Unseen Pictures: इन 7 तस्‍वीरों में देखें नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच की बॉन्डिंग

नीता अंबानी और टीना अंबान के बीच कैसे हैं रिश्‍ते आप इन 7 तस्‍वीरों को देख कर परख सकते हैं। 

tina ambani net worth

अंबानी खानदार भारत के अमीर और इज्‍जतदार घरानों में से एक है। इस खानदान की दो बहुएं हैं नीता अंबानी और टीना अंबानी। हालाकि अब नीता अंबानी भी सास बन चुकी हैं और उनकी बहू श्‍लोका अंबानी खानदान का हिस्‍सा बन चुकी है। मगर, जब बात अंबानी खानदान की बहुओं की आती हैं तो टीना अंबानी और नीता अंबानी का ही नाम लिया जाता है। देखा जाए तो दोनों की लाइफस्‍टाइल से लकर पसंद नपसंद सभी कुछ अलग है। मगर, जब बात दोनों की बीच की बॉन्डिंग की आती हैं तो ज्‍यादातर लोग यही अंदाजा लगाते हैं कि दोनों के बीच रिश्‍ते सही नहीं है।

वैसे यह बात सही नहीं है। दोनों का व्‍यवहार एक दूसरे से काफी अलग है। मगर, जब बात दोनों की बॉन्डिंग की आती है तो पारिवारिक समारोह और कई अवसरों पर दोनों ही एक दूसरे के साथ नजर आती हैं, जो दोनों की स्‍पेशल देवरानी जेठानी वाली बॉन्डिंग को साफ दर्शाता है। आप भी इन 7 तस्‍वीरों में दोनों के रिश्‍तों की मजबूती और आपसी समझदारी को परख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी क्‍या सच में इस्‍तेमाल करती हैं 315 करोड़ रुपए का मोबाइल? जानें सच

difference between nita ambani and tina ambani

पहली तस्‍वीर

यह बहुत ही पुरानी तस्‍वीर है। इस तस्‍वीर में नीता अंबानी और टीना अंबानी एक ईवेंट में अपनी सास कोकिला बेन के साथ शामिल हुई थीं। इस तस्‍वीर में नीता अंबानी काफी चबी नजर आ रही हैं। हालाकि, नीता अंबानी का अब पूरी तरह से ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है। वहीं टीना अंबानी भी अब ऐसी नजर नहीं आती हैं। वैसे इस तस्‍वीर में नीता अंबानी और टीना अंबानी को जिस तरह साथ बैठा हुआ देखा जा रहा है वैस कम ही देखने को मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें: Car Collection: नीता अंबानी -मुकेश अंबानी के गैराज में मौजूद हैं 3 करोड़ से 8 करोड़ रुपए तक की ये 8 लग्‍जरी कार्स

tina ambani husband

दूसरी तस्‍वीर

यह तस्‍वीर भी किसी धार्मिक पर्व की है। तस्‍वीर में सास कोकिला बेन के साथ टीना और नीता दोनों नजर आ रही हैं। तस्‍वीर में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी भी हैं। इस तस्‍वीर में टीना, नीता और कोकिला बेन सभी ने एक जैसी गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है। गौरतलब है, नीता अंबानी अंबानी खानदान की बड़ी बहू हैं। धीरू भाई अंबानी और कोकिला बेन ने उन्‍हें उन्‍हें खुद ही बेटे मुकेश के लिए चुना था वहीं टीना अंबानी और अनिल अंबानी की लव मैरिज हुई थी।अंबानी खानदान की छोटी बहू टीना अंबानी की कुछ अनदेखी पुरानी तस्‍वीरें, आप भी देखें

दोनों की शादी को लेकर अंबानी परिवार पहले तैयार नहीं था। बाद में अनिल अंबानी के न मानने पर वह लोग तैयार हुए। नीता और टीना के बीच देवरानी और जेठानी वाली बॉन्डिंग कम ही नजर आती है। दोनों हमेशा ही एक डिस्‍टेंस मेंटेन करके चलती हैं और हर पारिवारिक अवसर पर एक दूसरे के साथ नजर आती हैं।

nita ambani tina ambani bond

तीसरी तस्‍वीर

इस तस्‍वीर में नीता अंबानी और टीना अंबानी पूरे परिवार संग ग्रुप फोटो में है। यह तस्‍वीर तब की है जब पूरा अंबानी परिवार एक साथ एक ही छत के नीचे रहता था। इस तस्‍वीर में टीना अंबानी और नीता अंबानी के छोटे-छोटे बच्‍चे भी नजर आ रहे हैं। इस तस्‍वीर को देख कर कोई भी यही कहेगा कि सभी खुश नजर आ रहे हैं। हालाकि अब अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी अलग-अलग घरों में रहते हैं। मगर, हर तीज त्‍योहार पर दोनों भाइयों का परिवार साथ मिल जाता है।टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी हैं बहुत स्टाइलिश, कार और प्लेन का है शौक जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

special bond tina ambani nita ambani

चौथी तस्‍वीर

यह तस्‍वीर भी किसी त्‍योहार के अवसर की है। इस तस्‍वीर में टीना अंबानी, नीता अंबानी और कोकिला बेन एक तरह की गुलाबी साड़ी में नजर आ री हैं। आपको एक रोचक बात बताते हैं। उम्र में टीना अंबानी अपनी जेठानी नीता अंबानी से 7 साल बड़ी हैं। नीता अंबानी- टीना अंबानी ने एक साथ की ये खास पूजा , देखें वीडियो

टीना अंबानी पति अनिल अंबानी से भी उम्र में 3 साल बड़ी हैं। अनिल और टीना की शादी के वक्‍त उम्र का यह फासला भी धीरू भाई अंबानी और कोकिला बेन को रास नहीं आ रहा था।

tina ambani house

पांचवी तस्‍वीर

इस तस्‍वीर में भी नीता अंबानी और टीना अंबानी साथ नजर आ रही हैं। मगर, यह अवसर दुख का लग रहा है। सभी ने सफेद रंग की साड़ी पहनी है। साथ में कोकिला बेन भी तस्‍वीर में नजर आ रही हैं।

tina ambani daughter

छठी तस्‍वीर

इस तस्‍वरी में कोकिला बेन अंबानी पति धीरू भाई अंबानी से जुड़ी किताब का विमोचन कर रही हैं। इस तस्‍वीर में भी टीना अंबानी और नीता अंबानी साथ में नजर आ रही हैं। तस्‍वीर में अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी भी साथ में दिख रहे हैं।

tina ambani movies

सांतवी तस्‍वीर

तस्‍वीर में नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच की दुरियों को साफ देखा जा सकता है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी साथ में बैठे हैं वहीं अनिल अंबानी नीता और टीना के बीच में बैठे हैं। तस्‍वीर रिलायंस ग्रुप के किसी ईवेंट की लग रही है जिसमें यह चारों शामिल हुए हैं।ये 5 बड़े कारण नीता अंबानी को बनाते हैं टीना अंबानी से ज्यादा फेमस

तस्‍वीरों को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच के रिश्‍ते बेहद नॉर्मल हैं। दोनों न तो एक दूसरे के बहुत करीब हैं और न ही बहुत ज्‍यादा एक दूसरे से दूर। खासतौर पर फैमिली फंक्‍शन में अंबानी खानदान की दोनों बहुएं एक दूसरे के साथ नजर आती हैं। मगर, दोनों की लाइफस्‍टाइल में काफी अंतर है। दोनों के बीच एक दूसरे को लेकर नाराजगी की बात कभी भी मीडिया में नहीं आईं बल्कि नीता और टीना पारिवारिक अवसरों पर एक दूसरे का साथ देते हुए ही देखा गया है। इस तरह से यह कहा जा सकता है कि देवरानी और जेठानी की यह जोड़ी रिश्‍तों में संतुलन बना कर रखना अच्‍छी तरह से जानती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP