herzindagi
republic day srk salman amitabh bachchan sara ali khan bollywood celebs

Republic Day 2020: अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने इस तरह दीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना और रवीना टंडन ने भी दी रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं 
Editorial
Updated:- 2020-01-27, 14:36 IST

देश में 71 वा गणत्रंत्र दिवस पुरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस ख़ुशी के मौके पर देश भर में हर जगह देश-भक्ति की ख़ुशियां झलकती हुई दिखाई दी। इस खुशी के मौके पर जहां आम लोगों ने खुशियां मनाई, वहीं बॉलवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने सोशल मिडिया अकाउंट के माध्यम से खुशियां और शुभकामनाएं दी। रिपब्लिक डे के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने अंदाज़ में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। अमिताभ बच्चन, सारा अली खान, शाहरुख खान, सलमान खान, वरुण धवन और अन्य कई एक्टर और एक्ट्रेस ने 71 वें गणत्रंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इन सभी बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: Republic Day: बढ़ गई दिल की धड़कने जब परेड में दिखे सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स के हैरत अंगेज स्टंट्स, जानें Highlights

अमिताभ बच्चन-

republic day srk salman amitabh bachchan sara ali khan bollywood celebs celebrate inside

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है। अमिताभ बच्चन इस फोटो में तिरंगे को सैल्यूट करते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है ' गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ , जय हिंद' । जैसे ही अमिताभ बच्चन ने गणत्रंत्र दिवस की तस्वीरें शेयर किया  वैसे ही उनके फैंस ने 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ, जैसे कमैंट्स करने लगे। 

शाहरुख खान 

 

बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान ने भी इस गणत्रंत्र दिवस के मौके पर अपने ही अंदाज़ में सभी को शुभकामनाएं दिया। शाहरुख़ खान ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो तिरंगे को फहराते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए खान ने लिखा है 'स्ट्रगल के बिना कुछ भी खूबसूरत नहीं, आइए मिल के उस स्ट्रगल को याद करें जिसने हमे ये खूबसूरत दिन दिया' आप सभी को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं'। 

More For You

सलमान खान 

 

बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान खान ने रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं अपने ही अंदाज में दिया।  सलमान खान इस मौके पर सड़कों पर साइकल चलते हुए दिखाई दिए। अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हु लिखा 'चलो फिट रहे, इसी ट्वीट में आगे लिखा 'एंड, हैप्पी रिपब्लिक डे', आप सभी को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएँ। 

 

अनुपान खेर 

वही बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर रिपब्लिक डे की बधाई देते हुए लिखा ' मेरे प्यारे भारतवासियों। हम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। करोड़ों भारतीयों ने मिलकर इस महान देश का निर्माण किया है। हम इसे बिखरने नहीं देंगे। भारत माता की जय। जय हिंद।

सारा अली खान 

republic day srk salman amitabh bachchan sara ali khan bollywood celebs celebrate inisde

इस गणत्रंत दिवस के मौके पर सारा अली खान भी पीछे नहीं थी।  उन्होंने अपने ही अंदाज़ में रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दिया। सारा ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो एक हाथ में तिरंगे को लिया हुए है, और दूसरे हाथ से सैल्यूट कर रही है।  फोटो शेयर करते हुए सारा ने लिखा 'हम सभी भारतीय है', हैप्पी रिपब्लिक डे'।

इसे भी पढ़ें: Padma Awards 2020: सुषमा स्वराज, कंगना रनौत, मैरी कोम, एकता कपूर और इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित

वरुण धवन 

republic day srk salman amitabh bachchan sara ali khan bollywood celebs celebrate inside

वही वरुण धवन रिपब्लिक डे को कुछ खास तरीके से मनाया।  वरुण ने सोशल मिडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमे वो तिरंगे तो लेकर दौड़ रहे हैं।  यह फोटो उन्होंने समुन्द्र के किनारे शूट कराया है। 

रवीना टंडन 

 

republic day srk salman amitabh bachchan sara ali khan bollywood celebs celebrate inisde

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वो भारतीय सैनिक के साथ देखि जा सकती है। रवीना बाघा-अटारी बॉर्डर पर भारतीय सैनिको के साथ रिपब्लिक डे सेलेब्रेट किया। फोटो शेयर करते हुए लिखा 'आप सभी को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं'।

 

 

 

 

View this post on Instagram

देश आगे बढ़ेगा, तो हम आगे बढ़ेंगे। पर देश तभी आगे बढ़ेगा, जब हम आगे बढ़ेंगे। तो आइए, आप और हम मिल कर देश को आगे बढ़ाते हैं। आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ। Happy Republic Day! #HappyRepublicDay #India #71stRepublicDay

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onJan 25, 2020 at 8:32pm PST

वही इन सब के अलावा भी बॉलीवुड के कई फ़िल्मी सितारों ने भी 71 वें गणत्रंत दिवस की शुभकामनाएं दिया है। हेमा मालिनी, तापसी पन्नू, शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, हिना खान, कार्तिक आर्यन, अदनान सामी, अर्जुन रामपाल जैसे कई फ़िल्मी सितारों रिपब्लिक डे की शुभकामनएं दिया। किसी ने वीडियो के माध्यम से, किसी ने शब्दों के माध्यम से, किसी ने अपने ड्रेस की माध्यम से तो किसी ने फोटो शेयर करे के रिपब्लिक डे की बधाई देश को दिया। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।