कॉमेडी किंग के नाम से फेमस कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो सीजन 2’ ऑन एअर हो चुका है। यह शो हमेशा से ही अपने फनी ‘वुमन कैरेक्टर्स’ को लेकर चर्चा में रहा है। इस शो में कपिल की वाइफ सरला हो या गुत्थी या फिर बबली मौसी और नानी हों, इन सभी ने हमेशा से ही अपनी फनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज किया है। अगर कहा जाए कि ‘द कपिल शर्मा शो’ अपनी ‘वुमन कैरेक्टर्स’ की वजह से ही इतना पॉपुलर है तो यह गलत नहीं होगा। देखा जाए तो यह शो महिलाओं को प्रोत्साहित भी करता है। शो के होस्ट कपिल शर्मा भी इस बात को स्वीकार चुके हैं कि शो में अगर महिलाओं का किरदार न हो तो शो में फन एलिमेंट लाना मुश्किल है। शायद यही वजह है कि पुराने किरदारों के साथ-साथ कपिल इस बार भी दो नए महिला किरदार लाए हैं। आइए जानते हैं द कपिल शर्मा शो की ‘वुमन कैरेक्टर्स’ के बारे में।
कॉमीडी सर्कस के कृष्णा अभिषेक को कौन नहीं जानता। उनके जोक्स पर पेट पकड़ कर आप कई बार हंसी होंगी। मगर, इस बार कृष्णा आपको और भी ज्यादा इंटरटेनमेंट देने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो सीजन 2’ में सपना मलिक के किरदार में नजर आएंगे। सपना मलिक एक ब्यूटी पार्लर वाली है। शो में आई फिल्म सिम्बा की टीम यानी सारा अली खान और रणवीर सिंह के साथ सपना ने काफी फन एक्टिविटी की थी। इतना ही नहीं फीमेल कैरेक्टर में कृष्णा अभिषेक बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
Read more: भारती सिंह ने खतरों के खिलाड़ी शो के लिए घटाया 10 किलो वेट, जानिए उनका फिटनेस सीक्रेट
वुमन कॉमेडियान में नंबर एक में भारती सिंह का नाम शुमार है और इस सीजन में आपको भारती सिंह की कॉमेडी पर भी जोर-जोर से हंसने का मौका मिलेगा। वुमन कॉमेडियन भारती सिंह का इस सीजन में कमबैक हो रहा है। वह पहले भी कपिल शर्मा के साथ काम कर चुकी हैं और तब वह लल्ली का रोल प्ले कर रही थीं, जो स्कूल जाने वाली बच्ची थी। लल्ली एक शरारती बच्च थी और ‘द कपिल शर्मा शो सीजन 2’ में भारती तितल यादव बनी हैं। तितली यादव बच्चा यादव की वाइफ हैं और 11 बच्चों की मां भी हैं।
Read more: Kapil Sharma Wedding: शादी की रस्मों के बीच कपिल ने गिन्नी से कहा, ‘शादी करूं या भाग जाउं’
द कपिल शर्मा शो को सबसे ज्यादा पॉपुलारिटी गुत्थी ने दिलवाई है। गुत्थी का रोल सुनील ग्रोवर ने प्ले किया है। हालाकि गुत्थी इस सीजन में आपको नजर नहीं आएगी मगर, पिछले सीजन और उससे पहले भी गुत्थी के रोल को काफी पसंद किया गया था। गांव की एक सीधी-साधी औरत की भूमिका में सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी का जो तड़का लगाया था वह लोग आज भी याद करते हैं।
शो कपिल शर्मा की मॉर्डन नानी का रोल प्ले करने वाले अली अजगर भी अभी तक शो के सीजन 2 में नजर नहीं आए हैं। शो में नानी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। नानी का काम था अपने गट्टू यानी कपिल शर्मा के गेस्ट यानी सेलिब्रिटीज को परेशान करना और उनके किस करके अपनी लिपस्टिक को उनके चेहरे पर लगाना। वहीं गट्टू भी अपनी दादी की हर बात को मजे में उड़ाता नजर आ जाता था। गट्टू और गट्टू की नानी की तू-तू मैं-मैं ही दर्शको बहुत पसंद आती थी।
कपिल शर्मा की हालही में शादी हुई है मगर उनकी ऑन सक्रीन वाइफ सरला यानी सुमोना चक्रवर्ती से उनकी कैमिस्ट्री को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। सरला इस बार भी शो में गट्टू की वाइफ बनी है। अपनी वाइफ को गट्टू प्यार तो बहुत करता है मगर उसके पिता से बहुत चिढ़ता। इसी बात को लेकर दोनों की फनी नोक-झोक होती रहती है। जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं।
‘अब्बा डब्बा चब्बा’ फिल्म जुदाई में एक्ट्रेस उपासना द्वारा यह डायलॉग आजतक लोग मजाक-मजाक में दोहराते हैं। आपने कई फिल्मों में उन्हें कॉमेडी करते हुए देखा होगा मगर, कपिल शर्मा के शो में उनका ‘बबली मौसी’ का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया और इससे उनको एक नई पहचान भी मिली।
फिलहाल इस बाद शो में बबली मौसी नहीं है मगर, कपिल शर्मा के शो में यह किरदार दिखाया जा चुका है। बबली मौसी को शो में कुंवारा दिखाया गया था और बबली मौसी अपने लिए लड़का तलाशने कपिल के शो में हर बार आ जाती थीं। वह हर सेलिब्रिटी को शादी के लिए प्रपोज करती थीं। मगर, उनकी शादी किसी से नहीं हो पाती थीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।