Jewellery Shopping: दिवाली का त्यौहार आते ही हर तरफ लोगों में एक अलग ही उत्साह दिखाई देता है। इसी वजह से लोग इस दिन की तैयारियां बहुत पहले से करनी शुरू कर देते है। कहीं बाजार में लाइटों और सजाने के सामानों की रौनक देखने को मिलती है वहीं कई जगहों पर लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े और ज्वेलरा दिखाई देती हैं। अगर आप भी ज्वेलरी की शौक रखती हैं तो इसके लिए आप नोएडा की इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर आपको कम दाम में अच्छी आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल जाएगी। जिसे आप अपने दिवाली आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं।
नोएडा की हरौला मार्केट सबसे सस्ती और अच्छी मार्केट है। यहां पर आपको घर को सजाने से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडी आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल जाएगी। जिसे आप खरीदकर वियर कर सकती हैं। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको 15 मेट्रो स्टेशन उतरना होगा। वहां से ई-रिक्शा लेकर आप मार्केट पहुचेंगी। यहां पर आपको हर सामान की अलग-अलग दुकानें मिलेंगी। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की शॉप भी इसी मार्केट में मौजूद है। जहां से आप 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये में अच्छे ज्वेलरी खरीद सकती हैं।
टिप्स: ये मार्केट सुबह 9 बजे खुलती है और रात 9 बजे बंद होती है। सोमवार को ये पूरी मार्केट बंद रहती है।
सेक्टर 27 में मौजूद नोएडा की इंदिरा मार्केट है काफी फेमस है। यहां से लोग कपड़ों के लिए फैब्रिक, डाई और भी अन्य चीजें लेने आते हैं। यहां पर आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी (दिवाली शॉपिंग) की भी काफी अच्छी कलेक्शन देखने को मिलेगी। खासकर दिवाली के मौके पर यहां पर कई बार सेल भी लगती है। इस सेल से भी आप ज्वेलरी ले सकती हैं। वैसे यहां दुकानों पर मिलने वाली ज्वेलरी 200 रुपये से 2000 तक भी जाती हैं। सभी ज्वेलरी के डिजाइन के हिसाब से रेंज बताया जाता है। जैसे हैवी कुंदन वर्क आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चेन नेकलेस, पर्ल ज्वेलरी, स्टोन वर्क आर्टिफिशियल ज्वेलरी। हर तरह के अलग-अलग प्राइस में मिलती हैं। आप चाहे तो कपड़े साथ लाकर मैच करके भी ज्वेलरी ले सकती हैं।
टिप्स: ये मार्केट सुबह 11 बजे खुलती है और रात 11 बजे बंद होती है। यहां पहुंचने के लिए आपको 16 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 27 के लिए ई-रिक्शा लेना होगा।
इसे भी पढ़ें: दिवाली के लिए कपड़े से लेकर फुटवियर की शॉपिंग के लिए ये मार्केट हैं बेस्ट
जब आप ग्रेटर नोएडा की तरफ ट्रैवल करेंगे तो उसी रास्ते पर आपको परी चौक मार्केट मिलेगी। यहां से आप अलग-अलग वैरायटी के कपड़े फुटवियर और आर्टिफिशियल ज्वेलरी (शॉपिंग के लिए जरूरी बातें) खरीद सकती हैं। यहां पर भी अब सारा सामान दुकानों पर मिलता है। इस मार्केट में भी आपको ज्वेलरी 100 रुपये से शुरू होकर 500 रुपए तक मिल जाएगी। यह मार्केट काफी बजट फ्रेंडली है आप चाहे तो यहां से इलेक्ट्रॉनिक का सामान भी खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Diwali Shopping : इस त्यौहार करें ऑनलाइन शॉपिंग और बचाएं पैसे
इस बार आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदने के लिए ऑनलाइन नहीं बल्कि नोएडा की इन मार्केट को एक्सप्लोर करें आप कम दाम में अच्छे और लेटेस्ट डिजाइन वाली ज्वेलरी खरीद कर इस दिवाली स्टाइल कर सकते हैं और सबसे खूबसूरत लग सकती है।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Myntra/ Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।