कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ शादी के ठीक 1 साल बाद 10 दिसंबर को एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने थे। इस बात की जानकारी खुद कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये फैंस को दी थी। हालांकि पहले कपिल ने अपनी बेटी की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी। लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की। फोटो में उनकी बेटी बेहद ही क्यूट और प्यारी नजर आ रही थी। फोटोज को शेयर करते हुए कपिल ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम अनायरा रखा है। कपिल शर्मा की बेटी की फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया था और अनायरा शर्मा की फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थीं। अब कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ अपनी बेटी की याद को संजोकर रखने के लिए कुछ खास करते हुए नजर आ रहे है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। आइए जानें दोनों अपनी बेटी की नन्हीं यादों को संजोकर रखने के लिए क्या कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कपिल शर्मा ने शेयर की अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर
जी हां हाल ही में कपिल और गिन्नी की एक फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई हैं, जिसमें कपल ने अपनी छोटी राजकुमारी अनायरा के हाथ और पैरों की छाप मिट्टी में प्रिंट कराई है। ताकि वो अपनी बेटी के बचपन से जुड़ी इस याद को हमेशा अपने पास संजोकर रख सकें। इस रस्म के लिए खासतौर पर सेलिब्रिटी इंप्रेशन आर्टिस्ट भावना जसरा कपल के घर पहुंची थीं।
पहली फोटो में कपिल शर्मा क्ले को हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें अनायरा अपने नन्हें से हाथ डाले हुए हैं। वहीं, अनायरा मम्मी गिन्नी चतरथ की गोद में सोती हुईं नजर आ रही है। कपिल और गिन्नी के साथ इस फोटो में भावना जसरा भी दिखाई दे रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में भावना और कपिल साथ में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। खुद भावना जसरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल और गिन्नी के साथ अनायरा की ये फोटो शेयर की है। कपिल ने जो पहली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, उसमें बेटी अनायरा ने व्हाइट कलर के कपड़े पहने हुए बेहद ही प्यारी लग रही थी।पापा बनने से पहले कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी की डिलिवरी के लिए ऐसे कर रहे हैं तैयारियां
इसे जरूर पढ़ें: सिर्फ कपिल शर्मा और गीता फोगट ही नहीं, इन 8 सेलेब्स ने हाल ही में शेयर की है अपने बच्चों की पहली तस्वीर
वैसे कपिल शर्मा एक बेहतरीन कॉमेडियन ही नहीं बल्कि एक अच्छे पिता भी हैं। अनायरा के जन्म के महज कुछ समय के बाद ही कपिल अपने पूरे परिवार के साथ वेकेशन मनाने गए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा का कमबैक शो द कपिल शर्मा शो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों