त्वचा की समस्या से बचना चाहती हैं तो नीम की अनमोल पत्तियों का सहारा लें। नीम की पत्तियों के इस्तेमाल के कई फायदे है। अगर आपको अपने चेहरे को खूबसूरत और बेदाग बनाना हैं तो नीम की पत्तियों से बेहतर कुछ हो नहीं सकता। डॉक्टरों की मानेंं तो नीम की पत्तियों में ऐंटीफ़ंगल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। नीम के गुणों के कारण ही शायद दादी-नानी इसे गुणों का खजाना कहा करती थीं। नीम सिर्फ त्वचा के लिए ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। नीम के फायदों को देखते हुए इसके प्रोडक्ट्स भी बाजार में काफी लोकप्रिय है। तो चलिए जानते हैं ब्यूटीफुल स्किन और बालों के लिए नीम की पत्तियों को इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Summer Skin Care: खुजली से हैं परेशान तो दादी मां के इन नुस्खों से मिलेगी राहत
त्वचा के रोमछिद्रों को कम करने के लिए नीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नीम के पत्तों के साथ संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें, फिर इस पेस्ट में थोड़ा सा दही मिलाएं और पैक तैयार कर लें। हफ्ते में दो बार इसे अपने चेहरे पर लगाएं, इससे पोर्स कम हो जाएंगे।
अक्सर कम उम्र की लड़कियों को मुंहासों की समस्या से दो चार होना पड़ता है। नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है, क्योंकि नीम ऐंटीफंगल होता है और मुंहासों पर जल्दी असर करता है। मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों को सुखाकर उसमें एक टेबल स्पून नींबू का रस, दो टेबल स्पून गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को फेस पैक की तरह अपने चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में तीन से चार बार इस फेसपैक को लगाएं, आपके मुंहासे बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
अगर मौसम बदलने की वजह से आपकी स्किन खराब हो रही है तो ऐसे में नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें, इससे आपके चेहरे को ठंडक मिलेगी। इसके लिए नीम के पत्तों को अच्छे से पीसकर इसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इससे थकान की वजह से चेहरे की खोई हुई रंगत भी वापिस आ जाएगी।
अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो इसे ठीक करने के लिए नीम का इस्तेमाल करें। इसके लिए नीम (नीम के पानी से नहाने के फायदे) का पाउडर बनाकर उसमें कच्चा दूध मिलाएं और फेस पैक तैयार करें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर सप्ताह में दो बार लगाएं और ड्राई स्किन से छुटकारा पाएं।
अगर आपको चिकन पॉक्स हुआ है तो आप नीम (नीम का पानी पीने से बीमारियां होती हैं दूर) के पत्तों को बिस्तर में बिछाकर उसपर सोएं, इससे आपके शरीर को ठंडक मिलेगी। वहीं, चिकन पॉक्स के दागों को ठीक करने के लिए उन दागों पर नीम का लेप लगाएं, इससे चिकन पॉक्स के निशान हमेशा के लिए हट जाएंगे।
नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और मेडिसिनलप्रोपर्टीज डैंड्रफ और जुओं को समाप्त करती हैं, इसलिए यह कई एंटी डैंड्रफ शैम्पू में मौजूद होती हैं। इसे हर दूसरे दिन सोने से पहले लगाएं और अगले दिन धो लें, लेकिन ध्यान रखें कि इसे धोने से पहले अच्छी तरह कंघी कर लें।
इसे जरूर पढ़ें: Beauty Tips For Glowing Skin: घर पर आसानी से खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये तरीके
नीम आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, यह दो मुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। वहीं, फ्रिजी हेयर की परेशानी से भी मुक्ति दिलाता है। नीम (नीम का तेल है अचूक उपाय, जानें) का इस्तेमाल करने से बाल मजबूत होते हैं और इनका टेक्शचर सही होता है। इसे सप्ताह में दो बार सोने से पहले स्कैल्प लगाएं और मसाज करें, फिर सुबह उठकर शेम्पू कर लें। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (static.toiimg.com, netmeds.com, vijaykarnataka.com, akm-img-a-in.tosshub.com, /assets.vogue.in, joypersonalcare.com, netmeds.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।