी तासीर ठंडी होती है और ब्‍लड को प्यूरिफाई करने में मदद करता है। इससे चेहरे पर ग्‍लो आता है। कमल ज्वरनाशक भी है, जो बुखार में शरीर के तापमान को कम करता है।''

ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल होता है कि कमल के फूलों का फायदा पाने के लिए इसका इस्‍तेमाल कैसे किया जा सकता है? तो आपकी इस दुविधा को हम दूर कर देते हैं-

कमल के फूलों से बना शरबत

lotus water benefits

सामग्री

  • पानी- 1 ग्‍लास
  • कमल के फूल- 3

विधि

  • एक ग्‍लास पानी को उबालें।
  • गैस बंद करके कमल के फूलों को पानी में डालकर 2 घंटे के लिए अलग रखें।
  • दो घंटे के बाद इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करके छान लें।
  • इसे थोड़ा ठंडा करें।
  • फिर इस शरबत को पिएं।
  • गर्मियों में हेल्‍दी और कूल रहें।

कमल के फूलों से बने शरबत के एक ग्लास में ये न्यूट्रिएंट्स होते हैं-

lotus benefits for infection

  • कैलोरीज- 40
  • विटामिन सी- 16.4 मिलीग्राम
  • विटामिन बी- 0.2 मिलीग्राम
  • सोडियम- 27 मिलीग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट- 9.6 ग्राम
  • फाइबर- 1.9 ग्राम
  • शुगर- 0.3 ग्राम
  • प्रोटीन- 1 ग्राम
  • फैट- 0

कमल के फूलों से बने शरबत के सेहत से जुड़े फायदे

  • बुखार में फायदेमंदहोता है।
  • किडनी को दुरुस्त रखता है।
  • दिल के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा होता है।
  • यह ब्‍लड प्रेशर को कम करता है।
  • ज्‍यादा ब्‍लीडिंग को रोकता है।
  • ब्‍लड शुगर लेवल को कम करता है।
  • सिरदर्द से राहत देता है।
  • बहुत ज्‍यादा प्‍यास को शांत करता है।
  • जलन और सूजन को कम करता है।
  • खांसी और बुखार में फायदेमंद है।
  • चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।

सावधानी

lotus benefits and uses for health

  • लो ब्‍लड शुगर से परेशान लोग इसके सेवन से बचें, क्‍योंकि यह ब्‍लड शुगर के लेवल को कम कर सकता है।
  • प्रेग्‍नेंट और ब्रेस्‍टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को इसे नहीं लेना चाहिए।

इससे आपको हेल्‍थ से जुड़े कई फायदे मिल सकते हैं। यदि आपको हेल्‍थ से जुड़ी कोई भी समस्‍या है, तो इसे लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर कर लें। आपको भी किसी फूड से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock & Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP