साड़ी में दिखना है करीना कपूर की तरह स्टाइलिश तो इन फैशन टिप्स को करें फॉलो

साड़ी में आकर्षक बनाने के लिए आपको सबसे पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना जरूरी होता है और उसी को ध्यान में रखकर ही बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइलिंग करनी चाहिए।

kareena kapoor stylish saree looks in hindi

हम सभी को स्टाइलिश दिखना बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम कई तरह के फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करें तो आजकल आपको सोशल मीडिया पर कई स्टाइलिश लुक्स नजर आ जाएंगे।

स्टाइलिश दिखने की बात करें तो आजकल करीना कपूर के स्टाइलिश साड़ी लुक्स फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं और कई तो इसे रीक्रिएट भी कर रहे हैं। अगर आप भी करीना कपूर खान के ये स्टाइलिश साड़ी लुक्स को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं \एक्ट्रेस करीना कपूर के कुछ कातिलाना साड़ी लुक्स। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने की कुछ कूल टिप्स।

जरी वर्क साड़ी

इस खूबसूरत जरी वर्क वाली इस ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलते-जुलते वर्क वाली साड़ी आपको लगभग 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन स्टोन वाली अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे गजरे की मदद से स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।इसे भी पढ़ें :रानी मुखर्जी की तरह पहनेंगी साड़ी तो 40 साल की उम्र में भी दिखेंगी 30 की

डबल शेड साड़ी

आजकल सीक्वेन वर्क काफी चलन में है। बत दें कि इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्लॉसी मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :करीना कपूर के इन स्टाइलिश लुक्स को देख आप भी हो जाएंगी फिदा

कॉकटेल लुक के लिए

कॉपर गोल्ड कलर की इस साड़ी डिजाइनर को सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। वहीं अगर आप इतना हैवी लुक कैरी नहीं करना चाहती हैं तो ब्लाउज के लिए साटन फैब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का लुक आप रात के फंक्शन के लिए ही चुनें।

HZ Tip : मेकअप के लिए ब्लैक कलर की स्मोकी आई लुक के साथ न्यूड लिप शेड को चुन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

अगर आपको करीना कपूर के स्टाइलिश साड़ी लुक्स और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP