बिग बॉस 13 का घर इस समय रहस्यमई कहानियों से भरा हुआ है। कब किस पर कोई भड़क जाए इसका अंदाजा किसी को नहीं लगता। वही वजह है की आजकल सन की निगाहें बिग बॉस पर टिकी रहती है। घर वाले आपसी लड़ाई करते हैं अमूमन उसका रंग कुछ अलग स्टार अपर चला जाता है। बहरहाल, लड़ाई किसी की भी हो लेकिन हर शनिवार और रविवार शो के होस्ट सलमान खान ज़रूर उस झगड़ें को सुलझाने की कोशिस करते हैं। इस झगड़े में घर के कंटेस्टेंट्स इतना उलझ जाते हैं कि सलमान खान को भी गुस्सा आ जाता है-
इसे भी पढ़े:दीपिका पादुकोण ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बेटी संग मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देखें
बिग बॉस में अमूमन कंटेस्टेंट्स के झगड़े इतने उच्चें स्तर पर पहुच जाते हैं की बात गाली से होते हुए फैमिली तक पहुच जाती हैं। खास कर जब आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला और पारस के बिच लड़ाई होती है तो गाली सातवें असमान तक पहुच जाती है। और हर बार वीकेंड में सलमान खान को आ के दोनों को समझाना पड़ता है। लेकिन इस बिच बिग बॉस के घर में और बहर आसिम रियाज की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है। उकने फैंस को कोई फर्क ही नहीं पड़ता की सलमान खान क्या बोल रहे हैं। बस असीम की जम के तारीफ हो रही है।
Wow this is great #ViewersChoiceAsim is trending worldwide at number 8 with 838K tweets well done Asim Riaz Fandom I am sure Asim will be so happy after he comes to know about this I hope a record is created today pic.twitter.com/wIXqDX0luV
— s. (@its_s20) January 4, 2020
कुछ समय पहले एक प्रोमों शेयर कार्य हुआ था। इस में सलमान खान आसिम रियाज की क्लास लगाते नजर आए थे। सलमान खान असीम को ये बात रहे थे की अपने बातों पर थोड़ा लगाम दो। आगे सलमान खान बोल रहे थे कि जो तुम कर रहे हो वो सब किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है। वही इसी बिच सलमान आसिम रियाज के बाद सिद्धार्थ शुक्ल पर सिफ्ट हो गए और सिद्धार्थ को नसीहत देते नज़र आए की जो आप दोनों कर रहे हो उसे कोई पसंद नहीं कर रहा और इसमें आपकी ही नुकसान हो रही है।
जैसे ही शो ख़त्म हुआ, सुबह से आसिम रियाज और सिद्धार्थ के फैंस सोशल मीडिया पर ट्विट करने लगे। दोनों के फैंस एक दुसरे के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक साथ उतर के आए। एक समय ये हो गया था की ट्विटर पर दोनों # ट्रैंड पर चल रहे थे। इस ट्रैंडिग की एक वजह यह भी है कि, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम को भी सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है।
Asim... Keep going man... You arr doing so well man and don't worry about outside... We are with you to make you winner 🥇 You are killing it bro inside og @BiggBoss house and ur fandom killing outside 🤘#ViewersChoiceAsim pic.twitter.com/odvxpZKj55
— Mahdiahmed15 (@Mahdiahmed151) January 4, 2020
आपको बता दे की सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला और असीम के फैंस बंट चुके है और दोनों के फैंस एक-दुसरे बेहतर होने का दावा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार असीम रियाज को बिग बॉस का विनर बनाने की जिद पर अड़े हुए तो वही सिद्धार्थ शुक्ल भी पीछे नहीं हैं।
इसे भी पढ़े:जसलीन मथारू और अनूप जलोटा फिर से हैं चर्चा में, पूरी ख़बर पढ़े
सिद्धार्थ शुक्ल के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके जीत का जश्न मानाने को तैयार हो तो वही आसिम रियाज के फैंस भी विनर बनाने के लिए होड़ में बैठे हैं। अब विनर कौन बनेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा। और किस पर भारी है ये आने वाला समय ही बतायेगा। अब देखन है सिद्धार्थ शुक्ल, आसिम रियाज विनर होते है या फिर और कोई।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों