Raksha Bandhan Wishes 2024:चंदन का तिलक, खुशियों की बौछार...बहनों का साथ और बेशुमार प्यार...मुबारक हो आपको यह राखी का त्योहार
राखी का त्योहार भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का धागा बांधकर उससे अपनी सुरक्षा का वचन लेती है। राखी के त्योहार के दिन अगर भाई-बहन से दूर भी होता है, तो वो अपनी राखी ढेर सारे प्यारे के साथ उसके पास भेजती है। लेकिन अगर आप राखी नहीं भेज पा रहे हैं, तो आप अपने भाई या बहन के लिए प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं। यह संदेश रक्षाबंधन के त्योहार को और खास बना देंगे। चलिए आपको बताते हैं, बेहद खास और प्यारे संदेश। जिसे आप अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं।
रक्षाबंधन कोट्स इन हिंदी (Raksha Bandhan Quotes in Hindi)
1. धागो से बांधा है अपने दिल का अहसास
हमेशा बना रहे मेरा और आपका साथ
हैप्पी रक्षाबंधन 2024
2. अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है, तो प्यार भी है
बचपन की यादों का पिटारा भी है
इसी वजह से ये रिश्ता नहीं प्यार का बंधन है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
3. रंग बिरंगी राखी बांधी
फिर रोली से लगाया तिलक
बांधी राखी और खिलाई मिठाई
हमेशा खुश रहना मेरे भाई
Happy Raksha Bandhan 2024
रक्षाबंधन विशेज इन हिंदी (Raksha Bandhan Wishes in Hindi)
4. चंदन का तिलक, खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको यह राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2024
5. खुले आसमान में सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहन भाई को राखी बांधने आई है
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई
6. लड़ना, झगड़ना मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार
इसे बढ़ाने के लिए हर साल बहन खुशी के साथ मनाती है
राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2024
इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Shayari 2024: रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहन को इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से दीजिए बधाई
भाई के लिए राखी की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan Quotes for Brother)
7. सारे जमाने में सबसे जुदा होता है भाई-बहन का प्यार
गंगा की तरह निर्मल है यह राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
8. यह नहीं है रेशम का तार
यह होता है एक बहन का प्यार
इसी प्यार को हमेशा रखना कायम
भैया हमेशा रहना मेरे साथ
Happy Raksha Bandhan 2024
9. सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है एक बहन की आज
आप हमेशा खुश रहो
बहन की तरफ से भाई को राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
बहन के लिए राखी की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan Wishes for Sister)
10. राखी का त्योहार हमेशा होता खास है
जब बहन के हाथ में होता भाई का हाथ है
भाई हमेशा कहता बहन तेरे लिए कुछ खास है
तेरी रक्षा के लिए हमेशा तेरा भाई तेरे साथ है
Happy Raksha Bandhan 2024
11. बहन का प्यार भाई के लिए होता है आशीर्वाद
हमेशा निभाती है मां का किरदार
झगड़ती है, डांटती है करती है प्यार
मेरे लिए मेरी बहन है हमेशा खास और दिल के पास
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
12. राखी कर देती है
सारे गीले शिकवे दूर
इसलिए इतनी ताकतवर होती है बहन के बांधे हुए इस धागे की डोर
Happy Raksha Bandhan 2024
13. राखी का दिन होता है बहुत खास
इस दिन बहन करती है अपने भाई का इंतजार
बांधती है राखी और लेती है रक्षा का वादा
इसी वजह से रिश्ता बनता है खास
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई
इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Tilak 2024: रक्षाबंधन पर भाई के माथे पर लगाएं इन चीजों का तिलक, चमक सकती है किस्मत
इस रक्षाबंधन अपने भाई या बहन को भेजे ये प्यार भरे संदेश। इससे आपको राखी का त्योहार खास बन जाएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों