Lotus powder से स्किन को मिल सकते हैं ये बेमिसाल फायदे

अगर आप लोटस पाउडर को अपने स्किन केयर रूटीन में शमिल करती हैं तो इससे आपको कई बेमिसाल फायदे मिल सकते हैं। 

lotus powder skin care in hindi

फूल ना केवल आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि स्किन का भी उतना ही बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं। गुलाब को तो हर कोई अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करना चाहता है, लेकिन कमल का फूल भी आपकी स्किन को उतना ही लाभ पहुंचाता है। मार्केट में आपको लोटस पाउडर आसानी से मिल जाएगा। आप इस पाउडर को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं।

लोटस पाउडर ना केवल आपकी स्किन के रूखेपन को मैनेज करता है, बल्कि एंटी-ऑक्सीडेंट रिच होने के कारण इससे स्किन को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लोटस पाउडर से मिलने वाले कुछ अमेजिंग स्किन बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं-

रूखी स्किन का इलाज

लोटस पाउडर में मॉइश्चराइजिंग और कंडीशनिंग गुण होते हैं, जिसके कारण यह आपकी रूखी स्किन की प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करते हैं। इसकी मदद से ड्राई स्किन पैचेस की समस्या से भी राहत मिलती है।

एनवायरनमेंटल डैमेज से मिलती है राहत

lotus powder skin benefits

प्रदूषण व अन्य एनवायरमेंट पॉल्यूशन के कारण स्किन को बहुत अधिक नुकसान होता है। इसके कारण आपकी स्किन डल व बेजान नजर आ सकती है। लेकिन अगर आप लोटस पाउडर से फेस पैक बनाती हैं तो इससे आपकी स्किन को एनयायरनमेंट पॉल्यूशन से प्रोटेक्शन मिलता है। साथ ही साथ इससे आपकी स्किन को एक नेचुरल ग्लो मिलता है।

एंटीऑक्सीडेंट से होता है भरपूर

लोटस पाउडर एंटी-ऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है। यह ना केवल सेल टर्नओवर में मदद करता है और बल्कि न्यू स्किन सेल्स की ग्रोथ में भी मदद करता है। कमल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड्स और पॉलीसेकेराइड फ्री रेडिकल्स से लड़कर स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं। जिससे आपकी स्किन अधिक ब्यूटीफुल नजर आती है।

इसे भी पढ़ें-कमल के फूल से बढ़ाएं बाल और चेहरे की ख़ूबसूरती, इस तरह करें इस्तेमाल

स्किन टेक्सचर में होता है सुधार

benefits of  lotus powder

लोटस पाउडर को स्किन पर इस्तेमाल करने का एक लाभ यह भी होता है कि यह आपके स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करने में मदद करता है। लोटस पाउडर विटामिन बी, आयरन और प्रोटीन से भरपूर होता है, जो आपकी स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। साथ ही, लोटस पाउडर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट आपकी स्किन को अधिक डैमेज होने से बचाते हैं।

स्किन को मिलता है सूदिंग इफेक्ट

skin benefits of lotus powder

अगर आप अक्सर अपनी स्किन में जलन और रेडनेस के कारण परेशान रहती हैं तो ऐसे में आपको लोटस पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल, कमल के फूल के पाउडर की सूदिंग प्रॉपर्टीज आपकी स्किन को रिफ्रेशिंग बनाने के साथ-साथ उसे फील गुड करवाती हैं। जिससे आपको काफी रिलैक्सिंग फील होता है।

इसे भी पढ़ें-फेस स्टीमिंग इस तरह करेंगी तो चेहरा दिखेगा हमेशा खिला-खिला

कॉम्पलैक्शन को करता है लाइटर

लोटस पाउडर में विटामिन ए, बी, सी और कई मिनरल्स होते हैं, जो आपकी स्किन को अधिक ब्राइटर कॉम्पलेक्शन देता है। साथ ही साथ, यह आपकी स्किन को अधिक हाइड्रेटेड करता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन ए और सी आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों या निशान को दूर करने में मदद करता है। जब लोटस पाउडर को आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करती हैं तो इससे धीरे-धीरे आपकी स्किन की रंगत सुधरती है।(Lotus oil के फायदे)

तो अब आप भी लोटस पाउडर को अपने स्किन केयर का हिस्सा बनाएं और खूबसूरत दमकती स्किन पाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP