Mother's Day 2024: न रूम फ्रेशनर न कोई परफ्यूम.. इन देसी तरीकों से मदर्स डे पर सजाएं घर, खुशबू से महक उठेंगे कमरे

Mother's Day के मौके पर रूम फ्रेशनर और स्प्रे से कमरे को सुगंधित बनाने के बजाय आप इस दिन फूलों से घर सजाकर भी इसे खुशबूदार बना सकती हैं। विस्तार से जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल।

diy mothers day table decorations

Mother's Day के दिन अगर आप घर पर ही इस खास दिन को सेलिब्रेट करने की सोच रही हैं, तो आप इस आर्टिकल की मदद से कमरे का डेकोरेशन कर सकती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे देसी तरीके से घर सजाने के टिप्स देने वाले हैं, जिससे न केवल आपका कमरा खूबसूरत दिखेगा, बल्कि यहां से मनमोहक खुशबू भी आएगी। खास बात ये है कि इसके लिए आपको मार्केट में उपलब्ध किसी तरह के रूम फ्रेशनर या परफ्यूम भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मदर्स डे अपने घर को प्राकृतिक और देसी तरीकों से सजाकर अपनी मां को खुशी दे सकते हैं। तो चलिए, आगे टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

फूलों से डेकोरेट करें कमरे

flower decoration tips for mothers day

अपनी मां के पसंदीदा फूलों का एक गुलदस्ता लाएं और उसे घर की ऐसी जगह जगह रखें जहां से उसकी खुशबू पूरे कमरे में फैल सके। इसके अलावा, गुलाब और गेंदे के फूलों से कमरे की सजावट करें। दोनों ही फूलों की स्मेल अच्छी होती है। इससे आपका पूरा घर नेचुरली सुगंधित रहेगा।

सिट्रस फ्रूट डेकोर

नारंगी, नींबू और संतरे के छिलके को सुखाकर उन्हें घर की सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप उन्हें फूलों के गुलदस्ते में मिला सकते हैं या सुंदर कटोरे या कलरफुल दीये में रख सकते हैं। यह देखने में काफी इंटरेस्टिंग और यूनिक लगेगा।

कैंडल से सजाएं कमरे

mothers day decoration ideas

मदर्स डेपर मां को स्पेशल फील कराने के लिए अगर आप घर पर ही इसे सेलिब्रेट कर रही हैं, तो कमरे को सुंदर तरीके से सजा सकते हैं। इसके लिए मार्केट में या ऑनलाइन आपको कई तरह के कैंडल मिल जाएंगे। ये मोमबत्तियां सेंटेड भी होते हैं। ऐसे में, अगर आप मदर्स डे के मौके पर इससे कमरे को डेकोरेट करेंगे, तो आपकी मां को भी बेहद पसंद आ सकता है।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day पर मां को स्पेशल महसूस कराएंगे आपके दिए गए ये सरप्राइज

DIY सजावट कैसे करें?

how to make your house smell good for mothers day

सूखे फूलों, मसालों और जड़ी-बूटियों का उपयोग करके अपना खुद का पोटपुरी तैयार करें। इसे शीशे की रंग-बिरंगी कटोरियों में रखकर कमरे के चारो कोनों और टेबल पर रख सकती हैं। यह न केवल कमरे केडेकोरेशन में चार चांद लगाएगा, बल्कि अच्छी स्मेल को भी बरकरार रखने में हेल्पफुल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day घर पर ही सेलिब्रेट करने का बना रहे हैं प्लान? तो कम जगह में ऐसे डेकोरेट करें कमरे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP