अक्सर लोग अपना पुराना पर्स फटने या खराब होने पर बिना सोचे-समझे ही कूड़े में फेंक देते हैं या फिर किसी और को दे देते हैं। लेकिन अगर हम ज्योतिष और वास्तु की मानें तो पर्स बदलना सिर्फ एक सामान्य काम नहीं है, बल्कि यह आपके जीवन में धन-समृद्धि से जुड़ा हुआ भी होता है। ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी बताते हैं कि पर्स में रहने वाली ऊर्जा आपके आर्थिक हालात को भी प्रभावित कर सकती है। ऐसे में यदि आप पर्स बदलने से पहले कुछ विशेष उपाय कर लें, तो यह आपके घर में सुख-समृद्धि और धनवृद्धि का मार्ग खोल सकता है। पुराने पर्स से जुड़ी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके, नए पर्स में सकारात्मक और शुभ ऊर्जा को आमंत्रित करना बेहद जरूरी माना जाता है। ये उपाय न सिर्फ धन को आकर्षित करते हैं बल्कि आपको आर्थिक रूप से स्थिरता भी प्रदान करते हैं। आप पुराने पर्स को बदलने से पहले यदि कुछ आसान ज्योतिष उपायों को आजमाती हैं और इन बातों का ध्यान रखते हुए ही नया पर्स इस्तेमाल में लाती हैं तो आपके जीवन में हमेशा इसके लाभ होते हैं और धन की कभी भी कमी नहीं आती है।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips For Wallet: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, कर सकती हैं कंगाल
इसे जरूर पढ़ें: Personality Traits: पर्स पकड़ने के तरीके से जानें अपनी फीमेल फ्रेंड की हिडन पर्सनैलिटी
निष्कर्ष: ज्योतिष के अनुसार, हमारे इस्तेमाल किए गए पर्स में हमारी ऊर्जा और आर्थिक तरंगें संचित होती हैं। अगर यह पर्स आपके लिए लकी रहा है, तो उसकी सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखना जरूरी है या इसे दूसरे पर्स में स्थानांतरण करना जरूरी है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।