कपिल शर्मा टीम के साथ कर रहे हैं दुबई में मस्ती, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें

कपिल शर्मा अपनी पूरे टीम के सदस्यों के साथ दुबई में कर रहे हैं मस्ती, लाइव शो के लिए पहुचे हैं दुबई

kapil sharma show live in dubai pictures with krushna abhishek chandan

कपिल शर्मा और उनकी टीम समय-समय पर देश के अन्य शहरों और विदेशों में लाइव शो करते रहते हैं। किसी भी लाइव शो के पहले खुद कपिल और उनकी टीम हमेशा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट रहते ही है। द कपिल शर्मा शो के लाइव प्रदर्शन के लिए कपिल और उनकी टीम दुबई में हैं। शो से पहले कपिल शर्मा की कई विडियो और तस्वीरें सामने आई, जिसमे वो खूब मस्ती कर रहे हैं और अपने नन्हीं बेटी अनायरा के लिए शॉपिंग करते हुए दिख रहे हैं। यहीं नहीं इस विडियो में उनके साथी कलाकार और उनकी माँ को भी देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी बड़ी रकम

kapil sharma show live in dubai pictures with krushna abhishek inside

हाल में ही कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटपर कुछ फोटो शेयर किया। तस्वीरें शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने फोटो के कैप्शन में लिखा 'दुबई पहुच गए, कल आपसे मिलते हैं लाइव शो में'। इस तस्वीर में कपिल शर्मा, भारती सिंह, कृष्णा और उनके सभी साथी कलाकार देखे जा सकते हैं। कुछ दिन पहले ही कपिल ने एक विडियो शेयर किया था जिसमे बोल रहे थे कि 'दुबई तैयर हो जाओं मस्ती के लिए'।

शो के पहले कपिल शर्मा की कुछ फोटो और विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस विडियो में कपिल शर्मा अपनी कुछ पसंदिता गाने गुनगुना रहे हैं। किशोर कुमार के गाने कपिल शर्मा गा रहे हैं। इन गाने को उनके साथी कलाकार खूब एन्जॉय कर रहे हैं। कपिल और उनकी टीम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

कपिल की तस्वीरें तब वायरल होने लगी जब कपिल शर्मा अपने बेटी के लिए कपडें खरीद रहे थे। दुबई के मॉल में कपिल शर्मा शॉपिंग करने गए थे, जहां वो अपने नवजात बेटी अनायरा के लिए कपड़े खरीदते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा गया ,'फॉर बेबी'। आपको बता दे कि हाल में ही कपिल शर्मा एक बेटी के पिता बने हैं, जिसकी तस्वीर कुछ दिन पहले कपिल ने शेयर किया था।

इसे भी पढ़ें:कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर

kapil sharma show live in dubai pictures with krushna abhishek inside

हाल में कपिल अपने एक एपिसोड के फी को लेकर भी मीडिया में चर्चा का विषय रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए तकरीबन करोड़ों रुपया लेते हैं। एक अनुमान के तहत कपिल एक एपिसोड के लिए लगभग 1 करोड़ रुपया लेते हैं। हालांकि कपिल ने इसके बारे में कभी बताया नहीं है।

यह पहली बार है जब द कपिल शर्मा शो सीजन 2 की टीम लाइव शो के लिए विदेश में है। आपको बता के की कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच मिड-एयर विवाद के बाद टीम ने कभी आउटडोर शूटिंग के लिए यात्रा नहीं की थी। कपिल अपने पहले सीजन में भी दुबई में शो कर चुके है।

द कपिल शर्मा शो टीआरपी के मामले में अभी सबसे आगे है। हाल ही में शो ने 100 एपिसोड पूरे किए और शो के निर्माताओं द्वारा एक फंक्शन का आयोजन भी किया गया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP