herzindagi
image

Vitamin E Capsule: विटामिन ई कैप्सूल को डेली रूटीन में ऐसे करें शामिल, एक्सपर्ट ने बताया खास तरीका

सर्दियों में अगर आप भी स्किन को मुलायम और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो अब आप घर पर रहकर विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। 
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 21:22 IST

अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए और स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम से बचने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कुछ महिलाओं को इसके इस्तेमाल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से वे ठीक से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। अगर आप भी घर पर रहकर विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करती हैं, तो आज हम आपको एक्सपर्ट की मदद से बताएंगे कि कैसे आप विटामिन ई कैप्सूल का सर्दियों में अपनी स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट उनकी राय...

चेहरे के लिए विटामिन ई कैप्सूल

नोएडा की रहने वाली ब्यूटी एक्सपर्ट सोनिया, जिन्होनें लक्मे एकेडमी से कोर्स किया है और उन्हें इस फील्ड में 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने बताया कि सर्दियों में गाल फटना, रैशेज होना और स्किन का रूखापन अधिकतर महिलाओं को परेशान कर सकता है। ऐसे में अब आप घर पर रहकर सस्ता और आसान उपाय आजमाकर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं। आइए जानते हैं विटामिन ई कैप्सूल को इस्तेमाल करने का खास तरीका। 

1 - 2025-12-19T211041.514

विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा जेल

एक्सपर्ट ने आगे बताया की आप घर पर रहकर विटामिन ई कैप्सूल को एलोवेरा जेल में मिक्स कर इसका नाईट क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा साथ ही यह सर्दियों के लिए भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा आप विटामिन ई कैप्सूल से एक खास होममेड टोनर भी बना सकती हैं। इस टोनर को बनाने का तरीका बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे - 

यह भी पढ़ें- महंगे टोनर को कहें ना, घर पर बनाएं ये DIY हाइड्रेटिंग टोनर, ड्राई स्किन के लिए है बेस्ट

विटामिन ई कैप्सूल से टोनर बनाने के लिए सामग्री -

  • विटामिन ई कैप्सूल
  • ग्लिसरीन
  • लैवेंडर ऑयल
  • रोजमैरी वाटर 

    2 - 2025-12-19T211043.957

विटामिन ई कैप्सूल से टोनर बनाने का तरीका -

  • टोनर बनाने के लिए एक कटोरी में लैवेंडर ऑयल और थोड़ा रोजमैरी वॉटर लें।
  • अब इस मिश्रण में ग्लिसरीन और थोड़ा विटामिन ई कैप्सूल मिक्सकर दें।
  • इन सभी को अच्छी तरह मिलाने के बाद आप इसे किसी स्प्रे बोतल या एयरटेल डिब्बे में भरकर रख दें।
  • अब आप रोजाना रात में सोने से पहले या सुबह उठकर अपना चेहरा धोने के बाद इस टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस टोनर का आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • सर्दियों में यह टोनर आपकी स्किन के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- Winter Skin Care: ₹10 में घर पर बनाएं विंटर फेस टोनर, चेहरे पर आ जाएगा Glow

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit : Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।