herzindagi
best Jewellery set under  rupees c

माधुरी दीक्षित की तरह अपनी खूबसूरती में लगाएं चार चांद, 200 रुपये के अंदर खरीदें ये ज्वेलरी सेट

सोबर लुक के लिए आप इन ट्रेंडी सस्ती ज्वेलरी को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-06-30, 15:10 IST

महिलाएं खूबसूरत लुक के लिए न केवल अपने आउटफिट्स बल्कि ज्वेलरी का भी खास ध्यान देती हैं। खासकर इंडियन आउटफिट में खूबसूरत दिखने के लिए ज्वेलरी का अहम रोल अदा करता है। नेकलेस और ईयररिंग्स किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। स्टाइलिश और लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन के लिए आप माधुरी दीक्षित से आइडिया ले सकती हैं। इस लेख में हम आपके लिए माधुरी दीक्षित के लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन का कलेक्शन लेकर आए हैं। इन ज्वेलरी को आप 200 रुपये के अंदर में खरीद सकती हैं।

इन ज्वेलरी डिजाइन को आप किसी भी खास मौके जैसे वेडिंग पार्टी या फिर कॉकलेट पार्टी में पहन सकती हैं। ये ज्वेलरी साड़ी से लेकर लहंगा के साथ खूबसूरत नजर आएंगे। तो चलिए बिना किसी समय बर्बाद किए देखते हैं 200 रुपये तक के ट्रेंडी ज्वेलरी सेट डिजाइन।

चोकर

Best Jewellery Set Under  ()

इन दिनों चोकर सेट काफी ट्रेंड में है। इस सेट को आप साड़ी से लेकर लहंगा के साथ पहन सकती हैं। इस तरह का चोकर नेकलेस आपको 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का चोकर पहना हुआ है आप अपनी साड़ी या फिर लहंगे के कलर का मैचिंग सेट आसानी से खरीद सकती हैं।

कहां मिलेगा ये सेट- आप भी सोच रही होंगी की माधुरी दीक्षित वाला ये सेट 200 रुपये में कहां मिलेगा। तो बता दें कि आपको लाजपत नगर की मार्केट में यह सेट आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा सदर बाजार में आपको 200 रुपये के अंदर इस तरह के सेट मिल जाएंगे।

चांदबाली ईयररिंग्स

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

इन दिनों न केवल चांदबाली ईयररिंग्स बल्कि चांदबाली गाना भी काफी पॉपुलर है। अगर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं तो एक बार चांदबाली ईयररिंग्स जरूर ट्राई करें। इस ईयररिंग्स की सबसे खास बात यह है कि इसे आप किसी भी आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

मार्केट- व्हाइट मोती वाला चांदबाली ईयररिंग्स आपको किसी भी मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के इयररिंग्स 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

मल्टी कलर कुंदन नेकलेस

Best Jewellery Set Under  ()

कुंदन नेकलेस एक्ट्रेस ही नहीं आपकी भी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। मल्टी कलर के इस कुंदन नेकलेस को आप शादी पार्टी के दौरान पहन सकती हैं। आप न केवल एक्ट्रेस के नेकलेस बल्कि उनके पूरे लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। रेड कलर की साड़ी के साथ यह मल्टी कलर नेकलेस बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

मार्केट- मल्टी कलर कुंदन सेट आपको दिल्ली की किसी भी मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के सेट आपको वीकली मार्केट में 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली की सदर मार्केट में आपको यह सेट कम दाम में मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ेंःकुंदन से मिलती-जुलती है 'पच्चीकम ज्वेलरी', जानें इसका खास इतिहास

ईयररिंग्स

Best Jewellery Set Under  ()

इन दिनों कुंदन ईयररिंग्स काफी ट्रेंड में है। सिंपल लुक के लिए आप माधुरी दीक्षित की तरह कुंदन ईयररिंग्स पहन सकती हैं। यह ईयररिंग्स को आप मात्र 100 रुपये में आसानी से मिल जाएगे।

मार्केट- इस कुंदन ईयररिंग्स को खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर पास लगने वाले वीकली मार्केट से ले सकते हैं। इसके अलावा आपको लाजपत नगर मार्केट से भी ये ईयररिंग्स मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ेंःकुंदन-पोल्की और मीनाकारी से मिलकर इस तरह खास बनी जड़ाऊ ज्वेलरी, जानें स्टाइलिंग टिप्स

ग्रीन मोती नेकलेस

Best Jewellery Set Under

इन दिनों लाइट नेकलेस काफी ट्रेंड में है। स्टाइलिश लुक के लिए हैवी ज्वेलरी की जगह आपको ग्रीन मोती वाला यह सेट पहनना चाहिए। इस लाइट वेट सेट में आप माधुरी दीक्षित से कम नजर नहीं आएंगी।

मार्केट- लाजपत नगर दिल्ली

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी

Best Jewellery Set Under  ()

अगर आप ने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। तो आप माधुरी दीक्षित की तरह ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस ज्वेलरी को आप कुर्ती से लेकर लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

मार्केट- सदर बाजार दिल्ली


उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।