papaya for dry skin in winter

Winter Glow Secret: पपीता रूखी और बेजान त्वचा में फिर से जान कैसे डालता है? एक्‍सपर्ट से जानें

क्‍या आप भी सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से परेशान हैं? ऐसे में पपीता को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। एक्‍सपर्ट से जानते हैं क‍ि पपीता ड्राईनेस दूर करके स्किन में नेचुरल ग्लो कैसे लौटाता है। साथ ही पपीते के स्किन बेनिफिट्स और सही इस्तेमाल का तरीका भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2026-01-01, 10:01 IST

सर्दियों का असर सेहत पर ही नहीं, त्वचा पर धीरे-धीरे दिखने लगता है। इस मौसम में चेहरा थका हुआ, रूखा और बेजान दिखने लगता है। नेचुरल ग्लो कम होने लगता है, ड्राईनेस बढ़ जाती है और कोई भी मॉइस्चराइजर पूरी तरह से असरदार नहीं लगता है। ऐसे समय में त्वचा के लिए अच्‍छे और सॉफ्ट इंग्रीडिएंट्स की जरूरत होती है और पपीता से बेहतर उपाय कोई हो ही नहीं सकता है। सर्दियों में ड्राई और डल त्‍वचा के लिए पपीता कैसे फायदेमंद है? इस बारे में हमें ओशिया हर्बल्स के को-फाउंडर यश कुंडलिया बता रहे हैं।

सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान क्यों हो जाती है?

ठंडी हवा में नमी बहुत कम होती है। ऊपर से हीटर, एसी और ज्यादा समय घर के अंदर बिताने से त्वचा की नमी तेजी से खत्म होने लगती है। जब स्किन ड्राई हो जाती है, तब डेड स्किन सेल्स ऊपर जमा हो जाते हैं। इससे त्वचा रूखी, खुरदरी और फीकी दिखने लगती है। इस दौरान लोग हार्श स्क्रब का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो ड्राईनेस को और बढ़ा देता है। सर्दियों में त्वचा को एक्सफोलिएशन के साथ-साथ कोमल देखभाल भी चाहिए, जो पपीता आसानी से देता है।

papaya for dry and rough skin

पपीते का नेचुरल स्किन केयर जादू

पपीते में एक खास एंजाइम होता है, जिसे पपेन (Papain) कहते हैं। यह एंजाइम बिना रगड़ या नुकसान पहुंचाए डेड स्किन सेल्स को धीरे-धीरे हटाता है। स्क्रब जहां त्वचा को जोर से साफ करते हैं, वहीं पपेन बहुत सॉफ्ट तरीके से काम करता है। इसके साथ ही पपीते में मौजूद नेचुरल विटामिंस त्वचा का ग्‍लो और सॉफ्टनेस बढ़ाते हैं। यह ग्लो दिखावटी नहीं होता, बल्कि अंदर से आता है।

पपीता कैसे लौटाता है ग्लो?

पपीता त्वचा को साफ भी करता है और हाइड्रेट भी रखता है। जब स्किन में नमी वापस आती है, तब रंगत अपने आप निखरने लगती है। पपीता बेस्ड प्रोडक्ट्स जैसे फेस वॉश, सीरम और क्रीम रोज इस्तेमाल के लिए सेफ होते हैं। ये त्वचा को धीरे-धीरे टेक्सचर, सॉफ्टनेस और टोन को बेहतर बनाते हैं।

how papaya helps revive dull skin

सर्दियों में पपीता इस्तेमाल करने का सही तरीका

कम मात्रा लेकिन नियमित इस्तेमाल सबसे अच्‍छा होता है।

  • सुबह-शाम पपीता बेस्ड फेस वॉश
  • ड्राईनेस और डलनेस के लिए सीरम
  • नमी लॉक करने के लिए क्रीम

धीरे और लगातार इस्‍तेमाल से सर्दियों की त्वचा बेहतर रिस्पॉन्ड करती है।

क्यों पपीता फेस वॉश बनता है विंटर एसेंशियल?

अक्सर सर्दियों में फेस वॉश त्वचा की नमी छीन लेते हैं, जिससे स्किन टाइट और अनकम्फर्टेबल लगती है। पपीता युक्त फेस वॉश त्वचा को ड्राई किए बिना साफ करता है। पपेन एंजाइम हल्के से काम करता है, जिससे रोज इस्तेमाल पर भी जलन नहीं होती। यह दाग-धब्बे कम करने, गंदगी हटाने और स्किन को सॉफ्ट रखने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें- पपीता के छिलके का ऐसे करें चेहरे पर इस्तेमाल, घर बैठे पाएं पार्लर जैसा निखार

हर स्किन टाइप के लिए क्यों सही है पपीता?

पपीता ड्राई, ऑयली, सेंसिटिव, यंग और मैच्योर, हर स्किन टाइप पर सूट करता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी इसका जेंटल नेचर है। यह स्किन को जबरदस्ती बदलने के बजाय उसे खुद को हील करने में मदद करता है।

papaya for glowing skin in winter

एक सिंपल इंग्रीडिएंट जो करता है कमाल 

पपीता हमेशा से घरेलू नुस्खों का हिस्सा रहा है। जब इसे मॉडर्न स्किन केयर में सही तरीके से शामिल किया जाता है, तब यह भरोसा और आराम दोनों देता है। जब प्रोडक्ट सुरक्षित और असरदार लगता है, तो लोग इसे रेगुलर इस्तेमाल करते हैं और यही असली रिजल्ट्स की कुंजी है।

यह भी पढ़ें- Papaya Face Pack: सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट है पपाया फेस पैक, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

सर्दियां आपके चेहरे की चमक छीननी चाहिए। कभी-कभी बस जेंटल मसाज और सही हाइड्रेशन ही काफी होता है। पपीता बिना नुकसान के यही करता है। धीरे-धीरे त्वचा को स्मूद, सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है। असली ग्लो ट्रेंड्स से नहीं, बल्कि सही इंग्रीडिएंट्स चुनने से आता है। पपीता सर्दियों में थकी हुई त्वचा को फिर से ठीक होने और ग्‍लो करने का मौका देता है और जब ग्लो वापस आता है, तब आत्मविश्वास अपने आप झलकने लगता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।