Christmas Wishes & Message 2024: देशभर में 25 दिसम्बर को क्रिसमस को त्योहरा मनाया जाता है साथ ही इस दिन को बड़े दिन के तौर पर भी मनाया जाता है। इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था। और इसी वजह से ये दिन ईसाई धर्म का सबसे बड़ा पर्व के तौर मनाया जाता है। इस दिन दिन सभी लोग अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों को तोहफे देते हैं साथ ही क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं। वहीं अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो आप इन बधाई संदेश के जरिये अपने दोस्तों और खास लोगों को बधाई संदेश दे सकते हैं।
क्रिसमस विशेष इन हिंदी (Christmas Wishes 2024)
1. लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल के बोलो हो हो हो मेरे यार!
सजे हैं पेड़, चमक रहे हैं सितारे,
सांता आए खुशियों के उपहार सँभाले।
क्रिसमस की ढेरों बधाइयाँ,
खुश रहो आप हर बार।
2. सांता आए खुशियों की बारात लेकर,
झोली में भर दे प्यार का उपहार देकर।
आपके जीवन में हमेशा मुस्कान रहे,
क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं!"
3.बर्फ की तरह ठंडक हो आपके रिश्तों में,
तारों की तरह चमक हो आपके सपनों में।
क्रिसमस की शुभकामनाएं!
4. जगमगाते सितारे और सजी हुई बत्तियां,
क्रिसमस का त्योहार लाए आपके जीवन में खुशियों की फुलझड़ियां।
क्रिसमस की बधाई!"
5. खुशियों की बारिश और प्यार की हो बहार,मस्ती और उमंग का उपहार हो येक्रिसमस का त्योहार,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं!"
क्रिसमस कोट्स इन हिंदी (Christmas Quotes 2024)
6."बज रही हैं घंटियां, सज रहा है पेड़,सांतालाएखुशियां का ढेर
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं!"
7.मुस्कान आपके चेहरे पर खिलती रहे,
हर दिन खुशियों से भरा रहे।
सांता आपके सपनों को पूरा करे,
Merry Christmas!"
8. प्रभु यीशु का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे,
हर दिन आपका शुभ और मंगलमय रहे।
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!
9. "क्रिसमस का ये पावन त्योहार,
आपकी जिंदगी में लाए खुशियां अपार ।
Merry Christmas!"
10."हर दुआ हो कबूल आपकी,
हर ख्वाहिश हो पूरी आपकी।
Merry Christmas!"
क्रिसमस मैसेज इन हिंदी (Merry Christmas Message in Hindi)
11. "प्रेम, शांति और खुशी का ये त्योहार,
आपको दे खुशियों का उपहार।
Merry Christmas!
12."प्रेम और विश्वास का ये त्यौहार,
आपके जीवन को करे खुशहाल ।
Merry Christmas!"
13. "क्रिसमस का ये पर्व आए,
खुशियों के ढेरों रंग लाए।
आपको और आपके परिवार को
Merry Christmas!"
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं (Christmas ki Hardik Shubhkamnaye)
14. "आशा का प्रकाश आपके जीवन में चमके,
क्रिसमस पर खुशियों के फूल महकें।
Merry Christmas!"
15. "खुशियों की बौछार हो,
हर दिन त्योहार हो।
आपका जीवन प्यार से भरा रहे।
Merry Christmas!"
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों