herzindagi
movie to cry bollywood baghban bajrangi bhaijaan taare zameen par news

बॉलीवुड की ये 5 फिल्में देखकर नम हो जाती हैं आंखें

बॉलीवुड में ऐसे कई फिल्में बनी हैं जिसने दर्शकों के आंखों में आंसू ला दिए      
Editorial
Updated:- 2020-01-27, 18:53 IST

बॉलीवुड फ़िल्में अमूमन किसी ना किसी कहानी से प्रेरित जरूर होती है। इस फिल्म से कोई प्रभावित होता और कोई नहीं। लेकिन, इसी बॉलीवुड में कुछ ऐसे फिल्म बने जिसने हमारे जीवन के उपर बहुत अधिक प्रभाव छोड़ा। इन फिल्मों के किरदार ने सभी के आंखों में आंसू ला दिया। ये फिल्म वास्विक जिंदगी के इतने करीब होते हैं कि सामने बैठ कर देखने वाला इंसान अपनी आंखों की आंसू को रोक नहीं पाता। पिछले कुछ दशक में बॉलीवुड ने कुछ ऐसे फिल्म बनाएं है जिसे देख कर आज भी सभी के आंखों से आंसू ज़रूर निकल आते हैं। इन फिल्मों के किरदार इतने प्रभावशाली रहे हैं कि जैसे ये घटना सामने ही हो रही हो। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड फिल्मों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसे देख कर हर फैंस के आंखों में आंसू आ गए थे। 

इसे भी पढ़ें: Republic Day 2020: अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने इस तरह दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं  

Baghban

movie to cry bollywood baghban bajrangi bhaijaan taare zameen par inside

अगर मैंने किसी फिल्म को देख कर सबसे अधिक रोया था तो उस फिल्म का नाम है 'बाग़बान'। इस फिल्म के किरदार इतने वास्तविकता लगे कि जैसे ये किरदार कल ही सामने गुजारी हो। आज भी मैं इस फिल्म को देखता हू तो कभी-कभी आंखों में आंसू आ जाते हैं। इस फिल्म में जिस तरह से अमिताभ बच्चन, हेमा मिलनी, सलमान खान और अन्य ने किरदार निभाएं है वो आज भी लाखों दर्शकों को याद है। मुझे याद है जब मैंने पहली बार इस फिल्म की सीडी अपने घर में चलाई थी, तो इस फिल्म को देख कर माँ, भैया, और पापा के आंखों में आंसू आ गए थे।

 

Taare zameen par

movie to cry bollywood baghban bajrangi bhaijaan taare zameen par inside

यह फिल्म अपने आप में एक कहानी है। जिस तरह से एक बच्चें के आस-पास इस फिल्म के सभी पत्रों को दर्शाया गया है उसे देख कर लगभग सभी मायूस हो गए थे। एक छोटा बच्चा जो इतना मेहनती है लेकिन, फिर भी कुछ कारणों के वजह से कई भी काम सही ठंग से नहीं कर पाता है। इस फिल्म के पात्र ने कई महीनों तक लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था। आमिर खान ने जिस तरह से बच्चे के शिक्षक के रूप में किरदार निभाया उसे कई महीनों तक याद किया गया। वही इस फिल्म ने लगभग सभी दर्शोंक के आंखों में आंसू ज़रूर छोड़ के गया। 

Border

movie to cry bollywood baghban bajrangi bhaijaan taare zameen par inside

वैसे देशभक्ति के उपर ऐसे हजारों फिल्म बने हैं जिसने सभी को भावुक किया। वर्ष 1997 में आई बॉर्डर फिल्म उसी फिल्म में से एक ऐसा फिल्म था जिसने सभी के आँखों में आंसू ला दिया था। सन्नी देवल, सुनील शेट्टी या किसी और अभिनेता का किरदार हो, इस फिल्म के किरेदार ने सबके दिलों में वर्षो तक राज किया। आज भी रिपब्लिक डे और स्वतंत्र दिवस मनाई जाती है, तो इस फिल्म के गाने सबसे पहली पसंद होती है। 

 

Bajrangi Bhaijaan 

movie to cry bollywood baghban bajrangi bhaijaan

2015 में सलमान खान की इस फिल्म ने लगभग सभी के आंखों में आंसू ला दिया था। इस फिल्म की 'मुन्नी' का किरदार इतना भावनात्मक था कि लगभग सभी के दिलों को रोने पर मजबूर कर दिया था। एक बे-जुबां बच्ची कैसे पाकिस्तान से भारत पहुच जाती है और फिर कैसे एक व्यक्ति हज़ार कठिनाइयों के बाद भी उस बच्ची को पाकिस्तान में उसके माँ के पास पहुचाता है, इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म को देखा कर मेरे भी आँखों में कुछ पल के लिए आंसू आ ही गए थे।  

इसे भी पढ़ें: कपिल शर्मा टीम के साथ कर रहे हैं दुबई में मस्ती, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें   

Haathi Mere Saathi

movie to cry bollywood baghban bajrangi bhaijaan taare zameen par inside

एक फिल्म जो अपने समय का सबसे सुपर हिट रहा उसका नाम है ' हाथी मेरे साथी'। इस फिल्म की कहानी आज के समय में भी सार्थक है, क्योंकि जिस तरह से जानवरों के प्रति लोगों का व्यवहार है उसे देख कर लगता है कि इस फिल्म को एक बार ज़रूर देखना चाहिए। अगर मैं अपने अनुभव की बात करू तो इस फिल्म को देख के बहुत ही भावुक हुआ था। फिल्म के बिच-बिच में कई बार आंखों में आंसू भी झलक आए। ये तय है कि बे-जुबां जानवर के दर्द को देख आकर किसी के भी आंखों में आंसू आ सकता है। इस फिल्म में सबसे इमोशनल पल वो है जब हाथी का बच्चा अपने माँ से बिछड़ जाता है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।