दरवाजे से लेकर शीशे तक के जिद्दी दागों को छूमंतर करेंगे ये नेचुरल रिमूवर्स

किसी भी तरह के दाग से छुटकारा चाहिए तो इन नेचुरल रिमूवर्स को आजमाकर देखें। ये आपका काम काफी आसान कर देंगे।

paint remover

हम लोगों को अपने घरों को बार-बार डेकोरेट करना और उसके इंटीरियर्स में बदलाव करना अच्छा लगता है। दीवारों को नए सुंदर कलर्स से पेंट करना हमेशा रिफ्रेशिंग लगता है। ऐसे में घर भी अच्छा और नए जैसा लगता है।

इसी के चलते कई बार हमें बाकी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। पेंट करते समय इधर-उधर पड़ने वाले दागों को छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

पेंट ही नहीं, इसके अलावा भी ऐसे कई जिद्दी दाग हैं, जो हमारी परेशानी का सबब बनते हैं। ऐसे दागों के लिए बाजार में कई बड़े ब्रांड्स के रिमूवर्स उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से कुछ ज्यादा ही महंगे होते हैं और वो आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं।

मगर क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे नेचुरल्स रिमूवर्स भी हैं जो उन दागों को छूमंतर करने के लिए अच्छे हो सकते हैं। हम घरों में इन्हें किसी न किसी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और यह पेंट से लेकर पानी के गंदे और जिद्दी दागों को किसी भी सरफेस से हटाने में मदद कर सकते हैं। इस आर्टिकल में चलिए ऐसे ही कुछ नेचुरल पेंट रिमूवर्स के बारे में जानें।

आटा, पानी और वॉशिंग सोडा

washing soda to remove paint

दीवारों और फर्श से दाग हटाने के लिए ये तरीका बड़ा कारगार साबित हो सकता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और यह किफायती भी है।

सामग्री-

  • 1/2 कप सफेद सिरका
  • 1/2 कप आटा
  • 1/4 कप पानी
  • 2 बड़े चम्मच वॉशिंग सोडा

क्या करें-

  • पहले सिरके और वॉशिंग सोडा को मिला लें और इसे अलग रखें।
  • इसके बाद एक कटोरी में पानी और आटा मिलाकर एक घोल सा बना लें। इस घोल को वॉशिंग सोडा वाले बाउल में मिलाएं और उसमें थोड़ा सा गर्म पानी डालकर सारी चीजों को मिक्स करें।
  • आपका क्लीनिंग प्रोडक्ट तैयार है इससे आप उन दीवारों को साफ कर सकती हैं, जहां पेंट के दाग हैं।
  • बस इसे दाग वाले एरिया पर लगाकर 1 घंटा छोड़ सें और स्क्रब से रगड़ते हुए साफ कर लें।

बेकिंग सोडा, विनेगर और पानी

महंगे क्लीनर की बजाय यह एक इफेक्टिव और किफायती प्रोडक्ट है। मेटल के टूल्स पर यह खासतौर से काम करेगा और उन पर लगे जिद्दी दागों को बाय-बाय करेगा।

सामग्री-

  • 1/2 कप बेकिंग सोडा
  • 1 कप गर्म पानी
  • 1/4 कप विनेगर

क्या करें-

  • बेकिंग सोडा में विनेगर डालकर एक पेस्ट या घोल तैयार कर लें।
  • एक बड़े बर्तन में पानी को उबालने के लिए रखें। अब तैयार पेस्ट को अपने टूल्स में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर उन्हें गर्म पानी में डालकर कुछ देर गर्म करें। दाग एकदम साफ हो जाएंगे।
  • आप दूसरे तरीके से भी टूल्स साफ कर सकते हैं। गर्म पानी में बेकिंग सोडा, विनेगर डालकर गर्म करें और उसमें टूल्स डालकर उसे 15-20 मिनट छोड़ दें। उसके बाद स्क्रब करके उन्हें साफ कर लें।

वॉशिंग सोडा, बोरेक्स और अमोनिया

amonia borax powder to remover paint

फर्श पर पेंट के जिद्दी दाग हैं, तो कोई बात नहीं ये परफेक्ट सॉल्यूशन पेंट को हटाने में बहुत कारगार साबित होगा। हालांकि, ध्यान रखें कि ये केमिकल्स खतरनाक भी हो सकते हैं, इसलिए इन्हें बड़ी सावधानी हैंडल करें। एक सही प्रोटेक्टिव गियर और हाथों में रबड़ वाले दस्ताने पहनकर इन्हें मिक्स करें।

सामग्री-

  • 1/2 कप वॉशिंग सोडा
  • 1/2 कप सोडियम बोरेट/बोरेक्स पाउडर
  • 1/2 कप अमोनिया
  • 8 कप ठंडा पानी

क्या करें-

  • सबसे पहले एक बड़े से बाउल या तीनों सामग्री को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसमें 8 कप ठंडा पानी डालें और मिक्स करें।
  • अब एक पेंट ब्रश की मदद से एक इसका कोट उन सतहों पर लगाएं जहां से दाग हटाने हैं।
  • 30-45 मिनट छोड़ने के बाद जब कोट सूख जाए तो उसे स्क्रैप करके निकाल लें और फिर से रब कर लें। इसके बाद गर्म पानी से एरिया धो लें।

विनेगर और पानी

vinegar to remove paint

कांच की चीजों, फ्रिज या लकड़ी पर लगे पानी के भद्दे के दागों को हटाने के लिए सिरके अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। यह सबके किचन में मौजूद होने वाला इंग्रीडिएंट है, जिसकी मदद से आपकी क्लीनिंग आसानी से हो सकती है।

सामग्री-

  • 1 कप विनेगर
  • 1/4 कप गर्म पानी
  • स्प्रे बोतल

क्या करें-

  • विनेगर और पानी को स्प्रे बोतल में डालकर अच्छी तरह से हिला लें।
  • इसके बाद शीशे पर स्प्रे करके न्यूजपेपर से शीशे को साफ कर लें। इसी तरह से लड़की पर लगे दागों पर इसे स्प्रे करके साफ कपड़े से साफ कर लें और फिर लकड़ी की चमक लाने के लिए नारियल तेल की कुछ बूंदों से फर्नीचर को पॉलिश कर लें।
  • फ्रिज और टीवी जैसे सरफेस के दाग भी इससे हटाए जा सकते हैं।

तो ये हैं वो नेचुरल रिमवूर्स जिनकी हम बात कर रहे थे। इन्हें आप भी इस्तेमाल करके अपने घर को साफ-सुथरा बना सकते हैं। हमें उम्मीद है ये टिप्स आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik, mommypotamus, usechemicalstorage

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP