मीशा को अपने साथ खेलने के लिए एक छोटा भाई मिल गया है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर एक नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है। 5 सितंबर को शाम ही मीरा राजपूत ने हिंदुजा हॉस्पिटल में एक बेबी बॉय को जन्म दिया है।
बॉलिवुड की कई हस्तियां शाहिद और मीरा को मुबारकबाद दे रही हैं। यहां बता दें कि यह शाहिद-मीरा का दूसरा बच्चा है। इससे पहले दोनों की 2 साल की बेटी मीशा है। मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 में हुआ था।
34 की उम्र में शाहिद कपूर ने 21 साल की मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 को शादी की थी। शाहिद कपूर ने इसी साल अप्रैल में मीरा के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की थी।
आपको बता दें कि मीशा का नाम शाहिद ने रखा था। यह नाम मीरा और शाहिद के नामों के पहले अक्षरों से मिलकर बना है। पिछले महीने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दूसरे बच्चे के नाम के बारे में मीरा ने कहा था, “अभी तक हमने बच्चे के नाम के बारे में नहीं सोचा है। यहां तक कि हम लोगों के सजेशन भी लेना चाहते हैं। मीशा का नाम शाहिद ने रखा था तो इस बार हमारे दूसरे बच्चे का नाम मुझे डिसाइड करने का मौका मिल सकता है।“
Read more: देखिए, कैसे अपनी प्रेग्नेंट पत्नी मीरा का साथ निभा रहे हैं शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने अपने फैंस को पहले ही ये हिंट दे दिया था कि सितंबर के महीने में उनको दो खुशियां मिलने वाली हैं, एक फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू और दूसरी उनका बच्चा। सितंबर महिने की शुरुआत में ही एक खबर ने शाहिद की झोली को खुशियों से भर दिया है।
Read more: बॉलीवुड हिरोइंस से सीखिए प्रेग्नेंसी टाइम में खुद को कैसे रखें टेंशन फ्री
शाहिद और मीरा अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मीशा की फोटोज शेयर करते रहते हैं और हाल ही में वो मीशा के बड़ी बहन बनने की खुशी शेयर करते रहते थे। शाहिद और मीरा के फैंस को इंतजार है कि कब वो दोनों अपने इंस्टाग्राम पर मीशा के छोटे भाई की तस्वीर शेयर करेंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।