Good Mother Project: Mother's Day पर HerZindagi की नई शुरुआत; क्या है एक अच्छी मां की परिभाषा

इस मदर्स डे पर हरजिंदगी एक खास प्रोजेक्ट लेकर आया है जिसका नाम 'The Good Mother' है। इसके जरिए हम बात कर रहे हैं उन महिलाओं की जिन्होंने मदरहुड के साथ-साथ अपने सपने को भी खुलकर जिया। तो आइए विस्तार से जानते हैं इस प्रोजेक्ट के बारे में। 

 
good mother project for mothers day in hindi

जागरण न्यू मीडिया और Herzindagi.com ने 'द गुड मदर प्रोजेक्ट' लॉन्च किया है। मदर्स डे सेलिब्रेट करने से पहले उनको सम्मान देने के लिए यह हमारी एक विशेष पहल है। इस अभियान के अंतर्गत हम उन महिलाओं की कहानियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी पहचान, अपने सपने और लक्ष्यों को नहीं खोया है। भले ही, वे महिलाएं अपने घर की देखभाल करने, बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं।

Herzindagi.com का 'द गुड मदर प्रोजेक्ट' इन सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने और इन संकीर्ण अपेक्षाओं से मुक्त होने के महत्व को उजागर करने का अभियान है। मदरहुड के अलग-अलग एक्सपीरियंस लिए बेंचमार्किंग या प्रोटोटाइप होना जरूरी नहीं है। यह उन अलग रास्तों को मनाने और अपनाने का एक प्रयास है, जो हर मां अपनाती है! रूढ़िवादिता को तोड़ने और एक अच्छी मां होने का वास्तव में क्या मतलब है इसे फिर से परिभाषित करने की इस यात्रा में हमारे साथ जुड़ें।

क्या है 'द गुड मदर प्रोजेक्ट'?

'द गुड मदर प्रोजेक्ट' एक ऐसी पहल है, जो ऐसी मदर्स की दिल को छू लेने वाली कहानियों को सामने लाने का काम कर रही है, जिनका मां बनने का सफर बहुत खूबसूरत रहा है। बता दें कि दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान को 'द फ्लैग बियरर', 'थॉट प्रोवोकर्स' और 'गुड मदर्स' बांटा गया है। (पद्म भूषण से सम्मानित सुधा मूर्ति की कहानी)

जागरण न्यू मीडिया (लाइफस्टाइल और हेल्थ) की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट मेघा ममगेन ने कहा, “हम मदर्स डे को सेलिब्रेट करते हुए इसे स्वीकार करना चाहते हैं कि मातृत्व का दायरा काफी बड़ा है और इसका अर्थ लगातार बदलता रहा है। इसका मतलब अपना कैरियर, फ्रेंडशिप और अपनी निजी पहचान को खत्म करना नहीं होना चाहिए। हम, Herzindagi.com पर उन मां को सलाम करना चाहते हैं जिन्होंने अपनी जिन्दगी के फैसले खुद लिए, अपने पैशन को पूरा किया और इस धारणा को चुनौती दी कि मातृत्व का मतलब खुद का बलिदान कर देना है। हमारा लक्ष्य उन रास्तों की पहचान करना है जिनपर चलकर मां खुद को समर्थ, स्वतंत्र और संतुष्ट जीवन जी सके.”

उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि मातृत्व एक निजी अनुभव है और एक अच्छी मां होने की परिभाषा सबके लिए एक जैसी नहीं हो सकती है. ‘गुड मदर प्रोजेक्ट’ के माध्यम से हम महिलाओं की एक ऐसी कम्युनिटी बनाना चाहते हैं जहां वे अपने अनुभव साझा कर सकें, एक-दूसरे को प्रेरित कर सकें और मातृत्व की विविधता को सेलिब्रेट कर सकें.”

द गुड मदर प्रोजेक्ट की फिलोसफी के बारे में बताने वाले एक खास कॉन्सेप्ट वीडियो को एडिटोरियल हेड ने एंकर किया है. इसमें मातृत्व के साथ जुड़े गलत स्टेरियोटाइप और ढेर सारी उम्मीदों पर राय जाहिर की गई है। आलिया भट्ट,सुधा मुर्ति, विनीता सिंह और नीना गुप्ता जैसी मशहूर सेलिब्रिटी द्वारा ‘फ्लैग-बियरर’ के तौर पर संदेशों के शॉर्ट वीडियो बनाए गए हैं।

इसके साथ ही, ‘थॉट प्रोवोकर्स’ वीडियो सीरीज में हर क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के साथ व्यवहारिक और स्पष्ट बातचीत की गई है। इनमें अवंतिका बहुगुणा, डॉ. फाल्गुनी वसवडा, डॉ. मधु चोपड़ा, पूनम मुर्तेजा और सुचेता पाल जैसे नाम शामिल हैं।

इसके अलावा, इस प्रोजेक्ट के तहत ब्लॉगर के साथ इंस्टाग्राम रील क्रिएट करने, सोशल मीडिया पर मातृत्व के अनुभवों से जुड़े लाइव इंटरव्यू के साथ ही डिजिटल बिलबोर्ड और प्रिंट मीडिया में कवरेज की जा रही है।

इसे ज़रूर पढ़ें-Priyanka Chopra Inspiring Story: शादी में एज गैप से लेकर सेरोगेट मदर बनने तक, समाज के दकियानुसी बातों को मुंहतोड़ जवाब देती प्रियंका चोपड़ा

Herzindagi.com के बारे में

Herzindagi.com महिलाओं की लाइफस्टाइल से जुड़ी वेबसाइट है, जिसे सितंबर 2017 में जागरण न्यू मीडिया के बैनर तले लॉन्च किया गया था। Herzindagi.com विश्वसनीय रिपोर्ट और अच्छी तरह से शोध की गई जानकारी हर रोज पाठकों की रुचि को ध्यान में रखकर प्रकाशित करता है। हरजिंदगी को हिंदी, अंग्रेजी और तमिल तीन भाषाओं में पढ़ा जा सकता है।

Herzindagi वेबसाइट ऐसी जानकारी को लाने का काम रही है, जो अपने पाठकों की मदद और मार्गदर्शन करे। साइट 27.1 मिलियन (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी - प्लेटफॉर्म-टॉप 10, समाचार/सूचना प्रकाशक; फरवरी 2023) का लक्ष्य हासिल कर चुकी है। कॉमस्कोर की रिपोर्ट के अनुसार, वेबसाइट 16 राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़ी जाने वाली वुमेन वेबसाइट है। 2022 में, HZ-Mightyhive, केस स्टडी को 'डिजिटल एनालिटिक्स' कैटगरी में IDMA Special Award भी मिला।

इसे ज़रूर पढ़ें-Parenting Influencer Zahra Jani: मां बनने के बाद बनीं इन्फ्लुएंसर, सोशल मीडिया के जरिए मदरहुड की नई परिभाषा लिखतीं जाहरा जानी

जागरण न्यू मीडिया के बारे में जानें

जागरण न्यू मीडिया, जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल शाखा है। यह भारत की अग्रिम पंक्ति की मीडिया और कम्युनिकेशन ग्रुप है। इसका कारोबार प्रिंट, ओओएच, एक्टिवेशन, रेडियो और डिजिटल के क्षेत्र में फैला है>जागरण न्यू मीडिया के पाठकों की संख्या 84.5 मिलियन हो गई है (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म, फरवरी 2023). साथ ही, इसके वीडियो को 67.18 मिलियन लोगों ने देखा है (यूट्यूब, जून 2022)।

अगर इन दोनों आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए, तो यह भारत के शीर्ष 8 न्यूज और सूचना प्रकाशित करने वाले समूहों में एक बन जाता है। यह कंपनी हर दिन 7,000 स्टोरी और 40 वीडियो प्रकाशित करती है। (सिंगल मदर, एक्ट्रेस और फाइटर, एक साथ कई रोल निभाती हैं एकावली खन्ना)

जेएनएम, मीडिया और पब्लिशिंग कैटगरी में हर तरह के कॉन्टेंट को रीयल-टाइम में प्रकाशित करने के मामले में अगली पंक्ति में शामिल है। न्यूज और राजनीति से जुड़ा कॉन्टेंट इस समूह का मुख्य फोकस है। इसके अलावा, एजुकेशन, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ऑटो और टेक्नोलॉजी से जुड़े कॉन्टेंट का भी प्रकाशन किया जाता है।

इसके साथ ही, कंपनी हेल्थ वेबसाइट www.onlymyhealth.com, महिलाओं के लिए पोर्टल gbsfwqac.top(तीन भाषाओं में), शिक्षा को समर्पित वेबसाइट www.jagranjosh.com भी चलाती हैं। इसके अलावा, फैक्ट चेकिंग वेबसाइट की कैटगरी में स्थापित वेबसाइट www.vishvasnews.com भी शामिल है। यह वेबसाइट 12 भाषाओं में है। इनके अलावा, कंपनी www.jagranplay.com पर गेमिंग कारोबार भी चलाती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP