Jaipur Market : जयपुर का बापू बाजार है काफी फेमस, जानें क्या है खासियत

जयपुर राजस्थान का शॉपिंग हब माना जाता है।

bapu bazar jaipur market

बापू बाजार जयपुर के बिल्कुल बीच में एमआई रोड पर स्थित एक शॉपिंग डेस्टिनेशन है। यह जयपुर के सबसे पुराने और बेहतरीन बाजारों में से एक है। यह बाजार राजस्थानी चीजों के लिए जाना जाता है जिसमें कपड़ा, हैंडीक्राफ्ट , पीतल का काम और कीमती पत्थर शामिल हैं। यहां आपको जयपुर की खास चीजें देखने को मिल जाएगी, जिसके आपको बाकी मार्केट्स से काफी कम दाम देखने को मिल जाएंगे। अगर आप भी जयपुर घूमने जा रही हैं और वहां की मशहूर चीजें खरीदना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें और जाने क्या है इस मार्केट की खासियत, समय और कैसे पहुंचे यहां।

क्या है खासियत (Bapu Bazar Famous For)

jaipuri shoes

मोजरी जुत्तियों के लिए है मशहूर : यहां आपको तरह-तरह कि वैरायटी की जयपुरी तथा लेदर की देखने को मिल जाएंगी। इसके अलावा आपको यहां कई डिजाइन के भी फुटवियर देखने को मिल जाएंगे।

ज्वेलरी भी मिलेगी यहां : जयपुर के बापू बाजार की स्ट्रीट शॉप्स आर्टिफिशियल ज्वैलरी से लदी हुई हैं, जिसमें एथनिक नेक पीस, ईयररिंग्स, पायल, लाख से बनी चूड़ियां के साथ-साथ कलरफुल सिल्क धागों से बनी चूड़ियां शामिल हैं। साथ ही आपको यहां काफी तरह की जयपुरी ज्वेलरी भी देखने को मिल जाएगी।

कपड़ों के लिए : अगर आप जयपुर आई हैं तो यहां की मशहूर डाई साड़ी खरीदना अनिवार्य हो जाता है। लहरिया से सांगानेरी प्रिंट से लेकर बाटिक प्रिंट तक के पैटर्न अलग-अलग आपको देखने को मिल जाएंगे । दुपट्टों और साड़ियों पर जयपुरी कढ़ाई के अलावा यहां पल्ले का काम और गोटा-पट्टी की भी काफी वैरायटी आपको देखने को मिल जाएगी।

jaipuri dupattaइसे भी पढ़ें :शादी में सस्ती शॉपिंग करने के लिए कानपुर की शिवाला बाजार को करें एक्सप्लोर

ये भी मिलता है यहां : आपको यहां पर जयपुरी रजाई, हैंडीक्राफ्ट, गिफ्ट आइटम्स जैसी काफी चीजें देखने को मिलेंगी। जिसकी खासियत उनपर हुआ काम है, जो कि हाथों से किया गया है और इसमें किसी भी तरह की मशीन का काम नहीं होता है। साथ ही आपको यहां कठपुतली के भी काफी ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

jaipuri items

थक जाए तो ये करें : अगर आप मार्केट में घूम कर थक गई हैं तो आप यहां का मशहूर दाल, बाटी और चूरमा का सकती हैं। इसके लिए आपको यहां पर काफी रेस्टोरेंट्स मिल जाएंगे।

मार्केट का समय (Bapu Bazar Timings)

how to reach bapu bazarजयपुर का सबसे पुराना बापू बाजार सप्ताह के सभी दिनों में सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच खुला रहता है। इसमें जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। इसके अलावा आपको यहां चाट और कुल्फी फलूदा भी खाने के लिए मिल जाएगा।इसे भी पढ़ें :Delhi Local Market: शॉपिंग के लिए मधु विहार मार्केट है एकदम बढ़िया, जमकर करें खरीदारी

कैसे पहुंचे यहां (How To Reach Bapu Bazar)

timings of bapu bazar

बापू बाजार जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर है। साथ ही ये मार्केट शहर के बीच में चौरा रास्ता पर स्तिथ है। यहां पहुंचने के लिए आप ऑटो रिक्शा या कैब किराए पर ले सकती हैं।

जयपुर की मशहूर चीजें खरीदने के लिए आप भी इस मार्केट को कर सकती हैं बेहद आसानी से एक्स्प्लोर और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे कई और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए आप हरजिंदगी को फॉलो कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP