देश में 71 वा गणत्रंत्र दिवस पुरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस ख़ुशी के मौके पर देश भर में हर जगह देश-भक्ति की ख़ुशियां झलकती हुई दिखाई दी। इस खुशी के मौके पर जहां आम लोगों ने खुशियां मनाई, वहीं बॉलवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने सोशल मिडिया अकाउंट के माध्यम से खुशियां और शुभकामनाएं दी। रिपब्लिक डे के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने अंदाज़ में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। अमिताभ बच्चन, सारा अली खान, शाहरुख खान, सलमान खान, वरुण धवन और अन्य कई एक्टर और एक्ट्रेस ने 71 वें गणत्रंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इन सभी बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
इसे भी पढ़ें:Republic Day: बढ़ गई दिल की धड़कने जब परेड में दिखे सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स के हैरत अंगेज स्टंट्स, जानें Highlights
अमिताभ बच्चन-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है। अमिताभ बच्चन इस फोटो में तिरंगे को सैल्यूट करते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है ' गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ , जय हिंद' । जैसे ही अमिताभ बच्चन ने गणत्रंत्र दिवस की तस्वीरें शेयर किया वैसे ही उनके फैंस ने 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ, जैसे कमैंट्स करने लगे।
शाहरुख खान
Nothing beautiful happens without struggle. Let’s remember the struggle that gave us this beautiful day and celebrate both. #HappyRepublicDay to all. pic.twitter.com/d8cXzIhBj1
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2020
बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान ने भी इस गणत्रंत्र दिवस के मौके पर अपने ही अंदाज़ में सभी को शुभकामनाएं दिया। शाहरुख़ खान ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो तिरंगे को फहराते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए खान ने लिखा है 'स्ट्रगल के बिना कुछ भी खूबसूरत नहीं, आइए मिल के उस स्ट्रगल को याद करें जिसने हमे ये खूबसूरत दिन दिया' आप सभी को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं'।
सलमान खान
Keep being fit india 🇮🇳 and wish u all a very Happy Republic Day ... pic.twitter.com/UmyywcnDok
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 26, 2020
बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान खान ने रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं अपने ही अंदाज में दिया। सलमान खान इस मौके पर सड़कों पर साइकल चलते हुए दिखाई दिए। अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हु लिखा 'चलो फिट रहे, इसी ट्वीट में आगे लिखा 'एंड, हैप्पी रिपब्लिक डे', आप सभी को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएँ।
अनुपान खेर
वही बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर रिपब्लिक डे की बधाई देते हुए लिखा ' मेरे प्यारे भारतवासियों। हम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। करोड़ों भारतीयों ने मिलकर इस महान देश का निर्माण किया है। हम इसे बिखरने नहीं देंगे। भारत माता की जय। जय हिंद।
सारा अली खान
इस गणत्रंत दिवस के मौके पर सारा अली खान भी पीछे नहीं थी। उन्होंने अपने ही अंदाज़ में रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दिया। सारा ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो एक हाथ में तिरंगे को लिया हुए है, और दूसरे हाथ से सैल्यूट कर रही है। फोटो शेयर करते हुए सारा ने लिखा 'हम सभी भारतीय है', हैप्पी रिपब्लिक डे'।
इसे भी पढ़ें:Padma Awards 2020: सुषमा स्वराज, कंगना रनौत, मैरी कोम, एकता कपूर और इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित
वरुण धवन
वही वरुण धवन रिपब्लिक डे को कुछ खास तरीके से मनाया। वरुण ने सोशल मिडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमे वो तिरंगे तो लेकर दौड़ रहे हैं। यह फोटो उन्होंने समुन्द्र के किनारे शूट कराया है।
रवीना टंडन
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वो भारतीय सैनिक के साथ देखि जा सकती है। रवीना बाघा-अटारी बॉर्डर पर भारतीय सैनिको के साथ रिपब्लिक डे सेलेब्रेट किया। फोटो शेयर करते हुए लिखा 'आप सभी को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं'।
वही इन सब के अलावा भी बॉलीवुड के कई फ़िल्मी सितारों ने भी 71 वें गणत्रंत दिवस की शुभकामनाएं दिया है। हेमा मालिनी, तापसी पन्नू, शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, हिना खान, कार्तिक आर्यन, अदनान सामी, अर्जुन रामपाल जैसे कई फ़िल्मी सितारों रिपब्लिक डे की शुभकामनएं दिया। किसी ने वीडियो के माध्यम से, किसी ने शब्दों के माध्यम से, किसी ने अपने ड्रेस की माध्यम से तो किसी ने फोटो शेयर करे के रिपब्लिक डे की बधाई देश को दिया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों