herzindagi
avoid using these things if you have dry skin in hindi

ड्राई स्किन पर भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको स्किन केयर रूटीन पर खास ध्यान देना चाहिए। वहीं ड्राई स्किन को हाइड्रेशन की सख्त जरूरत होती है।
Editorial
Updated:- 2023-03-17, 17:15 IST

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम कई तरह के स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करते हैं। वहीं स्किन टाइप तो कई तरह की होती हैं और हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। 

बात अगर ड्राई स्किन की करें तो रुखी पड़ी बेजान त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स बेहद आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिसे ड्राई स्किन वालों को अवॉयड करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा हेल्दी और खूबसूरत नजर आए। तो आइये जानते हैं कौन-सी हैं वो चीजें जिससे ड्राई स्किन वालों को दूर ही रहना चाहिए।

इस तरह के फाउंडेशन को करें अवॉयड 

matte foundation tips

ड्राई स्किन वालों को मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्राई स्किन को ऑयल की सख्त जरूरत होती है और मैट फाउंडेशन में ऑयल की मात्र न के बराबर होती है। वहीं अगर आप मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल कर भी रही हैं तो इसमें फेस ऑयल की कुछ बूंदे मिला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : बिगिनर्स को आई मेकअप करते समय इन कलर्स को करना चाहिए अवॉयड

कम से कम इस्तेमाल करें 

loose powder on face

वहीं मेकअप को सेट करने के लिए हम अक्सर लूज पाउडर या कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि ड्राई स्किन पर अगर आप ज्यादा पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी त्वचा का रूखापन कई गुणा तक बढ़ सकता है और आपकी त्वचा को बेजान बना सकता है। (डबल चिन को छिपाने के टिप्स)

गर्म पानी का उपयोग

hot water

अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप गर्म पानी से चेहरे को बिल्कुल भी न धोये अन्यथा आपका चेहरा और भी ज्यादा ड्राई हो जाएगा। स्किन ज्यादा ड्राई होने के कारण त्वचा फ्लैकी भी हो सकती हैं। साथ ही आपको कई तरह के स्किन इन्फेक्शन भी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : मुंहासे से हैं परेशान तो गर्मियों के मौसम में इस 'स्किन केयर रूटीन' को अपनाएं

फेस स्क्रब करें अवॉयड 

face scrub in hindi

ड्राई स्किन पहले से ही रुखी और बेजान होती है। वहीं अगर आप उस पर स्क्रब का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी त्वचा को कई तरह का नुकसान हो सकता है। बता दें कि ड्राई स्किन पर अगर आप स्क्रबिंग करना चाहती हैं तो आप स्क्रब में नारियल का तेल मिला सकती हैं और फिर स्क्रब कर सकती हैं। साथ ही आप हफ्ते में केवल 1 या 2 बार ही स्क्रब करें अन्यथा हो सके तो अवॉयड ही करें। (बोहो मेकअप लुक करने की टिप्स)

 

अगर आपको ड्राई स्किन के लिए स्किन केयर टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।