herzindagi
kareena kapoor reacts on sara ali khan and kartik aaryan dating rumours

करीना कपूर ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की डेटिंग पर क्या कहा, आप भी जानें

जब करीना कपूर से पूछा गया की क्या आपको मालूम है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली एक-दूसरें को डेट कर रहे हैं। इसके जवाब में करीना ने कहां-
Editorial
Updated:- 2020-01-09, 12:30 IST

बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस के अफेयर्स की कहानी तो आम सी खबर हो गई है। लेकिन, वही खबर तब नया रंग ले लेती है जब उस एक्टर और एक्ट्रेस के परिवार के सदस्य उस अफेयर के बारे बोलते हैं। जी हैं, आज की खबर कुछ ऐसा ही है। आपने खबरों में कई बार देखा और सुना होगा की सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस गॉसिप ने तब तुल पकड़ लिया जब बॉलीवुड एक्ट्रेस और सारा अली के परिवार की सदस्य करीना कपूर से इसके बारे में सवाल पूछा गया-

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: सलमान खान की फटकार के बाद, आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के favour में उतरे फैंस

kareena kapoor  khan reacts on sara ali khan and kartik aaryan datingrumours inside

जी है, एक्ट्रेस करीना कपूर हाल में ही एक मरोरंजन मीडिया संस्था से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की डेटिंग के खबरों पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया जिसके बाद यह खबर और चर्चा में आई गई। दरअसल करीना कपूर से पूछा गया की क्या आपको मालूम है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली एक-दूसरें को डेट कर रहे हैं। इसके जवाब में करीना ने कहां कि अगर 'मैं सच बोलू तो इसके बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम है'। करीना आगे कहती है कि इस बारे में ना ही कभी सारा ने मुझ से बात किया है और ना ही कभी कार्तिक आर्यन ने'। 

kareena kapoor  khan reacts on sara ali khan and kartik aaryan datingrumours inside 

हालांकि करीना कपूर आगे कहती है कि बिच में मैंने ऐसी खबर सुनी थी लेकिन, इसके बारे में मुझे पूर्ण रूप से मालूम नहीं है और इसके बारे में आपसे कुछ बता भी नहीं सकती। हालांकि करीना कपूर मीडिया से बात करते हुए इस सभी सवालों पर कभी बचती हुई नज़र आई।

 

आपको बात दे कि करीना बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले एक्ट्रेस में से एक हैं। जब उनके फिल्म के पैकेज के मुद्दे पर सवाल किया गया तो करीना काभी हद तक इस सवाल से बचती नज़र आ रही थी।

kareena kapoor  khan reacts on sara ali khan and kartik aaryan datingrumours inside

करीना का कोई भी इंटरव्यू हो और उनके बेटे तैमूर पर सवाल नहीं किया जाएं हो नहीं सकता। जन करीना से तैमूर के बारे में पुछा गया कि आप उन्हें आगे क्या बनाना चाहती है और आगे की पढाई के लिए कहां भेजने वाली हो? तो करीना ने कहां अभी वो छोटा है और जैसे जैसे बड़ा होगा उसे खुस समझ में आ जाएगी की मुझे क्या करना है और क्या बनाना है। अभी से उसके बाते में सब कुछ बता देना गलत होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर बोली ये बात, पढ़े पूरी खबर

kareena kapoor  khan reacts on sara ali khan and kartik aaryan datingrumours inside

वही प्रोड्यूसर रिया कपूर की वीरे दी वेडिंग पार्ट 2 की प्लानिंग के सवाल पर करीना ने कहा, ;मुझे लगता है कि पार्ट 1 अद्भुत थी और रिया और सोनम कपूर दोनों ही शानदार हैं और मुझे उनके साथ काम करना बहुत पसंद है। अब पार्ट 2 फिल्म होगी या नहीं होगी ये तो प्रोड्यूसर रिया कपूर ही बताएंगी। हाल में करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ ने काफी सफलता हासिल लिया है।   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।