शादी का सीज़न ऐसा शुरु हुआ की फिर दीपिका पादुकोण ने इटली में शादी के सात फेरे लिए तो प्रियंका चोपड़ा शादी के लिए तैयार हैं। प्रियंको चोपड़ा की शादी के बाद देश के सबसे बड़े बिज़नेसमेन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी भी होनो वाली है लेकिन उससे भी पहले कपिल शर्मा की शादी होने वाली है।
कपिल शर्मा अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी करने वाले हैं। कपिल और गिन्नी दोनों सबसे पहले पंजाब के एक कॉलेज में मिले थे तब कपिल शर्मा 24 साल के थे और गिन्नी 19 साल की और कपिल शर्मा यहां पर डायरेक्टर बनकर स्टूडेंट का ऑडिशन लेने पहुंचे थे। कपिल शर्मा को गिन्नी का ऑडिशन इतना पसंद आया कि उन्होने उसे अपनी जिन्दगी की असली हीरोइन ही बना लिया।
गिन्नी शर्मा के पापा ने किया कपिल को रिजेक्ट
Image Courtesy: @kapilsharma/Instagram
गिन्नी और कपिल शर्मा की शादी आसानी से नहीं हो रही। कुछ साल पहले जब कपिल शर्मा की मां गिन्नी के घर में अपने बेटे की शादी का रिश्ता लेकर पहुंची थी तो गिन्नी के पापा ने उन्हे रिजेक्ट कर दिया था। खैर इसे ही कहते हैं वक्त बड़ा बलवान है। कपिल शर्मा तब उतने कामयाब नहीं थे और गिन्नी भी अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी। इस बीच कपिल शर्मा ने कामयाबी देखी, कॉमेडी शो जीता, कॉमेडी शो होस्ट किया और बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया लेकिन बावजूद इसके जब कपिल शर्मा ने फिर से अपने करियर का लो फेज़ देखा तो उनके साथ उस वक्त भी गिन्नी ही खड़ी थी। यही वजह है कि कपिल शर्मा ने गिन्नी के साथ शादी करने का फैसला लिया और अब दोनों के परिवार भी इनके फैसले में इनके साथ है।
कब हो रही है कपिल शर्मा की शादी
कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर को जलंधर में होगी लेकिन उससे पहले 10 दिसंबर को कपिल शर्मा की बहन के घर में जागरण होगा जिसके बाद शादी की सारी रस्मों की शुरुआत होगी। कपिल शर्मा ने ये भी कहा कि उनकी और गिन्नी की अभी सगाई भी नहीं हुआ है तो सभी फंक्शन उसी दौरान होंगे। 30 दिसंबर को गिन्नी के घर फगवारा में अखंड पाठ भी रखा है। कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि उनकी शादी की रिसेप्शन 22 दिसंबर को होगी हालांकि अभी तक वेन्यू बुक नहीं हुआ है इसलिए हो सकता है कि रिसेप्शन की डेट बदल जाए।
कब शुरु होगा कपिल शर्मा का नया शो
कपिल शर्मा कॉन्ट्रोवर्सी के बाद टीवी स्क्रीन से गायब ही हो गए। खबरों की मानें तो अब कपिल शर्मा सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बन रहे शो से वापसी करेंगें। कपिल शर्मा के नए शो की शूटिंग 16 दिसंबर से शुरु होगी। जल्दी ही कपिल शर्मा के फैंस एक बार फिर से उन्हें टीवी स्क्रीन पर देख पाएंगे। यही वजह है कि शादी के बाद कपिल शर्मा एक बार फिर से काम शुरु कर देंगे इसलिए फिलहाल कपिल शर्मा और गिन्नी शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगें बल्कि गिन्नी शादी के बाद कपिल को उनकी नई पारी खेलने में स्पोर्ट करेंगी
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों