herzindagi
best ncr markets for diwali shopping

दिवाली के लिए कपड़े से लेकर फुटवियर की शॉपिंग के लिए ये मार्केट हैं बेस्ट

दिवाली के खास मौके पर एक्ट्रेस जैसा लुक पाने के लिए आपको लाखों के आउटफिट पहनने की जरूरत नहीं है। आप किफायती दाम में भी डिजाइनर कपड़े खरीद सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-09-15, 13:12 IST

भारत मे त्योहारों की रौनक देखने लायक होती है। यहां त्योहार बेहद धूमधाम से मनाए जाते हैं। त्योहारों के लिए महीने भर पहले से ही खरीदारी करनी शुरू कर दी जाती है। 

आप दिवाली की शॉपिंग दिल्ली एनसीआर की मार्केट से कर सकती हैं। अगर आप इस दिवाली सही बजट में फुटवियर से लेकर आउटफिट तक खरीदने का प्लान बना रही हैं, तो आपको दिल्ली एनसीआर के इन मार्केट का चक्कर लगाना चाहिए।

दिल्ली की खासियत यही है कि यहां आपको पिन से लेकर कार तक का सारा सामान मिल जाएगा। दिल्ली के बाजार में सामान के दाम भी इतने किफायती होते हैं कि आप कम बजट में ही खूब सारा सामान खरीद सकती हैं। कई बार तो जरूरत से ज्यादा सामान खरीद लिया जाता है। चलिए जानते हैं दिवाली की शॉपिंग के लिए किन मार्केट को एक्सप्लोर किया जा सकता है। 

अट्टा मार्केट

delhi best markets for diwali shopping

नोएडा सेक्टर 18 की अट्टा मार्केट शॉपिंग के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। यकीन मानिए दिवाली की शॉपिंग के लिए यह मार्केट बेस्ट है। इस बाजार में आपको केवल 100 रूपये में फुटवियर मिल जाएंगे। इस मार्केट की खासियत है कि यहां आपको दिवाली के लिए बेहद सुंदर साड़ी से लेकर शरारा सेट तक के डिजाइंस मिल जाएंगे।

कैसे पहुंचें मार्केट?

अट्टा मार्केट जाने के लिए आपको नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो पर उतरना होगा। मेट्रो से उतरते ही पूरा बाजार से दिख जाएगा। 

तिलक नगर मार्केट

markets for diwali shopping in hindi

वेस्ट दिल्ली की मार्केट्स भी बेहद मशहूर हैं। यहां सही दाम में क्वालिटी का सामान मिल जाएगा। दिवाली के लिए आप तिलक नगर से शॉपिंग कर सकती हैं। तिलक नगर मार्केट में टॉप से लेकर साड़ी तक सब कुछ मिलता है।

परफेक्ट लुक के लिए फुटवियर भी होना चाहिए। तिलक नगर मार्केट में फुटवियर की भी काफी अच्छी वैरायटी मिल जाती हैं। यहां फुटवियर के दाम 200 रूपये से शुरू होते हैं। तिलक नगर मार्केट में 200 रूपये में कुर्तियां भी मिल जाती हैं। सोचिए भला इससे ज्यादा सस्ता क्या ही होगा।

इसे भी पढ़ें: ईस्ट दिल्ली के इन बाजारों से खरीदें कम बजट के डिजाइनर ब्लाउज

कैसे पहुंचें मार्केट?

तिलक नगर मार्केट जाने के लिए आपको ब्लू लाइन से ट्रैवल करना होगा। मेट्रो से एग्जिट लेते ही आपको पूरी मार्केट दिख जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: खरीदना चाहती हैं सस्ता सामान तो गाजियाबाद के इन बाजारों को करें एक्सप्लोर

पहाड़गंज मार्केट

where to buy clothes for diwali shopping

किसी भी त्योहार के लिए महिलाएं कपड़ों की खरीदारी जरूर करती हैं। वह हमेशा ऐसे बाजारों की खोज में रहती हैं, जहां सही दाम में कपड़े मिल जाएं। ताकि त्योहार के दिन उनका लुक किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगे। अगर आप किफायती दाम में शॉपिंग करना चाहती हैं, तो इस बार पहाड़गंज मार्केट जाएं। 

दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। इस मार्केट में सब्जी से लेकर कपड़े तक मिलते हैं। अगर आप इस दिवाली के लिए सूट खरीदना चाहती हैं, तो आपको पहाड़गंज मार्केट पसंद आएगी। सूट के अलावा यहां लहंग और साड़ी भी मिलती हैं। अपने लुक को इन्हांस करने के लिए ज्वेलरी और फुटवियर भी खरीदें।

कैसे पहुंचें मार्केट?

पहाड़गंज मार्केट आर के आश्रम मार्ग के पास स्थित है। इस मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट लेकर रिक्शा से आप यहां पहुंच सकती हैं।

आर्य समाज मार्केट 

उत्तम नगर ईस्ट पर लगने वाली आर्य समाज मार्केट में त्योहारों के दिनों में अलग ही रौनक दिखती है। यह बाजार बेहद बड़ा है। इसलिए यहां कपड़ों को डाई  करने से लेकर सिलवाने तक, हर तरह की सुविधा उपल्बध है।

यहां बड़े-बड़े स्टोर्स भी हैं, जहां आपको बेहद सुंदर डिजाइनर कपड़े मिल जाएंगे। खासतौर पर अगर आप दिवाली पर शरारा सूट पहनने की सोच रही हैं, तो आर्य समाज मार्केट आपको जरूर पसंद आएगी।

कैसे पहुंचें मार्केट?

आर्य समाज मार्केट जाने के लिए मेट्रो से सफर करें। आपको उत्तम नगर ईस्ट पर उतरना होगा। मेट्रो से उतरकर 10 रूपये में रिक्शा मिल जाएगा।

शॉपिंग से जुड़ी जरूरी बातें जानें

  • अपने साथ बड़ा बैग कैरी करें, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा सामान रख सकें। पन्नी फट सकती है, जिसके कारण सामान खराब हो सकता है। पॉलीथिन को कैरी करने में मुश्किल आती है।
  • सामान खरीदते वक्त मोलभाव जरूर करें। मोलभाव के जरिए आप सही दाम में ज्यादा सामान खरीद पाएंगी।
  • मार्केट जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करें, क्योंकि पर्सनल व्हेकल के कारण आपको परेशानी हो सकती है। हर मार्केट के आसपास पार्किंग की सुविधा नहीं होती है।
  • अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें। शॉपिंग करते वक्त डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। 

 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।