मीरा राजपूत कपूर की सेल्फी देख आप भी बोलेंगी वाह! ये तस्वीरें हैं सबूत

मीरा राजपूत कपूर इंस्टाग्राम को बहुत पसंद करती हैं, और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मजेदार सेल्फी शेयर करती रहती हैं। 

mira rajput  kapoor selfie you are loving

सेल्फी फोटो लेना अमूमन सभी महिलाओं को खूब पसंद आता है, क्योंकि उन्होंने नया मोबाइल इसीलिए खरीदा है। खैर, ये तो हुई आम महिलाओं की बात। लेकिन, यहाँ सेल्फी के शौकीन सिर्फ आम महिलाएं नहीं। बॉलीवुड में आपको ऐसे कई एक्ट्रेस मिल जाएंगी जो महेशा सेल्फी लेते नज़र आ जाएंगी। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी सेल्फी की शौकीन है। वो हमेशा सोशल मीडिया पर अपना सेल्फी फोटो डालती रहती है। लेकिन, इस बार मीरा की सुबह-सुबह की सेल्फी चर्चा का विषय बन गया है-

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की डेटिंग क्या बोला, आप भी जानें

mira rajput  kapoor selfie you are loving it inside

आत्म-प्रेम निश्चित रूप से दिन की शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका है, और एक नए उत्साह के साथ दिन की शुरुआत करने के लिए यह पर्याप्त है। इसी क्रम में शाहिद कपूर की धर्मपत्नी मीरा राजपूत, जो कि एक सेल्फी शौकीन है। वो महेशा सुबह-सुबह फोटो डालती है। और इस सेल्फी का इस्तेमाल अपने सोशल मीडिया पर करती है। हाल में ही मीरा ने सुबह-सुबह की सेल्फी फोटो शेयर किया, जिसके बाद उनके फैंस ने खूब कमेंट्स किया।

View this post on Instagram

Fresh

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onJan 6, 2020 at 10:45pm PST

मीरा राजपूत हमेशा अपने शानदार फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस बार मीरा अपने सेल्फी के लिए खबर में बनी है। मीरा राजपूत को कैमरे के सामने सेल्फी पोजे देना खूब आता है। मीरा उन स्टार एक्टर की पत्नियों में सामिल है जो हमेशा किसी ना किसी खबर को लेकर चर्चा में बनी रहती है। लेकिन इस बार सेल्फी के माध्यम से खबर में है।

mira rajput  kapoor selfie you are loving it inside

हालिया सेल्फी पोस्ट में मीरा ने एक खूबसूरत सेल्फी क्लिक की है, जिसमें अपनी काली टी-शर्ट में पोज़ देते हुए नज़र आईं। इसके अलावा, उसके खुले बल इस तस्वीर में आकर्षण बढ़ा रहे हैं। निश्चित रूप से मीरा की शानदार सेल्फी से हमारी नज़रें हटाना मुश्किल था। तस्वीर को कैप्शन देते हुए, मीरा ने लिखा, "ताज़ा"। इस फोटो को डालते ही उबके फैंस ने कमेंट्स करना स्टार्ट कर दिया। अभी तक इस सेल्फी को तकरीबन 25 लाख लोगों ने लाइक्स और कॉमेंट्स किया है।

मीरा हमेशा समय-समय अपर अपना सेल्फी फोटो डालती रहती है। हाल में ही न्यू ईयर और उससे पहले भी मीरा ने सोशल मीडिया पर सेल्फी डालती रहती है। आप उनके इंस्टाग्राम पर ऐसे कई फोटो देख सकती है जिसे सेल्फी के रूप में डाली है। उनके सोशल मीडिया अपर तकरीबन सौ से अधिक सेल्फी फोटो को देख सकती है की उन्हें सेल्फी लेना कितना पसंद है।

View this post on Instagram

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) onAug 16, 2019 at 7:12am PDT

इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 13: सलमान खान की फटकार के बाद, आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के favour में उतरे फैंस


शहीद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को अब चार चार साल से अधिक समय हो चुके है और दोनों अपने बेटी मिशा कपूर और बेटे के साथ काफी खुश रहते हैं। हाल में ही मीरा राजपूत से जुडी एक खबर आई थी कि वो अपना होटल खोल रही है। जिसे लेकर मीरा खबरों में बनी हुई थी। उनके फैंस इस इंतजार में भी है की वो कब फिल्मों में कदम रख रही है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP