Mathura Karwa Chauth Shopping: सोलह श्रृंगार से लेकर पूजा के सामान तक, मथुरा की इस मार्किट से करें बजट में करवा चौथ की सारी खरीदारी

अगर आप भी करवा चौथ की सारी शॉपिंग सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स लेकर करना चाहती हैं तो मथुरा की कृष्णा नगर मार्किट को एक्स्प्लोर कर सकती हैं। आइये आपको बताते हैं कि मथुरा कृष्णा नगर मार्केट में क्या-क्या आपको मिल सकता है।
image

करवा चौथ इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ के दिन जहां एक तरफ सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं तो वहीं, दूसरी तरफ इस दिन उनके द्वारा सोलह श्रृंगार का भी विशेष स्थान मौजूद है और इसी सोलह श्रृंगार की खरीदारी करवा चौथ से पहले की जाती है। सिर्फ सोलह श्रृंगार ही नहीं बल्कि अन्य चीजों की भी खरीदारी महिलाओं द्वारा की जाती है। अगर आप भी करवा चौथ की सारी शॉपिंग सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स लेकर करना चाहती हैं तो मथुरा की कृष्णा नगर मार्किट को एक्स्प्लोर कर सकती हैं। आइये आपको बताते हैं कि मथुरा कृष्णा नगर मार्केट में क्या-क्या आपको मिल सकता है।

मथुरा कृष्णा नगर मार्केट से करवा चौथ के लिए सोलह श्रृंगार का सामान खरीदें

Mathura Karwa Chauth Shopping

अगर आप सोलह श्रृंगार का सामान जैसे कि बिंदी, पायल, काजल, सिंदूर, मंगलसूत्र, झुमके, चूड़ियां, कंगन, चोडियन, कुमकुम, इत्र, लिपस्टिक, नेल पॉलिश, अंगूठियां, बिछिया आदि चीजें खरीदना चाहती हैं तो मथुरा के कृष्णा नगर मार्किट से खरीद सकती हैं। यहां आपको यह सारा सामान सस्ते दामों पर मिल जाएगा।

मथुरा कृष्णा नगर मार्केट से करवा चौथ के लिए पूजा की सामग्री खरीदें

करवा चौथ की पूजा के लिए अगर आप सामग्री जैसे कि करवा और ढक्कन, चंदन, अक्षत, फूल, दीपक, धूप, रोली, मौली, मिठाई, फल, कलश, पान और सुपारी, सींक, हल्दी, लकड़ी का आसन, देसी घी, कच्चा दूध, दही, शहद, शक्कर का बूरा आदि लेना चाहते हैं तो यह सब भी इस मार्किट में आसानी से मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:Karwa Chauth Jewellery Shopping: नोएडा के इस मार्केट से सस्ते में खरीदें करवा चौथ पर पहनने के लिए ज्वेलरी सेट

मथुरा कृष्णा नगर मार्केट से करवा चौथ के लिए ये सामान भी खरीदें

Mathura Karwa Chauth Shopping hindi

सोलह श्रृंगार और पूजा के सामान के अलावा, अगर पति पत्नी के लिए या फिर पत्नी पति के लिए या फिर बहु सास और सास बहु को करवा चौथ पर देने के लिए उपहार खरीदना चाहती हैं तो इस मार्किट में काफी अच्छे और सस्ते गिफ्ट आइटम्स भी मिल जाएंगे। यहां छोटे-मोटे गिफ्ट आइटम्स से लेकर मेहेंगे आइटम्स भी अवेलेबल हैं।

अगर आप भी करवा चौथ की शॉपिंग बजट में करना चाहते हैं तो मथुरा की कृष्णा नगर मार्किट से अपनी सारी खरीदारी कर सकते हैं और बिना धक्के खाए अपनी शॉपिंग पूरी कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP