गर्मियों की शुरुआत मतलब स्किन प्रॉब्लम शुरू होना। इसका कारण है बदलता मौसम, जिसके कारण स्किन में अलग-अलग बदलाव नजर आने लगते हैं। किसी को स्किन पर रैशेज हो जाते हैं तो किसी को खुजली की परेशानी होने लगती है। यह सब होता है स्किन के डिहाइड्रेटेड होने पर, जिससे त्वचा ड्राई होने लगती है।
अगर आपकी स्किन पर भी ऐसे ही कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं तो जल्द ही आपको ये घरेलू उपाय अपना लेने चाहिए। इससे आपकी स्किन का निखार और टेक्सचर दोनों ही वापस आ जाएगा। तो चलिए जानते हैं ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय।
चंदन पाउडर ड्राई स्किन के लिए काफी अच्छा होता है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये स्किन को ढीला होने से और चेहरे पर झुर्रियां आने से रोकते हैं। इसलिए आपको गर्मी में इसका फेसपैक जरूर लगाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: DIY: इन होममेड फेस पैक्स से गर्मियों में लाएं रूखी त्वचा में नई जान
एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक साइट्रिक, मैलिक और अमीनो एसिड पाए जाते हैं, ये एंटी फंगल, एंटी सेप्टिक और सनबर्न जैसी समस्या को दूर करता है स्किन को टैन होने से भी बचाता है। लेकिन इसे आपको सीधे अपनी स्किन पर अप्लाई नहीं करना है। क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन में जलन हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन पर भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल
मुल्तानी मिट्टी और शहद का कॉम्बिनेशन ड्राई स्किन के लिए काफी अच्छा है, क्योंकि शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो चेहरे की हर समस्या को आसानी से खत्म करते हैं। आप चाहे तो इसका पेस्ट बनाकर इसे अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो इसके लिए आप नीम और हल्दी (नीम के फायदे) का इस्तेमाल अपनी स्किन के लिए करें। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्किन के रूखेपन को दूर कर देते हैं। इस बात का ध्यान रखें की हल्दी कभी-कभी फेस पर एलर्जी कर देती है इसलिए ध्यान से इसका इस्तेमाल करें।
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खों आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरू
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।