herzindagi
comedy king kapil sharma reveals their first salary know the amount main

क्‍या थी कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की पहली कमाई? जानकर होगी हैरानी

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी पहली सैलरी के राज खोले है। जानें कैसे थे उनके स्ट्रगल के दिन।
Editorial
Updated:- 2019-08-07, 13:51 IST

कॉमिडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा छोटे परदे के सबसे फेमस चेहरों में एक है। कपिल का शो 'द कपिल शर्मा' टीवी दुनिया के सबसे फेम शो में से एक है। इस शो को लेकर फैंस हमेशा से क्रेजी रहते हैं। कपिल ने फिलहाल में कपिल छोटे परदे के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों में से एक हैं। वहीं, स्टैंडिंग कॉमिडी में कपिल का कोई सानी नहीं है।

archana puran singh reveals their first salary know the amount inside

इसे जरूर पढ़ें: सुषमा स्वराज की जिंदगी के कुछ अहम किस्से, जिन्होंने बना दिया उन्हें लोगों का फेवरेट

कुछ समय पहले सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद अपने करियर के बुरे दौर से गुजर चुके कपिल ने छोटे पर्दे पर फिर से अपनी पकड़ बना ली है। उनका शो दर्शकों द्वारा दोबारा से पसंद किया जा रहा है। कपिल की बातों से लगता है कि उन्‍होंने इस बुरे दौर से काफी कुछ सीखा है। वहीं, बॉलीवुड के सेलेब्रिटीज ने भी उनका पूरा-पूरा साथ दिया है और दोबारा से शुरू हूए उनके शो का हिस्‍सा बनकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे है।

 

उनके इस कॉमेडी शो में कई सेलिब्रिटीज अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आते हैं। जहां कपिल उनसे जुड़े कुछ सवाल पूछते हैं और अक्सर सेलिब्रिटीज अपने से जुड़े कुछ राज खोलते हैं। वहीं, हाल ही में ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आने वाली फिल्‍म 'खानदारी शफाखाना' के प्रमोशन के सिलसिले में उनके शो में शिरकत किया। सोनाक्षी के साथ इस शो में बादशाह भी आए थें। इस दौरान कपिल ने सोनाक्षी से उनकी पहली सैलरी के बारे में पूछा। जिसके जबाव में सोनाक्षी ने कहा कि उनकी पहली सैलरी मात्र 500 रूपये थी और उनकी इस कमाई को उनकी मां पूनम सिन्हा ने फ्रेम करवाकर रख दिया था।

comedy king kapil sharma and archana reveals their first salary inside

शो के दौरान रैपर और एक्टर बादशाह ने भी अपनी पहली सैलरी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उन्हें उनके सबसे पहले रैप के लिए सिर्फ 300 रुपए मिले थे। 'खानदानी शफाखाना' बतौर एक्टर बादशाह की पहली फिल्म है। शिल्पी दासगुप्ता के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज हो चुकी है, लेकिन इस फिल्‍म को बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत मिली है। पत्नी संग बेबीमून मना रहे कपिल

वहीं, सोनाक्षी और बादशाह से बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी पहली सैलरी मात्र 1500 रुपये थी। उन्‍होंने आगे बताया कि वह एक प्रिंटिंग कंपनी में काम करते थे। वह वहां कपड़ों पर छपाई करते थे। कपिल के इस खुलासे पर अर्चना पूरन सिंह चुटकी लेने से नहीं चूंकीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा "अब तो कपिल नोट छाप रहा है।" इस पर कपिल ने कहा कि यह सब भगवान की कृपा से संभव हो सका है। पढ़िए ये ओपन लेटर, जिसमें खोले गए हैं कपिल शर्मा के राज

जब ये सवाल अर्चना पूरन सिंह ने पूछा गया तो उन्होंने बताया उन्हें पहली सैलेरी के रूप में मात्र 100 रुपये मिले थे। अर्चना की सेलेरी सुनकर कपिल के साथ वहां बैठे सभी लोग चौंक गए। इसके बाद अर्चना ने बताया "मैंने ओमपुरी के साथ एक एड फिल्म में काम किया था। जिसमें मैं सिर्फ साइड में खड़ी रही थी। इस एड के लिए मुझे 100 रुपये मिले। मगर 10 साल बाद मैंने ओमपुरी के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया।" जानें अर्चना पूरण सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी

kapil sharma archana puran singh reveals their first salary inside

 

इसे जरूर पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर बॉलीवुड के इन सेलेब्रिटीज ने जताई खुशी

आपको बता दें कि कपिल 4 साल से लगातार फोर्ब्स इंडिया सिलेब्रिटी 100 की सूची में आने वाले एकमात्र टीवी कलाकार हैं। वहीं, आपको बता दें कि वो इन दिनों अपनी पत्नि गिन्‍नी चतरथ के साथ कनाडा में छुट्टियां बिता रहे हैं। वो जल्द पिता बनने वाले हैं और अपनी पत्नि के साथ बेबीमून मना रहे हैं। स्‍वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर HerZindagi महिलाओं के लिए एक exclusive वर्कशॉप प्रस्‍तुत कर रहा है। हमारे #BandhanNahiAzaadi अभियान का हिस्सा बनने के लिए आज ही फ्री रजिस्ट्रेशन करें। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक इनाम।

Photo courtesy- instagram.com(@kapilsharma)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।