Mothers Day 2025 Kab Hai: मां न केवल शब्द बल्कि वह एहसास है, जिसके बिना जीवन अधूरा है। मां अपने बच्चों के लिए साल के 365 दिन सेवा में लगी रहती है। जीवन की पहली गुरू से लेकर बढ़ते उम्र के बीच सच्ची सहेली की तरह मार्गदर्शन करती हैं। वैसे तो मां को खास महसूस कराने के लिए किसी एक दिन या तारीख की जरूरत नहीं है। लेकिन इसके बाद मां को खास महसूस कराने के लिए मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। अब ऐसे में सवाल आता है कि साल 2025 में मदर्स डे कब सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसका इतिहास और महत्व है।
अगर आपके मन में भी ये सभी सवाल आ रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको इन प्रश्नों के उत्तर के बारे में बताने जा रहे हैं।
मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। मां का विश्वास और प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि मां अपने बच्चे की खुशी के खातिर सारी दुनिया से लड़ सकती है। आपको बता दें कि मदर्स डे, हर साल के मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है और इस साल 11 मई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर आप अपनी मां के साथ टाइम स्पेंड कर सकतीहैं या फिर उनके साथ कहीं बाहर घूमने जा सकती हैं।
मदर्स डे का प्राचीन इतिहास काफी रोचक है। इस दिन को लेकर कहा जाता है कि प्राचीन काल में मां के प्रति सम्मान यानी मां की पूजा ग्रीस (यूनान के नाम से भी कई लोग जानते हैं) में प्रारंभ हुआ था। कई लोगों का मानना है कि उस समय के लोग ग्रीस देवताओं की मां को ही सम्मान या पूजा करते थें। हालांकि, इसका कोई पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है।
इसके अलावा मदर्स डे मनाने के पीछे एक और इतिहास है। कहा जाता है कि एना अपनी मां से बहुत प्यार करती थी और उनके निधन हो जाने के बाद उनके प्रति सम्मान और प्यार दिखाने के लिए इस खास दिन की शुरुआत की थी।
एना के इस पहल को कई सालों तक लोगों ने फॉलो किया। कहा जाता है कि मदर्स डे मनाने का पहला विचार लगभग साल 1908 के आसपास आया था। लेकिन कई सालों तक उतार-चढ़ाव के बाद लगभग 1914 के आसपास इसे मनाने की घोषणा हुई। तब से मई महीने के दूसरे हफ्ते के रविवार को मनाया जाता रहा है। इस साल मदर्स डे 11 मई दिन रविवार को है। कहा जाता है कि आधुनिक दुनिया में मदर्स डे पहली बार अमेरिका में मनाया गया था।
इसे भी पढ़ें- Thank You Message For Mom In Hindi: मदर्स डे पर प्यारी मां को ये थैंक यू मैसेज भेजकर करवाएं स्पेशल फील
मां का विश्वास और प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि वह जाहिर नहीं किया जा सकता है। मां अपने बच्चे की खुशी के खातिर सारी दुनिया से लड़ सकती है। एक अकेली मां बुरी नजरों और दुनिया के स्वार्थ से अपनी संतान को बचा सकती है। हर मां को समर्पित मदर्स डे का महत्व उनके योगदान, मातृ बंधन को और एक समाज में मां की भूमिका को सेलिब्रेट करने करने के लिए मनाया जाता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।