herzindagi
jaipur best rakhi shopping market bapu bazar juti and dupattas under rs 500 only

जयपुर के बापू बाजार में सिर्फ 500 रुयये के अंदर मिल जाएंगी ये शानदार चीजें, राखी की शॉपिंग के लिए जा सकती हैं आप

Jaipur Best Rajasthani Market: जयपुर की बेस्ट मार्केट में से एक माना जाने वाले बापू बाजार इस समय रंग-बिरंगी राखियों से लेकर एक से एक कपड़ों से भरा हुआ है। इस मार्केट में आपको केवल कपड़े ही नहीं बल्कि हर तरह की चीजें खरीदने का मौका मिल जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-08-08, 13:49 IST

Jaipur Best Market: राखी इस साल 9 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसे में जयपुर में रहने वाले लोग सस्ती और अच्छी शॉपिंग के लिए जगह तलाश रहे हैं। बापू बाजार इस मौके के लिए बेस्ट है, जहां लड़कियों और पुरुषों दोनों के लिए गिफ्ट्स, कपड़े और श्रृंगार की चीजें सस्ते दामों में मिलती हैं। आप यहां बहनों के लिए राखी गिफ्ट्स ले सकते हैं और बहनें खुद के लिए सूट, साड़ियां, दुपट्टे और एक्सेसरीज खरीद सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको जयपुर के बापू बाजार के बारे में और वहां पहुंचने की जानकारी देंगे।

बापू बाजार में आपको क्या-क्या मिलेगा? (Jaipur Famous Market)

  • यह राजस्थानी कपड़ों और जूतियों की शॉपिंग के लिए भी फेमस है।
  • बापू बाजार अपने चमड़े के उत्पादन और मोजड़ी जूते के लिए खास जाना जाता है।
  • इस मार्केट में कपड़ा, इत्र, साड़ी और बलुआ पत्थर पर बने अनोखे डिजाइन वाली चीजें भी मिलेंगी।
  • इस मार्केट में आपको चमड़े से बनी जूती और चप्पलों की जितनी वेराइटी देखने को मिलेगी, शायद ही कहीं और मिले।
  • आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी बड़ी-बड़ी दुकानें है।
  • इसके साथ ही साड़ी शॉप भी अच्छी-अच्छी मिलेंगी।
  • इयररिंग्स पायल लाख से बनी चूड़ियों के साथ-साथ कलरफुल सिल्क धागे से बनी चूड़ियां भी खरीद सकती हैं।
  • जयपुरी ज्वेलरी खरीदने के शौकीन लोग यहां शॉपिंग के लिए आ सकते हैं।
  • जयपुरी कढ़ाई के अलावा यहां पल्ली का कम और घटा पट्टी की भी काफी वैरायटी देखने को मिलेगी।
  • जयपुरी रजाई हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट आइटम जैसी काफी चीजें लोग यहां से खरीद कर लेकर जाते हैं।
  • इसमें पूरा काम हाथों से किया गया होता है, इसमें किसी भी तरह का मशीन का उपयोग नहीं होता।
  • कठपुतलियां भी इस मार्केट में बिकती हैं।
  • यहां आप तरह-तरह की डिजाइनर चुड़ियां खरीद सकती हैं।

Jaipur Famous Market

जयपुर की सबसे सस्ती मार्केट कौन सी है? (Jaipur Cheapest Market)

जयपुर के बापू बाजार को यहां की सस्ती मार्केट में से भी एक माना जाता है। यहां आपको एक से एक जूती, मोजड़ी, जूते और सैंडल्स की भी शॉपिंग कर सकती हैं। अगर इस बार राखी पर आप अपनी बहन को कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं, तो यहां आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Jewellery Market : जयपुर की शान है यहां मौजूद जौहरी मार्केट, जानें क्या है खासियत

Jaipur Cheapest Market

बापू बाजार कितने बजे खुलता है? (Bapu Bazar Timings)

  • यह मार्केट सुबह 10:30 बजे से लेकर रात को 10:00 बजे तक खुला रहता है।
  • जयपुर के सिंधी कैंप से 4 किलोमीटर की दूरी पर यह स्थित है।
  • यहां आप ऑटो या फिर ई रिक्शा से पहुंच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Jaipur Market : जयपुर का बापू बाजार है काफी फेमस, जानें क्या है खासियत

 

Bapu Bazar Timings

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।