कॉमेडी की दुनियां में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले और 'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल शर्मा इन दिनों दोबारा से सफलता का स्वाद चख रहे है। कॉमिडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा छोटे परदे के सबसे फेमस चेहरों में एक है। कपिल का 'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर आने वाले सबसे फेमस शो में से एक है, उनके शो को लेकर उनके फैंस और दर्शक हमेशा से क्रेजी रहते हैं। स्टैंडिंग कॉमिडी में कपिल का कोई सानी नहीं है और यही वजह है कि फिलहाल में वो छोटे परदे के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों में से एक हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सोनम कपूर के भाई ने अपनी बहनों के लिए किया कुछ ऐसा, देखकर आप हो जाएंगे हैरान
'द कपिल शर्मा शो' का जलवा कायम है और तकरीबन सभी सेलेब्स शो पर अपने फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंचते हैं और कपिल के साथ मस्ती करते हैं। ऐसे में इस बार कपिल के शो में सोनम कपूर पहुंची थीं। हांलाकि ये एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है, सोनम के साथ कपिल की मस्ती को देखने के लिए आपको एक सप्ताह का इंतेजार करना होगा। लेकिन इसकी शूटिंग हो चुकी है और इसके शूट के दौरान की गई मस्ती की झलक देखने को मिली।
दरअसल इस शो में जज की भूमिका निभा रहीं अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैकस्टेज का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में खुद अर्चना के अलावा कपिल शर्मा और सोनम कपूर भी नजर आ रही हैं। सोनम-कपिल और अर्चना पूरन सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।अर्चना पूरन सिंह ने बताया क्यों मिली शो में सिद्धू की जगह।
वीडियो में नजर आ रहा हैं कि सोनम शो में एंट्री करती हैं और कपिल से मिलती हैं। कपिल से मिलते ही सोनम उनसे कहती है कि "कपिल तुम पतले लग रहे हो।" सोनम से तारीफ सुनकर कपिल पहले तो काफी खुश होते हैं। वहीं, इस तारीफ का जवाब देते हुए वो मजाकिया अंदाज में कहते हैं "वो मैं अपना पेट अंदर खींच कर रखता हूं। ताकि पतला लगूं।" इसके साथ ही सोनम कपिल को एक तोहफा देती है और कहती है "ये जोया का आशीर्वाद है तुम्हारे लिए।" सोनम के साथ इस शो में सलमान दुलकर भी नजर आने वाले हैं।
गौरतलब है कि कपिल अक्सर शो से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। कपिल ने भी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो अर्चना पूरन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे थे।क्या थी कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की पहली कमाई? जानकर होगी हैरानी।
View this post on InstagramMeet my staff @archanapuransingh 🙊🙊🙈 behind the scene fun #TheKapilSharmaShow
लेकिन एक समय ऐसा था जब उनकी प्रोफेशनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई थी और जिसके चलते वो डिप्रेशन में चले गए थे। कपिल शर्मा की रौनक उस समय समाप्त हो गई थी, जब कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद यह शो अपनी चमक खो चुका था और इसे बीच में ही बंद करना पड़ा था, लेकिन कपिल की लाइफ एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी हो चुकी है और अब वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Aishwarya Rai And Sonam Kapoor In Red: रेड गाउन में ऐश्वर्या राय और सोनम कपूर के खूबसूरत लुक्स देखिए
आपको बता दें, 'द जोया फैक्टर' अनुजा चौहान के नॉवल पर आधारित है। इसकी कहानी एक लड़की की है, जिसे इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी माना जाता है। अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दुलकर सलमान लीड रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी। वहीं, फिल्म ‘द ज़ोया फैक्टर’ के निर्माताओं ने फिल्म के दूसरे गाने का ‘काश’ को लांच कर दिया है। सोनम और दुलकिर सलमान ने इस रोमांटिक नंबर में अपनी केमिस्ट्री दिखाई है।गुत्थी से लेकर तितली यादव तक ‘द कपिल शर्मा शो’ के ये हैं फेमस ‘वुमन कैरेक्टर्स’।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों