हमारे वार्डरोब में दुपट्टों की भरमार होती है...... खासकर सूट के दुपट्टों की। ऐसा इसलिए क्योंकि दुपट्टे के मुकाबले सूट ज्यादा जल्दी खराब हो जाते हैं। सूट खराब होने की वजह से हमारे दुपट्टे वार्डरोब में ऐसे ही रखे रह जाते हैं और हमारा नए कपड़े बनाने का शौक इन्हें पुराना कर देता है।
ऐसे में हमारे सामने यह समस्या पैदा हो जाती है कि वार्डरोब में रखे आखिर इन दुपट्टों का क्या किया जाए? क्योंकि इन दुपट्टों को दोबारा ओढ़ने का मन ही नहीं करता और मजबूरन दुपट्टे को सफाई करने में इस्तेमाल कर लिया जाता है। अगर आपके पास भी दुपट्टों की भरमार है, तो आप इनका स्मार्टली इस्तेमाल कर कुशन कवर बना सकते हैं।
पुराने दुपट्टे से बोतल का कवर बनाया जा सकता है। यह कवर शीशे की बोतल के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। वर्ना अगर आपके घर में कोई बच्चा है, तो उनकी दूध की बोतल को दुपट्टे के कवर से डेकोरेट किया जा सकता है।
इसके लिए एक तरफ से दुपट्टे को काट लें। फिर बोतल के हिसाब से कपड़ा निकाल लें। अब एक तरफ से कपड़े को फोल्ड करें और डोरी डाल दें। अब नीचे से और साइड से सिल दें। बस आपका कवर बनकर तैयार है।
इसे जरूर पढ़ें- Diya Rangoli Designs for Diwali: दिवाली पर 10 मिनट में बनाएं रंगोली के ये खूबसूरत डिजाइन
वॉशिंग मशीन को किसी भी तरीके के नुकसान से बचाने के लिए जरूरी है कि मशीन को कवर से ढक कर रखें। आप पुराने दुपट्टे से मशीन का कवर बना सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं।
पुराने दुपट्टे से आप खिड़की का पर्दा बना सकते हैं। इसके साथ, आप मल्टी कलर के दुपट्टे का इस्तेमालकर सकते हैं। पर्दा बनाने के लिए आपको बस खिड़की का नाप लेना है और दुपट्टे की उसी हिसाब से कटिंग करनी है।
चौड़ाई के लिए अपने दो से तीन अलग-अलग डिजाइन के दुपट्टे को आपस में सिल दें और खूबसूरत मल्टीकलर पर्दे का डिजाइन दें, बस आपका काम हो गया है।
इसे जरूर पढ़ें- होम डेकोर में रग्स की जगह इन चीजों का भी किया जा सकता है इस्तेमाल
पुराने दुपट्टे से घर को कई तरह से स्टाइलिश टच दिया जा सकता है। दुपट्टे से आप घर की दीवारों के लिए डिजाइनर चीजें बना सकते हैं जैसे कि लैम्प का कवर। वर्ना पुराने दुपट्टे से अपने लुक को स्टाइलिश टच दें। आप कलरफुल दुपट्टा लेकर उससे ब्रेसलेट या नेकपीस आदि बना सकते हैं।
इन तरीकों से आप दुपट्टे को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।