कॉमेडी की दुनियां में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले और द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा इन दिनों दोबारा से सफलता का स्वाद चख रहे है। लेकिन एक समय ऐसा था जब उनकी प्रोफेशनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई थी और जिसके चलते वो डिप्रेशन में चले गए थे। कपिल शर्मा की रौनक उस समय समाप्त हो गई थी, जब कपिल शर्मा और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद यह शो अपनी चमक खो चुका था और इसे बीच में ही बंद करना पड़ा था, लेकिन अब उनकी लाइफ एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी हो चुकी है और अब वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नो मेकअप लुक पर ट्रोल हुई करीना कपूर, लोगों ने उम्र को लेकर उड़ाया मजाक
वहीं, कपिल का द कपिल शर्मा शो शानदार प्रदर्शन कर रहा है। एक बार फिर इस शो को एक नए अंदाज में लाया गया हैं और कपिल एक बार फिर कॉमेडी की दुनिया में शानदार वापसी कर चुके हैं। आपको बता दें कि कपिल ने हॉलीवुड मूवी एंग्री बर्ड्स 2 के लिए डबिंग भी की है। कपिल के साथ एंग्री बर्ड्स 2 में अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा ने भी हिंदी में डब किया है। हाल में इस मूवी के प्रमोशनल इवेंट पर कपिल, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा से शो से सुनील ग्रोवर के बाहर होने के बारे में सवाल किया गया। सुनील के बारे में बताते हुए तीनों में से किसी ने ये तो नहीं कहा कि वे उन्हें मिस कर रहे हैं। लेकिन ये जरूर कहा कि बदलावों ने उन्हें और उनके शो को आगे बढ़ने में मदद की है। कपिल ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने अपनी पुरानी गलतियों से बहुत कुछ सीखने को मिला है। अब वे पहले से ज्यादा समझदार इंसान बन गए हैं।
अर्चना पूरन सिंह ने कहा ''जिंदगी का मतलब बदलाव है, बिना बदलाव के ग्रोथ नहीं हो सकती। ये तभी होता है जब उतार-चढ़ाव आते हैं, शो ऊंचाइयों को छू रहा है क्योंकि इसमें बदलाव हुए हैं। कुछ बदलाव अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे। लेकिन एक कलाकार के तौर पर हमें हमेशा अच्छा शो तैयार करना होता है। हम चीजों को लेकर पछतावा नहीं कर सकते, शो को जारी रखना होता है।'' कपिल शर्मा प्रेग्नेंट पत्नी गिन्नी और टीकेएसएस टीम के साथ बेबी शॉवर पार्टी में आए नजर, देखें फोटोज।
कीकू शारदा ने कहा ''मुझे लगता है कि जिंदगी चलती रहती है। शो ने जिस तरह की पॉजिटिविटी दुनियाभर के लोगों को दी है, उसके बाद आप किसी एक घटना या शख्स को पकड़कर नहीं बैठ सकते। आपको ओवरऑल देखकर लोगों को हंसाना होता है।'' पढ़िए ये ओपन लेटर, जिसमें खोले गए हैं कपिल शर्मा के राज।
वहीं, 'द कपिल शर्मा शो' में लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह नजर आ रही हैं। शो के दौरान कई बार कपिल मजाक-मजाक में यह कहते हुए नजर आते हैं कि अर्चना को कुर्सी जाने का डर सताता रहता है। कपिल के इस मजाक पर ना केवल अर्चना बल्कि कपिल के अलावा वहां मौजूद सभी दर्शक भी हंसने लगते हैं। इस बीच अर्चना ने लंबे समय बाद खुलासा किया कि कैसे उन्हें सिद्धू की जगह इस शो का हिस्सा बनाया गया। अर्चना पूरण सिंह और परमीत सेठी की यह लव स्टोरी आपके दिल को भी धड़का देगी।
इसे जरूर पढ़ें: पाकिस्तान की बचकानी मांग, अब प्रियंका को UN गुडविल अम्बैसेडर के पद से हटाने पर डाला जोर
अर्चना पूरन सिंह ने यह खुलासा एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में किया। अर्चना ने बताया कि किस तरह वह 'द कपिल शर्मा शो' में शामिल हुईं। अर्चना ने कहा "जब कपिल शर्मा शो शुरू हुआ था तो वह 'कॉमेडी सर्कस' शो जज कर रही थीं। इस शो का हिस्सा कपिल रह चुके हैं। जब मैं इस शो को कर रही थी तो कपिल के शो के निर्माता सिद्धू को लेकर आए।" अर्चना ने आगे कहा "जब सिद्धू कपिल के शो से 2 हफ्तों के लिए गए तो कपिल ने मुझे सिर्फ 2 एपिसोड में आने के लिए कहा। जब सिद्धू को चुनाव प्रचार के लिए दोबारा जाना पड़ा तो मुझे और एपिसोड में आने के लिए कहा गया। मैं शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी खुश थी क्योंकि इसकी पूरी कास्ट ज्यादातर 'कॉमेडी सर्कस' की थी। एक तो दोबारा साथ में काम करने का मौका मिल रहा था तो वहीं कपिल और टीम के साथ काम करने में मुझे कोई परेशानी नहीं थी। आपको बता दें, अर्चना इस साल फरवरी से सिद्धू की जगह कपिल के शो में नजर आ रही हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों