आज के समय Tik Tok ने जहां शॉर्ट क्लिप वीडियो के जरिए आम आदमी को फेमस करके सेलिब्रिटी बना दिया, वहीं हमारे बॉलीवुड के स्टार्स भी Tik Tok में नज़र आ रहें हैं। जी हां, वो भी हर दिन कोई ना कोई Tik Tokपर अपना वीडियो शेयर कर रहें हैं। आइए, जरा देखें जानेमाने सितारों के Tik Tok वीडियो जो आपको बड़े ही दिलचस्प लगेंगे।
आज के समय में Tik Tok का जादू बच्चों से ले कर बड़ों पर भी छाया हुआ है। ये एक ऐसा ऐप है, जिसमें आप अपने डांस का हुनर, डायलॉग डिलीवरी या फिर किसी भी फ़िल्मी गानों पर एक्सप्रेशन के साथ लिप्सिंग करने जैसे शौक को आसानी से कर सकते हैं। आज इस एप का क्रेज इतना है कि सिर्फ आम लोग ही इससे प्रभावित नहीं है। बल्कि सेलेब्रिटीज़ भी Tik Tok के दीवानी है। वो अपनी लाइफ के छोटे-छोटे पलों और सांग्स को इतने फनी स्टाइल में एक्शन करके दिखाते हैं कि आम लोग उससे प्रभावित हो कर उनके जैसा करने की कोशिश भी कर रहे हैं। आइये जानते है कुछ सेलेब्रिटीज़ के मस्त TIK TOK Video के बारे में उन्होंने अपने Tik Tokसे क्या धमाल मचा रखा है।
1. जैकलीन फर्नांडिस
खूबसूरत जैकलीन फर्नांडिस अपने फैन्स के साथ अक्सर विडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं। वो एक टैलेंटेड एक्टर्स होने के साथ-साथ टॉप डांसर भी हैं तभी तो Tik Tok पर उनके वीडियो सभी को बड़े पसंद आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: भारती सिंह ने अपनी शादी के लिए चुना गोवा, जानिए क्यों?
2. नेहा कक्कड़
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ सिर्फ अपने गाने को लेकर ही फेमस नहीं हैं बल्कि उनके Tik Tok वीडियो को भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं । टिकटॉक पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग उनको फॉलो करते हैं। हाल में उनका एक Tik Tok वीडियो आया, जिसमें नेहा कक्कड़ कह रही हैं- ‘जब तक बेटा मम्मी बोले तब तक बेटा तेरा है, अब तेरा बेटा डार्लिंग बोले अब तेरा बेटा मेरा है।’ नेहा के इस वीडियो पर उनकी जमकर तारीफ हुई है ।
3. भारती सिंह
अगर अपने फैंस को हसाने की बात करें तो मशहूर महिला कॉमेडियन भारती सिंह से बेहतर और कोई नहीं हो सकता। वो अपने अनोखे अंदाज से लोगों को लगातार हंसाती रहती हैं। Tik Tok पर वो अक्सर अपने फनी विडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में भारती ने TikTok पर एक विडियो शेयर किया। जिसमें भारती 'मिस वर्ल्ड’ ख़िताब जीतती हैं। और जैसे ही अनाउंसर मिस वर्ल्ड विनर इंडिया की घोषणा करता है, भारती हैरानी से भरा हुआ चेहरा बनाती है। और वहीं उनके पति लेखक हर्ष लिम्बाचिया ताज के रूप में एक प्लेट और एक चम्मच भी देते हैं।
इसे भी पढ़ें: पुराने लहंगे से बनाएं ये 6 नए डिज़ाइनर आउटफिट
4. जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश देशमुख
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस जनेलिया भीTikTok पर नज़र आ रही है। वहीं इनके पति रितेश देशमुख कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद दोबारा TikTok Video बनाने में लगें हैं। जहां जनेलिया का टिकटॉक पर यह पहला मौका था और उन्होंने ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए अपने फैन्स से सलाह मांगी कि वे किस तरह के वीडियो पोस्ट करें, वहीं रितेश देशमुख ने भी फैन्स ने वीडियो बनाने के लिए आइडियाज मांगे हैं । इन दिनों रितेश और जनेलिया के ये वीडियो TikTok पर छाए हुए हैं, और इन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है।
5. गुरु रंधावा
इसमें कोई शक नहीं है कि पंजाबी इंडस्ट्री से आए गुरु रंधावा को बॉलीवुड में आने के बाद एक नई पहचान मिली है ।इनके 'तेनू सूट सुट करदा' और 'लग दी लाहौर' जैसे गाने लोगों ने बेहद पसंद किए. तभी से बॉलीवुड में इनका कनेक्शन बना हुआ है।गुरु रंधावा ने बहुत ही कम समय में अपनी एक पहचान बनाई है । सिर्फ गानों से से ही नहीं बल्कि गुरु रंधावा TikTok Video के जरिए भी लोगों के दिलों में राज़ कर रहें हैं । इनके फॉलोवर्स 5.2 मिलियन हैं ।
6. जन्नत जुबैर रहमान
छोटे परदे की टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर टीवी सीरियल तू आशिकी, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और फुलवा में जहां काम कर चुकी हैं वहीं जन्नत बॉलीवुड फिल्म हिचकी, लव का दी एंड में भी काम कर चुकी हैं । इनकी एक्टिंग को लोग काफ़ी पसंद करते हैं । जितनी ये टीवी पर पॉपुलर हैं उतनी ज्यादा TikTok अकाउंट सबसे पॉपुलर है ।उनके 19 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों