Mother's Day Gift Ideas 2024: अपनी मां के लिए खरीद सकती हैं ये गिफ्ट्स

Mother's Day Gift Ideas 2024: किसी के लिए भी गिफ्ट खरीदने के लिए सबसे पहले उसकी पसंद और न पसंद को जानना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप उनके किसी करीबी की सहायता ले सकती हैं।

 
things you can gift your mom on mothers day in hindi

गिफ्ट्स लेना हम सभी को काफी पसंद होता है। वैसे तो हमें अपने जनमदिन पर कई तरह के गिफ्ट्स मिल जाते हैं,लेकिन किसी खास मौके पर हमें गिफ्ट्स मिले तो हमारी ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहता है।

माँ-बेटी का रिश्ता किसी दोस्त से कम नहीं होता है और एक-दूसरे की खुशी का खास ख्याल रखना भी ये दोनों काफी अच्छी तरह से जानती हैं। ऐसे ही मदर्स डे आने वाला है। हम सभी अपनी मां को खुश करने के लिए कई तरह के तोहफे खरीदते हैं। वहीं अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस मदर्स डे पर अपनी मां के क्या खरीदें और क्या नहीं?

तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताएँगे कि आप अपनी माँ के लिए क्या-क्या गिफ्ट्स खरीद सकती हैं और उन्हें बेहद खुश कर सकती हैं।

ज्वेलरी

jewellery gifts

हम सभी को तरह-तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करना बेहद पसंद होता है और आए दिन हम इसके लिए कई तरह के ऑनलाइन स्टोर्स से लेकर ऑफ लाइन मार्केट्स तक के कई चक्कर भी लगाते हैं। बता दें कि आप अपनी माँ के लिए उनके फैशन टेस्ट के हिसाब से किसी भी तरह का ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट आपको लगभग 400 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगी।इसे भी पढ़ें :केवल 500 रुपये में मिल जाएंगे कॉटन फैब्रिक से बने ये सूट, देखें

खूबसूरत आउटफिट्स

beautiful outfits

वहीं आप अगर कपड़ों में कुछ खरीदना चाहती हैं तो आप उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए सलवार-सूट, साड़ी या जो भी आपकी माँ पहनना पसंद करती हैं, उस हिसाब से किसी खूबसूरत सी आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। साथ ही चाहे तो आप उनके लिए केवल हैवी दुपट्टा भी खरीद सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती ट्रेडिशनल आउटफिट्स आपको मार्केट में लगभग 700 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

स्किन केयर किट

skin care kit

इसके अलावा आप अपनी माँ के लिए कस्टमाइज की गई स्किन केयर बास्केट या किट बनाकर भी उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। स्किन केयर के प्रोडक्ट्स के लिए आप ध्यान रखें कि उनकी स्किन टाइप और टेक्सचर को पहले जान लें और फिर ही प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। वहीं इस तरह की किट को आप अपने बजट के हिसाब से भी बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना है करीना कपूर की तरह स्टाइलिश तो इन फैशन टिप्स को करें फॉलो

मेकअप प्रोडक्ट्स

makeup kits

स्किन केयर के आलावा आप अपनी माँ के लिए उनकी जरूरत अनुसार मेकअप प्रोडक्ट्स खरीद सकती हैं। इस तरह की किट में आप केवल लिपस्टिक के अलग-अलग कलर को चुनकर भी एक किट बना सकती हैं। इसके अलावा आपको रेडीमेड बेसिक मेकअप किट भी मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

अगर आपको मदर्स डे के लिए गिफ्ट आइडियाज पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : ajio, nykaafashions, freepik

मदर्स डे 2024:इसमदर्स डेको स्पेशल बनाने के लिए जानें आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करें एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP