Thank You Message For Mom In Hindi:
'अगर खुदा ने मुझे एक बार फिर जिंदगी दी
तो मैं चाहूंगा कि आप मेरी मां बने।' !!
'मां'... इस धरती की एक ऐसी महिला जो अपने बच्चों के लिए भगवान से भी लड़ने को तैयार हो जाती है। मां हर समय, हर पल परिवार और बच्चों की देखभाल में लगी रहती है।
वैसे तो मां के लिए हर दिन स्पेशल होना चाहिए, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है जब बच्चे अपनी मां के लिए कुछ न कुछ स्पेशल करते हैं। इस दिन कई बच्चे प्यारी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए खूबसूरत मैसेज भी भेजते हैं।
इस आर्टिकल में हम भी आपके लिए कुछ चुनिंदाथैंक यूमैसेज लेकर आए हैं जिन्हें प्यारी मां को भेजकर स्पेशल फील करवा सकते हैं।
थैंक यू मैसेज फॉर मां ऑन मदर्स डे (Thank You Message for Mom on Mother's Day in Hindi)
1. कभी हार न मानने के लिए
और मुझे सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए और
हमेशा प्रेरित करने लिए धन्यवाद प्यारी मां !
हैप्पी मदर्स डे मां !
2. अगर खुदा ने मुझे एक बार फिर जिंदगी दी
तो मैं चाहूंगा कि आप मेरी मां बने।
जिंदगी संवारने के लिए थैंक यू मां !!
इसे भी पढ़ें:Mothers Day 2023 Quotes Wishes in Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए अपनी प्यारी मां को दीजिए मदर्स डे की बधाई
3. मां, आपको जितना भी थैंक यू बोलू
वो सब आपके सामने कम लगता है
फिर भी हर चीज के लिए आपको थैंक यू मां !!
4. कभी भी मुस्कुराना बंद न करना मां
जब आप मुस्कुराती हो तो
बहुत प्यारी और सुंदर लगती हो
जिंदगी देने के लिए थैंक यू मां !!
5. यह कैसा कर्ज है
जो मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न लौटूं
मेरी मां सज़दे में रहती है !
जिंदगी संवारने के लिए थैंक यू !!(मां के लिए खरीद सकती हैं ये गिफ्ट्स)
थैंक यू मां मैसेज फ्रॉम डॉटर इन हिंदी (Thankyou Mom Message from Daughter in Hindi)
6. मेरे पास हमेशा मौजूद रहने के लिए धन्यवाद मां
मैं वास्तव में ये नहीं जानता कि
अगर आप नहीं होती तो मैं क्या करता !!
लव यू मां !
7. मेरे साथ मेरे जीवन के सभी रोमांचक
पलों को खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद मां !
8. मुझे एक शानदार बेटा/बेटी बनाने के लिए धन्यवाद
मेरे साथ हमेशा खड़े रहने के लिए धन्यवाद मां !
लव यू मां !
इसे भी पढ़ें:Mother's Day: प्यारी मां के साथ मुंबई की इन खूबसूरत जगहों पर पहुंचें
9. मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां तुम्हारी दुआओं में असर बहुत है !
हर चीज के लिए थैंक यू मां !!
10. मां तेरा होना ही
सबसे बड़ी ख़ुशी है
और जो तू न हो तो
सारी खुशियां अधूरी लगती हैं !
जिंदगी संवारने के लिए थैंक यू !!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों