बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस के अफेयर्स की कहानी तो आम सी खबर हो गई है। लेकिन, वही खबर तब नया रंग ले लेती है जब उस एक्टर और एक्ट्रेस के परिवार के सदस्य उस अफेयर के बारे बोलते हैं। जी हैं, आज की खबर कुछ ऐसा ही है। आपने खबरों में कई बार देखा और सुना होगा की सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस गॉसिप ने तब तुल पकड़ लिया जब बॉलीवुड एक्ट्रेस और सारा अली के परिवार की सदस्य करीना कपूर से इसके बारे में सवाल पूछा गया-
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 13: सलमान खान की फटकार के बाद, आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के favour में उतरे फैंस
जी है, एक्ट्रेस करीना कपूर हाल में ही एक मरोरंजन मीडिया संस्था से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की डेटिंग के खबरों पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया जिसके बाद यह खबर और चर्चा में आई गई। दरअसल करीना कपूर से पूछा गया की क्या आपको मालूम है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली एक-दूसरें को डेट कर रहे हैं। इसके जवाब में करीना ने कहां कि अगर 'मैं सच बोलू तो इसके बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम है'। करीना आगे कहती है कि इस बारे में ना ही कभी सारा ने मुझ से बात किया है और ना ही कभी कार्तिक आर्यन ने'।
हालांकि करीना कपूर आगे कहती है कि बिच में मैंने ऐसी खबर सुनी थी लेकिन, इसके बारे में मुझे पूर्ण रूप से मालूम नहीं है और इसके बारे में आपसे कुछ बता भी नहीं सकती। हालांकि करीना कपूर मीडिया से बात करते हुए इस सभी सवालों पर कभी बचती हुई नज़र आई।
आपको बात दे कि करीना बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले एक्ट्रेस में से एक हैं। जब उनके फिल्म के पैकेज के मुद्दे पर सवाल किया गया तो करीना काभी हद तक इस सवाल से बचती नज़र आ रही थी।
करीना का कोई भी इंटरव्यू हो और उनके बेटे तैमूर पर सवाल नहीं किया जाएं हो नहीं सकता। जन करीना से तैमूर के बारे में पुछा गया कि आप उन्हें आगे क्या बनाना चाहती है और आगे की पढाई के लिए कहां भेजने वाली हो? तो करीना ने कहां अभी वो छोटा है और जैसे जैसे बड़ा होगा उसे खुस समझ में आ जाएगी की मुझे क्या करना है और क्या बनाना है। अभी से उसके बाते में सब कुछ बता देना गलत होगा।
इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर बोली ये बात, पढ़े पूरी खबर
वही प्रोड्यूसर रिया कपूर की वीरे दी वेडिंग पार्ट 2 की प्लानिंग के सवाल पर करीना ने कहा, ;मुझे लगता है कि पार्ट 1 अद्भुत थी और रिया और सोनम कपूर दोनों ही शानदार हैं और मुझे उनके साथ काम करना बहुत पसंद है। अब पार्ट 2 फिल्म होगी या नहीं होगी ये तो प्रोड्यूसर रिया कपूर ही बताएंगी। हाल में करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ ने काफी सफलता हासिल लिया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों