उत्तर प्रदेश का महानगर कानपुर कई चीजों के लिए फेमस है। यहां पर अच्छे और लाजवाब खान- पान से लेकर हाई स्टैंडर्ड हॉस्पिटल, एजुकेशन और अच्छे मॉल्स भी आसानी से मिल जाएगी। इन सब के आलावा कानपुर में आपको लेटेस्ट फैशन और मेकअप से जुड़ा भी हर सामान मिल जाएगा। कानपुर में एक ऐसी ही मार्केट है, जिसे शिवाला बाजार के नाम से जाना जाता है। आपको यहां ब्रांडेड मेकअप से लेकर एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़े भी उचित दामों में मिल जाएगें।
शादी का सीजन बस आने वाला है। ऐसे में आपको शादी से जुड़ा हर सामान कानपुर की शिवाला बाजार से सस्ते दामों में मिल जाएगा। चलिए आज हम आपको बताएंगे कानपुर की इस मार्केट के बारे में जहां आप आसानी से शादी की शॉपिंग कर सकती है।
कहां है ये मार्केट
कानपुर की यह मार्केट आपको बड़ा चौराहा पर मिल जाएगी। यह बाजार कानपुर सेंट्रल से 4 km की दूरी पर है। आप यहां बस या फिर टैम्पो से आ सकती हैं। यहां आने के लिए आपको सेंट्रल से सबसे पहले घंटाघर होते हुए बड़ा चौराहा आना होगा, फिर आपको बगल में शिवाला बाजार मिल जाएगी।
क्यों कहा जाता है शिवाला बाजार
कानपुर में यह बाजार बहुत फेमस है। इसे शिवाला इस लिए कहा गया है क्योंकि यहां बहुत पुराना 'कैलाश मंदिर' है और उस मंदिर के एक द्वार का नाम 'शिवाला' है। मंदिर के इस द्वार पर ही बाजार लगता है, इसलिए ही इसे शिवाला बाजार कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें : चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग
कब खुलती है ये मार्केट
रोज यह मार्केट सुबह 11 बजे रात 11 बजे तक खुली रहती है। साथ ही यह मार्केट अब हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है, लेकिन रविवार के दिन कुछ दुकानें बंद रहती है। ऐसे में अगर आप शादी के लिए शॉपिंग करने यहां आ रही हैं तो कोशिश करें कि रविवार के दिन इस बाजार में शॉपिंग करने ना आएं। इस मार्केट में शॉपिंग करने का सही टाइम दोपहर 2 से 4 बजे तक रहता है। इस समय आपको बाजार में कम भीड़ मिलेगी। जिसके कारण आप शॉपिंग करते टाइम बार्गेनिंग भी कर सकती हैं। हालांकि यहां पर 4 बजे के बाद भी शॉपिंग कर सकती हैं, लेकिन कानपुर से सबसे फेमस मॉल जेड स्क्वायर मॉल के पास होने के कारण यहां आपको बहुत भीड़ मिलेगी, इसलिए आपको 4 बजे के बाद यहां शॉपिंग करने में असुविधा या दिक्कत हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :शादी की शोपिंग से पहले जान लें चांदनी चौक कि किस मार्केट में क्या मिलता है
क्यों है ये शॉपिंग के लिए खास
इस मार्केट में आपको शादी की शॉपिंग से जुड़ी लगभग सभी चीजें मिल जाएंगी। इस मार्केट में आपको ब्राइडल लहंगा से लेकर लडको के लिए शेरवानी भी कम दामों में मिल जाएगी। आप यहां लहंगा खरीद भी सकती है और किराये पर भी मिल जाएगें। इसके साथ ही आपको यहां महिलाओं के फैशन से जुड़ी हर चीज मिल जाएगी। यहां पर आपको सस्ती और आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी मिल जाएगी। यहां आपको चूड़ियों की भी देखने को मिल जाएगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:thedesibride, jagran
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों