herzindagi
stylish blouse and dupatta

Banarasi Dupatta Designs: सिंपल सूट को देना है अट्रैक्टिव लुक, स्टाइल करें ये 3 बनारसी दुपट्टे

Latest Banarasi Dupatta Designs: यदि आपके वार्डरोब में बहुत से सिंपल सूट पड़े हैं और आपको उन्हें पहनने का मन नहीं होता है, तो आज हम आपको कुछ बनारसी दुपट्टे दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपने सिंपल सूट के संग पेयर अप करके अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-03, 13:31 IST

लड़कियां अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए नए-नए एक्पेरिमेंट करती रहती हैं। आजकल पुराने ऑउटफिट को स्टाइलिश ब्लाउज और दुपट्टों से न्यू लुक दें का खूब ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में हमारे पुराने कपड़ों का यूज भी हो जाता है और हमारा लुक अट्रैक्टिव भी दिखने लगता है। हालांकि इसके लिए हमें थोड़ा सोच-विचार जरूर करना पड़ता हैं, लेकिन उसके बाद काफी गजब दिखने लगता है। यदि आपके वार्डरोब में काफी सिंपल सूट रखने हैं और आपको उन्हें पहनना का मन नहीं करता है, तो आप उन्हें एक नया ट्विस्ट दे सकती हैं। जी हां आज हम आपको सिंपल सूट को न्यू लुक देना का तरीका बताने जा रहे हैं। जिनको पहनकर आपका लुक हर मौके पर आकर्षक नजर आएगा।

दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल में दुपट्टों के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप अपने किसी भी रंग के सिंपल सूट के संग स्टाइल कर सकती हैं। इनको पहनने के बाद आपका लुक बेहद रॉयल नजर आएगा। यह बनारसी दुपट्टे आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। इन दुपट्टों पर जरी का महीन वर्क आपके लुक को हर मौके पर निखार देगा। ऐसे में ये आपके किसी छोटे फंक्शन और फेस्टिवल हर मौके पर जचेंगे। इनको पहनने के बाद आपकी पूरी पर्सनैलिटी की बदल जाएगी। आइए देख लेते हैं बनारसी दुपट्टों के खूबसूरत डिजाइन्स।

बनारसी दुपट्टों के ट्रेंडी डिजाइन्स

ग्रीन बनारसी दुपट्टा

ग्रीन कलर का यह बनारसी दुपट्टा बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसपर गोल्डन ब्लू और रेड कलर से जरी वर्क किया गया है। ऐसे में इसका लुक और भी ज्यादा ग्रेसफुल लग रहा है। इस दुपट्टे के बॉर्डर और बीच-बीच में बूटियां बनी हुई हैं। ऐसे में इस दुपट्टे का लुक बेहद ब्यूटीफुल लग रहा है। इस दुपट्टे को आप व्हाइट और ब्लैक कलर के सूट संग कैरी कर सकती हैं। यह दुपट्टा आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा। इसको आप किसी भी छोटे और बड़े फंक्शन में सूट के अलावा लहंगों संग भी स्टाइल कर सकती हैं।

green banarsi dupatta

रेड बंधेज बनारसी दुपट्टा

यदि आपको अपने सिंपल सूट को ट्रेडिशनल लुक देना है, तो उसके लिए आप इस तरह का रेड बंधेज बनारसी दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे दुपट्टे पूजा के मौके पर पहने जा सकते हैं। यह आपके लुक को पारंपरिक बनाते हैं। यदि आप मैरिड हैं और आपके पास कोई पुराना सिंपल सूट रखा है तो उसके संग ऐसा दुपट्टा आप पेयर अप करके अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। रेड कलर का यह दुपट्टा ब्लैक, व्हाइट और येलो कलर के सलवार-सूट संग बेहद ग्रेसफुल लुक देगा। ऐसे दुपट्टे आप किसी भी लोकल मार्केट और ऑनलाइन भी ले सकती हैं।

ये भी पढ़ें: येलो कलर के किसी भी कुर्ता सेट के साथ शामिल करें ये खूबसूरत कंट्रास्ट दुपट्टे, देखें डिजाइन

red banarsi dupatta

ब्लू बनारसी दुपट्टा

आपकी अलमारी में यदि कोई पिंक कलर का सिंपल सूट रखा है, तो उसके लिए यह ब्लू बनारसी दुपट्टा बेस्ट है। इसको पहनने के बाद आपका लुक परफेक्ट दिखेगा। पिंक कलर के सूट संग ब्लू कलर का जरी वर्क दुपट्टा आपके लुक की शान बढ़ा देगा। आपके इस लुक को हर कोई निहारता रह जाएगा। ब्लू कलर के इस बनारसी दुपट्टा पर पिंक और गोल्डन कलर का जरी वर्क किया गया है। इस दुपट्टे को आप पिंक के अलावा ब्लैक, रेड और व्हाइट सूट के संग कैरी कर स्की हैं।

ये भी पढ़ें: Bandhani Dupatta Designs: सिंपल सूट के साथ अच्छे लगेंगे ये 4 तरह के बांधनी दुपट्टे, देखें डिजाइंस

blue banarsi dupatta

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।