Shopping Guide: मिनी चांदनी चौक के नाम से फेमस है गाजियाबाद का ये बाजार, यहां से करें कपड़े और ज्वेलरी की शॉपिंग

गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि दोपहर में जाकर शॉपिंग करना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है। ऐसे में आप शाम के समय गाजियाबाद के इस मार्केट से जाकर शॉपिंग कर सकते हैं।

 
ghaziabad cheapest market famous for Jewellery

शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हम अक्सर बाजार जाकर अपने लिए लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़ों को खरीदना पसंद करते हैं। वहीं कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जो अपने लिए ज्वेलरी और अन्य सामानों की शॉपिंग करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से शॉपिंग करने से हमें मॉल और ऑनलाइन से ज्यादा सस्ता सामान मिल जाता है। लेकिन आजकल गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग बाहर जानें से बचते हैं। ऐसे में आप शाम के समय गाजियाबाद की इस मार्केट से जाकर शॉपिंग कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

गाजियाबाद से करें कपड़ों की शॉपिंग

Shopping places in ghaziabad

अगर आप दिल्ली और गाजियाबाद के पास रहते हैं, तो ऐसे में आप तुराब नगर मार्केट से जाकर शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको अलग-अलग डिजाइन के कपड़े मिल जाएंगे। साथ ही, यह मार्केट शाम के समय लगती है, इसलिए आप गर्मी से भी बच जाएंगे। यहां पर दुकानों के साथ-साथ पटरी पर भी कपड़े मिलते हैं। जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं। आपको यहां पर ऑफिस, कॉलेज से लेकर रोजाना पहनने के लिए भी हर तरह का कपड़ा मिल जाएगा। जिसे आप कम दाम में खरीद सकती हैं।

ज्वेलरी की करें शॉपिंग

Jewellery Shopping in ghaziabad

अगर आपक ज्वेलरी खरीदना पसंद है, तो इस बाजार से आप अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी खरीद सकती हैं। यहां पर आपको गोल्ड से लेकर आर्टिफिशियल हर तरह की ज्वेलरी मिल जाएगी। जिसे आप अपने आउटफिट के हिसाब से खरीद सकती हैं। आर्टिफिशियल ज्वेलरी आपको दुकानों पर भी मिल जाएगी। साथ ही, आप चाहें तो इसे बाहर से भी खरीद सकती हैं। यह आपको 50 से 200 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए बेस्ट हैं गाजियाबाद के ये बाजार

इस तरह पहुंचे मार्केट

Shopping market in ghaziabad

अगर आप पहली बार तुराब नगर मार्केट जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको गाजियाबाद की बस से घंटाघर आना है। इसके बाद वहां से पैदल-पैदल इस मार्केट के अंदर आना है। करीब 15 मिनट पैदल चलने के बाद यह मार्केट आपको मिल जाएगी। जहां पर बोर्ड भी लगा होगा। तुराब नगर मार्केट सबसे पहले इस मार्केट में आपको चूड़ी की दुकानें पड़ेंगी। इसके बाद ज्वेलरी और कपड़ों की दुकानें दिखाई देंगी। अगर आप इस मार्केट में सोमवार को आएंगी, तो यह आपको बंद मिलेगी। साथ ही, इसका खुलने का समय सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक है, तो आप कभी भी आकर शॉपिंग कर सकती हैं।

इस बार शॉपिंग करने के लिए गाजियाबाद के इस मिनी चांदनी चौक मार्केट में पहुंचे। यहां पर आपको हर डिजाइन के कपड़े और ज्वेलरी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों की शॉपिंग के लिए गाजियाबाद की इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP