Karwa Chauth Jewellery Shopping: नोएडा के इस मार्केट से सस्ते में खरीदें करवा चौथ पर पहनने के लिए ज्वेलरी सेट

करवा चौथ पर महिलाएं अपने आउटफिट के साथ अलग-अलग तरह की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं ऐसे में इन्हें खरीदने के लिए आपको नोएडा की इस मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहिए।

cheapest jewellery market  noida

Jewellery Shopping: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस त्योहार की तैयारी महिलाएं अलग-अलग तरीके से करती हैं। कुछ इस दिन के लिए डिजाइनर कपड़े खरीदती हैं तो किसी को ज्वेलरी शॉपिंग करना पसंद करती हैं। ऐसे में वो अलग-अलग जगह की मार्केट को एक्सप्लोर करती हैं। अगर आप भी इस करवा चौथ पर लेटेस्ट डिजाइन वाली ज्वेलरी वियर करना चाहती हैं तो इसके लिए बेस्ट है नोएडा की महक चौधरी मार्केट। यहां आपको हर तरह के ज्वेलरी डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप खूबसूरत दिख सकती हैं।

महक चौधरी मार्केट क्यों है फेमस (Jewellery Market For Noida)

Jewellery Shopping market noida

अगर आपको ट्रेंडी ज्वेलरी वियर करनी है तो इसके लिए नोएडा सेक्टर 62 में मौजूद महक चौधरी मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। यहां पर आपको लेटेस्ट डिजाइन वाली ज्वेलरी मिल जाएगी। इस मार्केट में आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फैशन आइटम्स और अन्य चीजे भी मिलेंगी। इस बार करवा चौथ पर आप यहां से खरीदकर ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

किस तरह पहुंचे महक चौधरी मार्केट (How To Reach Mehak Chaudhary Market)

Jewellery shopping noida market

महक चौधरी मार्केट नोएडा के सेक्टर 62 में पड़ती है। यहां पहुंचने के लिए आप अपनी गाड़ी से ट्रेवल कर सकते हैं। वरना मेट्रो (दिवाली ज्वेलरी शॉपिंग) का सफर भी अच्छा है। इसके लिए ब्लू लाइन मेट्रो जाती है। उसे लेने के बाद आपको नोएडा सेक्टर 62 मेट्रो स्टेशन उतरना है। इसके बाद वहां से ई-रिक्शा लेना है जो 10 रुपये में आपको महक चौधरी मार्केट के बाहर उतारेगा। इसके बाद आप पैदल इस मार्केट में घूम सकती हैं। यहां पर मंगलवार बाजार भी लगता है जहां आपको अलग-अलग तरह की चीजें कम दाम में मिल जाती है।

इसे भी पढ़ें: Boho Jewellery Market : सिल्वर से लेकर एंटीक ज्वेलरी तक के लिए मशहूर है दिल्ली की यह मार्केट

मार्केट से खरीदें ये ज्वेलरी सेट (Handmade Jewellery Set Designs)

Jewellery designs for karwa chauth

महक चौधरी मार्केट से आप अलग-अलग डिजाइन के ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं। यहां पर आपको हैवी सेट भी मिलेंगे। वहीं आप यहां से लाइट वेट (लहंगा शॉपिंग) सेट भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप अपने आउटफिट को ले जाकर उनके मैचिंग ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं। यहां पर ज्वेलरी की शुरूआत 100 रुपये से होती है और 1000 रुपये तक मिलती है। आप इसे खरीदें और इस करवा चौथ पर वियर करें।

HZ Tips: महक चौधरी मार्केट सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती है और सोमवार को बंद होती है।

इसे भी पढ़ें: ज्वेलरी खरीदने के लिए इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

इस मार्केट से आप घर से जुड़े सामान की खरीदारी भी कर सकती हैं। इस तरीके का सामान भी यहां पर काफी अच्छा मिलता है।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik/ Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • नोएडा में कौन सी मार्केट सबसे ज्यादा फेमस है?

    अट्टा मार्केट मार्केट सबसे ज्यादा फेसम मार्केट है।
  • करवा चौथ पर किस तरह की ज्वेलरी वियर करें?

    करवा चौथ पर ट्रेडिशनल और एंटिक ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।