herzindagi
rugs alternatives for home decor

होम डेकोर में रग्स की जगह इन चीजों का भी किया जा सकता है इस्तेमाल

अगर आप अपने घर के फ्लोर को सजाने के लिए रग्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसकी जगह इन चीजों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-09, 14:00 IST

जब घर को सजाने की बात होती है तो हम हर छोटी से छोटी बात पर ध्यान देते हैं। अपने फर्नीचर से लेकर वॉल तक हर किसी को एक डिफरेंट लुक देना चाहते हैं। इसी तरह फ्लोर को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अमूमन फ्लोर को एक एलीगेंट लुक देने के लिए हम रग्स का इस्तेमाल करते हैं। आजकल मार्केट में कई अलग-अलग साइज, कलर व पैटर्न के रग्स मिलते हैं। 

फ्लोर को और भी ज्यादा कलरफुल बनाने के लिए रग्स यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप हर बार फ्लोर पर केवल रग्स ही बिछाएं। अगर आप रग्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आपके पास अन्य भी कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही अल्टरनेटिव्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें रग्स की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है-

बैम्बू

अगर आप फ्लोर के लिए रग्स या कारपेट का एक अच्छा विकल्प ढूंढ रही हैं तो ऐसे में बैम्बू मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक नेचुरल, ड्यूरेबल और सस्टेनेबल मैटीरियल है। साथ ही साथ, इसे क्लीन करना भी काफी आसान है। चूंकि बैम्बू हाइपोएलर्जेनिक भी है, इसलिए यह एलर्जी वाले घरों के लिए एक अच्छा विकल्प है। पिछले कुछ सालों में बैम्बू फ्लोरिंग काफी पॉपुलर हो गई है। आप भी इसे अपने घर के लिए चुन सकती हैं।

कारपेट टाइल्स का करें इस्तेमाल

all about rugs alternatives

अगर आप अपने घर में एक सिंगल बड़ा रग बिछाना नहीं चाहती हैं तो ऐसे में आप कारपेट टाइल्स का ऑप्शन चुनें। यह ना केवल कई कलर व पैटर्न में अवेलेबल हैं, बल्कि इन्हें इंस्टॉल करना भी काफी आसान होता है। जिसके कारण आप अपने घर का पूूरी तरह से मेकओवर कर सकती हैं। अगर रग्स के बेहतरीन अल्टरनेटिव्स की बात की जाए तो कारपेट टाइल्स यकीनन अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक

आर्टिफिशियल ग्रास मैट का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने घर में ग्रीनरी एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप रग्स की जगह आर्टिफिशियल ग्रास मैट का इस्तेमाल करें। यह देखने में काफी अच्छी लगती है और आंखों के सामने हरियाली देखकर मन में भी एक पॉजिटिविटी आती है। इन्हें आपको रग्स की तरह बहुत जल्दी-जल्दी क्लीन भी नहीं करना पड़ता है। साथ ही साथ, यह एक बजट फ्रेंडली ऑप्शन है। (होम डेकोर के आसान आइडिया)

इसे भी पढ़ें: घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल

कॉयर कारपेट का करें इस्तेमाल

rugs alternatives in hindi

अगर आप चाहें तो रग्स की जगह कॉयर कारपेट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसे नारियल की भूसी से बनाया जाता है, इसलिए यह एक नेचुरल और सस्टेनेबल ऑप्शन है। साथ ही साथ इसकी ड्यूरेबलिटी भी काफी अच्छी है। यह आपको कई कलर व स्टाइल में मार्केट में मिल जाएगा, जिसे आप अपने होम इंटीरियर को ध्यान में रखकर सलेक्ट कर सकती हैं। चूंकि इस पर फफूंद आदि नहीं लगती है, इसलिए आप बेफिक्र होकर इसे कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि कॉयर बायोडिग्रेडेबल और इको-फ्रेंडली भी है। (जानें लाइटिंग डेकोर आइडियाज)

विनाइल फ़्लोरिंग का चुनें ऑप्शन

अगर आप रग्स की जगह एक परमानेंट ऑप्शन चाहती हैं तो ऐसे में विनाइल फ़्लोरिंग का ऑप्शन चुनें। विनाइल फ़्लोरिंग विनाइल प्लैंक से लेकर विनाइन शीट तक कई स्टाइल में अवेलेबल हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद व जरूरत के अनुसार चुन सकती हैं। यह ड्यूरेबल और वाटर रेसिस्टेंट भी है।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik, amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।