herzindagi
kapil sharma wants to wrap up shooting schedules for wife ginni delivery main

पापा बनने से पहले कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी की डिलिवरी के लिए ऐसे कर रहे हैं तैयारियां

कपिल शर्मा जल्‍द ही पापा बनाने वाले हैं और अभी से उन्‍होंने जोर-शोर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
Editorial
Updated:- 2019-10-09, 13:05 IST

कॉमेडी के फील्‍ड में अपनी एक अलग बनाने वाले और द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा जल्‍द ही पापा बनाने वाले है और इन दिनों वो इस पीरियड को एन्जॉय कर रहे है। अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ को टाइम देने और बेबीमून बेबीमून पीरियड को एन्जॉय करने के लिए वो कनाडा की सैर भी कर आए हैं। उनके शो में आने वाले गेस्‍ट भी उनको मजाकियां अंदाज में बधाईयां देना नहीं भुलते, फिर चाहे कंगना रनोट हो, सोनम कपुर हो या प्रियांका चौपड़ा।

kapil sharma wants to wrap up shooting schedules for ginni delivery inside

इसे जरूर पढ़ें: Bigg boss 13 का ऑफर ठुकरा जेनिफर विंगेट आ रही हैं एक खतरनाक अंदाज़ में

वहीं, कपिल पत्नी गिन्नी एन्जॉय टाइम को शेयर करना भी नहीं भुलते, वो अकसर ही अपने वीडियोज और फोटोज अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट शेयर करते रहते हैं। फिलहाल मे उन्‍होंने 'द कपिल शर्मा शो' के लेखक वंकुश अरोरा की पत्नी रिद्धि भट्ट के बेबी शॉवर की तस्‍वीरे शेयर की थी, जिसमें वो पत्‍नी गिन्‍नी के साथ नजर आए थें।

 

कपिल इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से काफी खुश हैं, क्‍योंकि उनका शो 'द कपिल शर्मा शो' फिर से चल पड़ा है और एक बार फिर से दर्शकों के बीच अपनी पैठ बनाने में कामयाब रहा है। दर्शक उनके शो को काफी पसंद कर रहे है। ऐसे में वो काम को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहते हैं और यही वो अपने शो के आने वाले एपिसोड्स के लिए खास तैयारियां कर रहे है। वो कुछ ऐसा प्लान कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में वो पत्‍नी गिन्नी और होने वाले बच्चे को ज्‍यादा से ज्‍यादा समय दे सकें। कपिल शर्मा प्रेग्नेंट पत्नी गिन्नी के साथ बेबी शॉवर पार्टी में आए नजर, देखें फोटो

kapil sharma wrap up shooting for wife ginni chatrath delivery  inside

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कपिल दिसंबर में पापा बनने वाले हैं और अपनी इस नई जिम्‍मेदारी को लेकर वो बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। वहीं, वो बच्‍चे और पत्‍नी को समय देने के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं जिससे वो समय पर शो की शूटिंग पूरी कर फ्री हो सकें। आपको बता दें आने वाले दिनों में कपिल को एक्‍टर अक्षय कुमार, कृति सेनन, मौनी रॉय, राजकुमार राव, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, रितेश देशमुख और गोविंदा के साथ शूटिंग करनी है, जिसका शेड्यूल तैयार किया जा रहा हैं। सोनम की तारीफ पर कपिल का जवाब सुनकर हंसी रोक नहीं पाएंगे आप, देखें वीडियो

kapil wants to wrap up shooting schedules for wife ginni chatrath delivery inside

 

इसे जरूर पढ़ें: आम आदमी से ले कर सेलिब्रिटज भी हैं Tik Tok के दीवाने

आपको बता दें कि कपिल और गिन्नी ने पिछले साल शादी की थी। कपिल ने तीन जगह अपनी शादी का रिसेप्‍शन दिया था जिसमें बॉलीवुड, टीवी और पंजाबी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए थे। वहीं, कपल ने प्रेग्नेंसी की खबर जुलाई की कन्फर्म की थी। क्‍या थी कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की पहली कमाई? जानकर होगी हैरानी

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।