Nitesh Kumar In Paralympics 2024: नितेश कुमार ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया नौवां पदक, बेथेल को हराकर अपने नाम किया गोल्ड मेडल

Paralympics 2024 Nitesh Kumar: भारतीय पैरा शटलर नितेश कुमार ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने ब्रिटिश के खिलाड़ी डैनियल बेथेल को मुकाबले में हराया।

gold medal in paralympics

Nitesh Kumar In Paris Paralympics 2024: भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर पैरालंपिक्स 2024 में भारत की झोली में नौवां मेडल डाल दिया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटिश पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी डैनियल बेथेल को पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के पदक मुकाबले में हरा कर इस बार भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले अवनि लेखरा ने शूटिंग में भारक को गोल्ड दिलाया था।

पहली बार पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले नितेश ने सीधा गोल्ड मेडल पर ही निशाना साधकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ वे पैरालंपिक्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय एथलीट बन गए हैं। नितेश से पहले टोक्यो पैरालंपिक्स में प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने मेंस सिंगल्स कम्पटीशन में भारत को गोल्ड दिलाया था।

कैसा रहा नितेश का प्रदर्शन?

paralympics nitesh kumar player

नितेश ने 2 सितंबर को शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनिल बेथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से मात दी। दोनों के बीच यह मुकाबला 1 घंटा तक चला। 09-02 इस मुकाबले का पहला गेम नितेश ने 21-14 से जीता। हालांकि, वह दूसरे गेम में पिछड़ गए, पर तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर मुकाबला हुआ और नितेश ने 23-21 से यह गेम जीतकर भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया।

इसे भी पढ़ें-पेरिस पैरालंपिक में इन भारतीय महिलाओं का दिखेगा जलवा, यहां जानें पूरा शेड्यूल

पैरालिंपिक्स से भारत की झोली में अब तक 9 मेडल

पेरिस पैरालंपिक्स खेलों से भारत को अब तक कुल 9 मेडल हासिल हो चुके हैं। मौजूदा खेलों में नितेश कुमार बैडमिंटन में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने हैं। आपको बता दें, शूटिंग में अब तक कुल 4 मेडल आ चुके हैं, जिसमें अवनी लेखरा ने गोल्ड, मनीष नरवाल ने सिल्वर, मोना अगरवाल और रूबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा, एथलेटिक्स में भी खिलाड़ियों ने अभी तक 4 मेडल देश के नाम किया हैं। निषाद कुमार ने हाई जम्प में सिल्वर, योगेश कथुनिया ने डिसकस थ्रो में सिल्वर और प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है।

इसे भी पढ़ें-ओलंपिक से कितना अलग होता है पैरालंपिक गेम्स? जानें कौन ले सकता है हिस्सा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP