सस्‍ती और अच्‍छी शॉपिंग के लिए आएं इस Cheapest Saree Wholesale Market में, यहां 400 रुपये तक में मिल सकती हैं 5 साड़ियां

साड़ी लवर हैं, तो आपको इस मार्केट में एक बार जरूर आना चाहिए क्‍योंकि यहां आकर शॉपिंग आपके सारे अरमान पूरे हो जाएंगे। यहां से सस्‍ती साड़ियां न तो आपने कभी देखी होंगी न सुनी होंगी। तो चलिए इस मार्केट के बारे में जानते हैं। 
saree market delhi

त्‍योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। रक्षाबंधन के बाद से त्‍योहारों की झड़ी लगने वाली है। एक के बाद एक ऐसे त्‍योहार आने वाले, जिनके लिए आपको अभी से शॉपिंग शुरू कर देनी चाहिए। खासतौर पर अगर आपको अपने लिए या किसी को देने-लेने के लिए साड़ियां खरीदनी है, तो आज हम आपको जिस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, वहां से आपको इतनी सस्‍ती साड़ियां मिल जाएंगी कि आप सोच भी नहीं सकती हैं। इस मार्के में आपको मात्र 40-100 रुपये तक में इतीन अच्‍छी साड़ियां मिलेंगी कि आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। इस मार्केट में आप घुस जाएंगी, तो 5-10 साड़ियां तो यू हीं खरीद लेंगी। तो चलिए आज हम अपने लेख के माध्‍यम से आपको एक बार इस मार्केट की सैर कराते हैं।

कहां है साड़ियों की सबसे सस्‍ती मार्केट?

यह मार्केट आपको दिल्‍ली में ही मिल जाएगी। हम बात कर रहे हैं वर्ड फेमस चांदनी चौक मार्केट, चावड़ी बाजार की। यहां की संकरी गलियों में आपको ऐसी बहुत सारी दुकाने मिल जाएंगी, जहां होलसेल साड़ियों का काम होता है। इस मार्केट में आपको मुंबई और सूरत से भी सस्‍ती साड़ियां मिल जाएंगी। बस आपको इस मार्केट को अच्‍छी तरह से एक्‍सप्‍लोर करना होगा। गजब की बात तो यह हैं कि साड़ियों का स्‍टार्टिंग प्राइज 40 रुपये से र्स्‍टाट होता है 500 रुपये तक में तो आपको इतनी बेहतरीन साड़ियां मिल जाएंगी कि आपको बड़े-बड़े साड़ियों के शोरूम में कभी जाने की जरूरत ही नहीं पड़े।

saree shopping market

सस्‍ती और अच्‍छी साड़ियां खरीदने के टिप्‍स

अगर आप चांदनी चौक में सस्‍ती और अच्‍छी साड़ियों की शॉपिंग करने आ रही हैं, तो आपको एक दिन 5 से 6 निकालकर इस मार्केट में जाना होगा और बड़े शोरूम्‍स की जगह आपको छोटी दुकानों पर फोकस करना होगा। यहां पर बहुत सारी ऐसी दुकानें है, जो दिखने में छोटी हैं, मगर आपको यहां पर शॉपिंग का जो एक्‍सपीरियंस होगा वो आपको पहले कभी नहीं हुआ होगा। यहां आकर आप 500 रुपये में 5 साड़ियां खरीद सकती हैं। अगर आपकी बार्गेनिंग स्किस अच्‍छी हैं, तो और भी कम दाम में आप साड़ियां खरीद सकती हैं।

यहां आपको सस्‍ते में मिलने वाली साड़ियों के फैब्रिक में कई तरह की वेराइटी मिल जाएगी। आपको यह तय करना है कि आप साड़ियां किसा परपस से ले रही हैं। यहां आप किसी त्‍योहार या अवसर पर लेने-देने वाली साड़ियां खरीद सकती हैं। इतना ही नहीं, आपको यहां पर बहुत अच्‍छे फैब्रिक की साड़ियां मिल सकती हैं, जो अपने यूज में भी ले सकती हैं।

यहां आप जब भी साड़ियां खरीदने के लिए जाएं, तो दुकानदार से पहले ही पूछ लें कि किसी पैटर्न की साड़ी में ब्‍लाउज पीस है और किसमें नहीं। क्‍योंकि कुछ साड़ियों में आपको ब्‍लाउज पीस नहीं मिलेगा। वहीं साड़ियों का बंडल ले रही हैं, तो पहले ही यह तय कर लें कि कोई साड़ी कट-फटी निकलेगी तो आप उसे वापिस करेंगी, तो पैसे वापिस मिल जाएंगे।

अपना काम करें शुरू

इस मार्केट की बेस्‍ट बात यह है कि होलसेल होने के कारण आप यहां से एक ही साड़ी के 3 या 6 पीस खरीद सकती हैं। यहां आपको तरह-तरह के साड़ियों के रंग भी मिल जाएंगे । आप यहां से साड़ियां खरीदकर अपना बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं। अगर आपकी दुकान है, तो यहां से माल खरीदकर आप दुगने दाम पर इन साड़ियों को बेच सकती हैं या फिर ऑनलाइन बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं।

sabse sasti market

कब और कैसे आएं मार्केट?

चांदनी चौक आने का सबसे आसान तरीका है कि आप मेट्रो से आ जाएं। यहां आने के लिए आपको येलो लाइन की मेट्रो लीनी होगी। वहीं यहां आने के लिए बेस्‍ट होगा कि आप दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक बीच कभी भी आएं। वैसे यह मार्केट पूरी तरह से दोपहर 12 बजे तक खुल जाती है। यहां अंदर आने के लिए ई-रिक्‍शा और रिक्‍श आपको मिल जाएंगे। पैदल चलना भी यहां कठिन नहीं है। बस भीड़ के साथ कैसे पैदल चलना है यह आपको मैनेज करना होगा।

इसे जरूर पढ़ें-Shopping Guide: मिनी चांदनी चौक के नाम से फेमस है गाजियाबाद का ये बाजार, यहां से करें कपड़े और ज्वेलरी की शॉपिंग

तो साड़ियां की शॉपिंग के लिए अब कहीं और नहीं बल्कि चांदनी चौक आएं और हां, कम से कम 5 घंटे का वक्‍त निकालकर आएं, क्‍योंकि आप एक बार मार्केट को एक्‍सप्‍लोर करना शुरू करेंगी तो फिर खुद को थामने के लिए आपको लगभग 4-5 घंटे का वक्‍त लग जाएगा। लेख दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP