गेस्‍ट को रॉयल फील कराने के लिए दुबई के इस होटल में दिया जाता है खास ट्रीटमेंट

दुनिया के 3 सबसे बड़े और महंगे होटलों में से एक बुर्ज अल अरब दुबई में मौजूद है। इस होटल में वैसे तो कई खूबियां हैं मगर इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां पर रुकने वाले गेस्‍ट को सोने का आईपैड दिया जाता है। 

in this hotel of dubai guest got gold ipad  ()

इनटरनैशनल ट्रैवल डेस्‍टीनेशन में भारतीयों के फेवरेट लिस्‍ट की बात की जाए तो दुबई का नाम सबसे पहले आता है। दरअसल कई मायनों में यह देश खास है। शॉपिंग करनी हो या यहां के खूबसूरत मॉन्‍यूमेंट्स को निहारना हो हर लिहास से दुबई एक घूमने के लिए एक बेस्‍ट प्‍लेस है। मगर यहां घूमने के अलावा रहने के लिए बहुत अच्‍छे ऑप्‍शन मौजूद हैं। वैसे तो दुबई में कई महंगे होटल्‍स और रिजॉर्ट मौजूद हैं मगर दुनिया के 3 सबसे बड़े और महंगे होटलों में से एक बुर्ज अल अरब भी दुबई में ही मौजूद है। इस होटल में वैसे तो कई खूबियां हैं मगर इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां पर रुकने वाले गेस्‍ट को सोने का आईपैड दिया जाता है।

जी हां, आपको सुनने में कोई भी गलती नहीं हुई इस होटल में अगर आप रुकेंगी तो आपको 24 कैरेट सोने का आई पैड दिया जाएगा। इस आईपैड पर आपको एप्‍पल कंपनी और बुर्ज अल अरब होटल के लोगो दिखाई देंगे। इस होटल में ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि यहां रुकने वाला गेस्‍ट रॉयल फील कर सके। वैसे रॉयल फीलिंग देने के लिए इस होटल में और भी कई सर्विसेज दी जाती हैं। तो आइए जानते हैं, इस होटल की रॉयल सर्विसेस में और क्‍या-क्‍या शामिल है।

in this hotel of dubai guest got gold ipad  ()

होटल में हैं शादनार रेस्‍तरां

इस होटल में कई रेस्तरां हैं, इसे खास बनाते हैं. इस होटल में एक रेस्‍तरां है, जो ज़मीन से 660 फीट ऊंचा है। इस रेस्‍तरां का नाम अल मुन्तहा है. यहां के लजीज खाने के साथ ही आप एक बार में पूरा दबई घूम सकती हैं। दरअसल यह रिवॉलविंग है। यहां से दुबई की हर वो जगह दिखाई देती है, जो इस शहर को खास बनाती है। इसके अलावा इस होटल में एक और रेस्‍तरां है। रेस्‍तरां का नाम अल महरा है। इस होटल में घुसते ही आपको लगेगा कि आप समुद्र के नीचे आ गई हैं। दरअसल यह होटल एक एक्‍वेरियम के अंदर बनाया गया है। इस एक्‍वेरियम में 990000 लीटर पानी भरे जाने की क्षमता है। इस में समुद्र में पाए जाने वाले कई जीव हैं।जिन्हें खाना खान के साथ आप देख सकती हैं। यहां आपको सबमरीन का एहसास होगा। अगर आपको समुद्री जीवन को देखने की इच्‍छा है और आप एडवेंचर का शौक नहीं रखती तो इस होटल में आपकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है वो बिना किसी एडवेंचर के। मगर इस रेस्‍तरां में घुसने और खाना खाने के लिए आपको बहुत ही अच्‍छी कीमत चुकानी होगी।

Read More:ऑफलाइन या ट्रेवल एजेंट्स की तुलना में ऑनलाइन होटल बुकिंग के फायदे

यहां मौजूद है हैलीपैड

पहाड़ से भी ऊंचे इस होटल में एक हैलीपैड भी बनाया गया है। इस हैली पैड की खासियत यह है कि यहां पर गोल्‍फ और टैनिस खेला जा सकता है। इसकी ऊंचाई 689 फीट है. गोल्फ के महान प्लेयर टाइगर वुड्स यहां गोल्फ खेल चुके हैं. रॉजर फेडरर ने भी यहां टेनिस का एक मैच खेला था.

in this hotel of dubai guest got gold ipad  ()

कमरे हैं शानदार

आपको जानकर हैरानी होगी कि होटल में एक दिन रुकने का खर्च लगभग 15लाख रुपए है। जी हां, यह होटल जितना शानदार है उतना ही महंगा भी है। यहां पर 200 से अधिक कमरें हैं और सभी कमरे सफेद हैं। इन कमरों में दुनियाभर की सुविधाएं हैं। कमरों के वॉशरूम इतने खूबसूरत हैं कि आपको महलों जैसी फीलिंग आएगी । यहां दो तरह के ही कमरे हैं छोटे और बड़े। छोटे कमरों का साइज़ लगभग 1,820 वर्ग फुट है, वहीं बड़े कमरों का आकार है 8,400 वर्ग फुट. इस होटल में 18 लिफ्टें लगी हुई हैं जो आपको हर वक्‍त काम करती हुई नजर आ जाएगीं।

समुद्र के बीच जहाज जैसा दिखता है है होटल

यह होटल एक टापू पर है और टापू चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है। इस टापू पर ही इस होटल का निर्माण किया गया है। इस होटल को इस तरह बनाया गया है कि यह समुद्र के बीच जहाज जैसा प्रतीत होता है। दरअसल इसका शेप जहाज में लगे पर्दे जैसा है। वैसे इस होटल को मशहूर आर्किटेक्‍ट टॉप राईट बनाया है। इस होटल को 1994 में बनाना शुरु किया गया था और 1997 में यह बन कर तैयार हो गया था। इसे जहाज जैसा शेप देने के लिए होटल के उपर के कुछ मालों को तो बस ऐसे ही बनाया गया है। इस होटल को बनाने में 2000 मजदूरों की महनत है। यह होटल जिस टापू पर बनाया गया

in this hotel of dubai guest got gold ipad  ()

दुबई की शान है होटल

यह होटल दुबई की शान है इस बात का अंदाजा किसी को भी इस होटल में घुसते ही हो सकता है। आपको विश्‍वास नहीं होगा कि इस होटल में मौजूद महिला स्‍टाफ को होटल के मालिक द्वारा सोने का भारी हार दिया गया है, इस हार को उन्‍हें अपनी यूनीफॉर्म के साथ पहनना होता है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इस होटल की शान बनी रहे। यहां पर एक लाउन्ज भी है, जिसकी दीवारों पर कुछ कलाकारी की गई है. ताकि, वह हमारी आकाशगंगा की तरह दिखाई दे. इसके लिए यहां पर 29,000 क्रिस्टल का प्रयोग किया गया है.

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP