Mother's Day के दिन अगर आप घर पर ही इस खास दिन को सेलिब्रेट करने की सोच रही हैं, तो आप इस आर्टिकल की मदद से कमरे का डेकोरेशन कर सकती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे देसी तरीके से घर सजाने के टिप्स देने वाले हैं, जिससे न केवल आपका कमरा खूबसूरत दिखेगा, बल्कि यहां से मनमोहक खुशबू भी आएगी। खास बात ये है कि इसके लिए आपको मार्केट में उपलब्ध किसी तरह के रूम फ्रेशनर या परफ्यूम भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मदर्स डे अपने घर को प्राकृतिक और देसी तरीकों से सजाकर अपनी मां को खुशी दे सकते हैं। तो चलिए, आगे टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अपनी मां के पसंदीदा फूलों का एक गुलदस्ता लाएं और उसे घर की ऐसी जगह जगह रखें जहां से उसकी खुशबू पूरे कमरे में फैल सके। इसके अलावा, गुलाब और गेंदे के फूलों से कमरे की सजावट करें। दोनों ही फूलों की स्मेल अच्छी होती है। इससे आपका पूरा घर नेचुरली सुगंधित रहेगा।
नारंगी, नींबू और संतरे के छिलके को सुखाकर उन्हें घर की सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप उन्हें फूलों के गुलदस्ते में मिला सकते हैं या सुंदर कटोरे या कलरफुल दीये में रख सकते हैं। यह देखने में काफी इंटरेस्टिंग और यूनिक लगेगा।
मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील कराने के लिए अगर आप घर पर ही इसे सेलिब्रेट कर रही हैं, तो कमरे को सुंदर तरीके से सजा सकते हैं। इसके लिए मार्केट में या ऑनलाइन आपको कई तरह के कैंडल मिल जाएंगे। ये मोमबत्तियां सेंटेड भी होते हैं। ऐसे में, अगर आप मदर्स डे के मौके पर इससे कमरे को डेकोरेट करेंगे, तो आपकी मां को भी बेहद पसंद आ सकता है।
इसे भी पढ़ें- Mother's Day पर मां को स्पेशल महसूस कराएंगे आपके दिए गए ये सरप्राइज
सूखे फूलों, मसालों और जड़ी-बूटियों का उपयोग करके अपना खुद का पोटपुरी तैयार करें। इसे शीशे की रंग-बिरंगी कटोरियों में रखकर कमरे के चारो कोनों और टेबल पर रख सकती हैं। यह न केवल कमरे केडेकोरेशन में चार चांद लगाएगा, बल्कि अच्छी स्मेल को भी बरकरार रखने में हेल्पफुल हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Mother's Day घर पर ही सेलिब्रेट करने का बना रहे हैं प्लान? तो कम जगह में ऐसे डेकोरेट करें कमरे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi, Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।