herzindagi
neha dhupia pregnancy fashion tips article

नेहा धूपिया से लें प्रेग्नेंसी में स्टाइलिश दिखने के फैशन टिप्स

नेहा धूपिया अपनी शादी के बाद से ही खबरों में बनी हुई हैं। अगर उनके फैशन की बात करें तो उनकी शादी के लहंगे से लेकर उनका प्रेग्नेंसी फैशन सब उनके फैंस को पसंद आ रहा है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-01, 14:17 IST

नेहा धूपिया अपनी शादी के बाद से ही खबरों में बनी हुई हैं। अगर उनके फैशन की बात करें तो उनकी शादी के लहंगे से लेकर नेहा धुपिया की गोद भराई और उनका प्रेग्नेंसी लुक सभी उनके फैंस को पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं शादी के बाद लड़की को किस तरह का फैशन कैरी करना चाहिए खासकर जब वो प्रेग्नेंस हो ये फैशन टिप्स आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया से बेस्ट भला और कौन दे सकता है। तो आइए आपको बताते हैं नेहा धूपिया किस तरह के फैशन को प्रेग्नेंसी में कैरी कर रही हैं कि उनके फैंस भी उन्हें फोलो कर रहे हैं। 

नेहा धूपिया का बेबी शॉवर लुक 

neha dhupia baby shower fashion

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने बेबी शॉवर फंक्शन पर बेहद स्टाइलिश और सोबर व्हाइट कलर की फ्रिल ड्रेस पहनी थी। अपने पति अंगद बेदी के साथ गोद भराई रस्म में जब नेहा धूपिया पहुंची तो ना सिर्फ मीडिया बल्कि उनके सब दोस्तों ने भी उनके लुक्स की खूब तारीफ की। प्लेन व्हाइट कलर की ड्रेस और सिर पर फ्लोरल हेड बैंड पहने नेहा धूपिया बेहद खूबसूरत दिख रही थी। उनकी प्रेग्नेंसी का ग्लो उनके चेहरे पर नज़र आ रहा था। वैसे तो बॉलीवुड हीरोइन्स के बेबी शॉवर की हमेशा स्पेशल थीम ही होती है लेकिन नेहा धूपिया जैसा ये कूल लुक अब तक की हीरोइन्स के बेबी शॉवर लुक में सबसे कूल है। 

नेहा धूपिया प्रेग्नेंसी साड़ी लुक

neha dhupia pregnancy fashion tips saree

नेहा धूपिया ने प्रेग्नेंसी में भी काम करना नहीं छोड़ा। एक ब्रांड प्रमोशन पर नेहा धूपिया ने फैशन डिज़ाइनर पायल सिंघल की डिज़ाइनर साड़ी में नज़र आयीं। उन्होने साड़ी के साथ जो ब्लाउज़ पहना था वो उनको प्रेग्नेंसी में भी स्टाइलिश लुक दे रहा था। ये ब्लाउड़ कमर से क्रॉप टॉप की तरह लूज़ था। यानि आप अगर प्रग्नेंसी में साड़ी पहनकर किसी इवेंट पर बाहर जा रही हैं तो आप साड़ी कैसी भी पहनें लेकिन उनसे साथ आपका ब्लाउज़ स्टाइलिश होना चाहिए। सिर्फ एक ब्लाउज़ साड़ी में भी आपके प्रेग्नेंसी लुक को स्टाइलिश बना देता है इतना ही नहीं लोग आपको देखकर कन्फयूज़ भी हो जाएंगे कि आपने स्टाइलिश ब्लाउज़ पहना है या आप प्रेग्नेंट है। 

नेहा धूपिया प्रेग्नेंसी सूट लुक

neha dhupia pregnancy fashion tips suit

नेहा धूपिया बनारसी सिल्क कुर्ते के साथ दुप्ट्टा ओढ़कर जब शादी के बाद पहली बार अपने पति अंगर बेदी के साथ इवेंट पर पहुंची तो उनके इस लुक को देखकर लोग इस बात का अंदाज़ा  भी नहीं लगा पाए कि नेहा प्रेग्नेंट है। उनका ये ट्रेडिशनल लुक हर प्रेग्नेंस लड़की को इंस्पायर कर सकता है जो किसी ऐसी पार्टी में जाने वाली हैं जहां उसे अपना बेबी बंप दिखाने का मन ना हो। 

Read more: शादी के बाद पति के साथ पहली बार पार्टी में क्या पहनकर जाएं

नेहा धूपिया ने स्कर्ट के साथ कुर्ता पहना था और उसके साथ बनारसी दुपट्टे को कंधे के एक तरफ रखकर उसेे कमर से दूसरी तरफ तक फैलाकर स्टाइल किया था। सलवार या पजामा से ज्यादा इन दिनों स्कर्ट कुर्तो के साथ ज्यादा पॉपुलर हो रही है। आपकी कोई भी एक प्लेन स्कर्ट किसी भी डिज़ाइनर कुर्ते और दुपट्टे का साथ आसानी से मैच हो जाएगी। 

नेहा धूपिया प्रेग्नेंसी ड्रेस लुक

neha dhupia pregnancy fashion tips dress

प्रेग्नेंसी में फिगर हगिंग ड्रेस पहनना लड़कियां इग्नौर करती हैं लेकिन आप अगर उसे नेहा धूपिया के साथ नी लेंथ श्रग के साथ स्टाइल करती हैं तो ये आपको कूल लुक देती है। नेहा धूपिया ने अपने प्रेग्नेंसी में हर तरह की ड्रेस पहनी है लेकिन उन्होने हर आउटफिट को बस डिफ्रेंटली स्टाइल किया है जिससे उनका हर लुक स्टाइलिश प्रेग्नेंसी लुक बन गया है। 

नेहा धूपिया प्रेग्नेंसी इंडो-वेस्टर्न लुक

neha dhupia pregnancy fashion tips skirt

नेहा धूपिया ने बनारसी लहंगा स्टाइल स्कर्ट के साथ केप टॉप कैरी किया है। उनका ये इंडो वेस्टर्न लुक भी प्रेग्नेंसी के दौरान कैरी करने के लिए परफेक्ट है। इतना ही नहीं अगर आप अपने बेबी बंप को किसी को दिखऩा नहीं चाहती या फिर कमर से आपका फैट बढ़ता ही जा रहा है और आप स्लिम और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह से भी स्टाइल कर सकती हैं। लहंगे के साथ मैचिंग चोली और दुपट्टे का फैशन अब पुराना हो चुका है। नेहा धूपिया की तरह इंडो वेस्टर्न लुक वाला ये लहंगा स्टाइल स्कर्ट और केप टॉप इन दिनों वैसे भी काफी फैशन में है। 

 

बॉलीवुड की हीरोइन्स स्टाइलिश और ग्लैमरस होती हैं। वो अपनी उम्र के किसी भी पड़ाव में क्यों ना हों लेकिन वो हर लुक को बाखूबी कैरी करती हैं। स्लिम और स्टाइलिश दिखना हो या फिर फैट को छिपाना है। प्रेग्नेंसी में बेबी बंप के साथ स्टाइलिश और कूल दिखऩा हो हर लुक के लिए आप नेहा धूपिया जैसी बॉलीवुड हीरोइन्स से फैशन टिप्स ले सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।