जब स्किन की केयर की बात होती है तो सिर्फ उसे क्लीन करना ही काफी नहीं होता है। फेस को क्लीन करने के बाद भी उस पर डेड स्किन सेल्स जमा होने लगते हैं, जिसके कारण आपकी स्किन अधिक डल नजर आने लगती है। इसलिए, समय-समय पर स्किन को एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती है। स्किन एक्सफोलिएशन के जरिए डेड स्किन को सेल्स को रिमूव करने और अधिक यंगर, इवन स्किन टोन और ग्लोइंग स्किन मिलती है।
लेकिन स्क्रब से आपको तभी लाभ मिलता है, जब आप सही स्क्रब का चयन करें। आजकल मार्केट में कई तरह के स्क्रब मिलते हैं और हमें यह समझ ही नहीं आता है कि हम इनमें से किसे खरीदें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको स्क्रब का चयन करते हुए ध्यान में रखना चाहिए-
जब आप स्क्रब का चयन करते हैं तो यह सबसे पहला व जरूरी नियम है कि आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए ही उसे सलेक्ट करें। मसलन, अगर आपकी स्किन रूखी है तो ऐसे में आपको एक क्रीमी फेस स्क्रब चुनना चाहिए। यह स्क्रब ना केवल डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाते हैं, बल्कि आपकी स्किन को मॉइश्चर भी प्रदान करते हैं। इसके अलावा, ऑयली व कॉम्बिनेशन स्किन के लिए जेल बेस्ड और फोमिंग फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। इसी तरह, सेंसिटिव स्किन के लिए सैलिसिलिक एसिड या ग्रीन टी जैसे इंग्रीडिएंट्स वाले फेस स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। ( शहद से इस तरह करें पेडीक्योर)
इसे भी पढ़ें :Dry Skin in Summer: गर्मी में ड्राई स्किन को ग्लोइंग बनाने के घरेलू उपाय
स्क्रब खरीदते समय आपको ब्रांड पर भी ध्यान देना चाहिए। कई बार हम पैसों के चक्कर में लोकल स्क्रब खरीदकर ले आते हैं, लेकिन यह वास्तव में आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप किसी अच्छी कंपनी का गुड क्वालिटी स्क्रब ही खरीदें। अगर आप बजट को लेकर चिंतित हैं तो ऐसे में घर पर भी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से स्क्रब तैयार किया जा सकता है।
कई बार हम एक ही स्क्रब खरीद लेते हैं और उसे ही अपने फेस व बॉडी पर अप्लाई करना चाहिए। कभी भी अपने चेहरे पर बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल न करें। बॉडी स्क्रब आपकी फेस पर बहुत ज़्यादा स्ट्रांग हो सकते हैं और उसे डैमेज कर सकते हैं। इसलिए, जब भी स्क्रब खरीदने जाएं तो यह अवश्य देखें कि वह फेशियल स्क्रब है या बॉडी स्क्रब।
इसे भी पढ़ें :DIY: इन होममेड फेस पैक्स से गर्मियों में लाएं रूखी त्वचा में नई जान
आमतौर पर दो तरह के एक्सफोलिएंट्स होते हैं। फिजिकल एक्सफोलिएंट्स में छोटे ग्रेनुअल्स होते हैं। पपीता स्क्रब से लेकर कॉफी स्क्रब, शुगर स्क्रब व अखरोट स्क्रब आदिद फिजिलक एक्सफोलिएंट्स होते हैं। जबकि केमिकल एक्सफोलिएंट्स में लैक्टिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड जैसे एक्टिव इंग्रीडिएंट पाए जाते हैं। जिनकी स्किन सेंसेटिव होती है, उनके लिए ये स्क्रब अच्छे माने जाते हैं। हालांकि, अगर आपको किसी तरह की कोई स्किन प्रॉब्लम है तो ऐसे में केमिकल एक्सफोलिएंट का चयन करने से पहले आपको एक बार स्किन केयर एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लेनी चाहिए।
तो अब आप भी इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए अपने लिए एक सही स्क्रब का चयन करें और अपनी स्किन को आसानी से पैम्पर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।